Zomato, Swiggy या Uber Eats में Food Delivery Boy कैसे बनें?

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग होटल में खाना खाने जाया करते थे लेकिन अब लोग अपने घर पर खाना ऑर्डर करते हैं और आराम से खाते हैं. अपनी फ़ैमिली के साथ एंजॉय करते हैं. भारत में फूड डिलिवरी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को हुआ है जो फूड डिलिवरी बॉय का काम करते हैं. कोई भी व्यक्ति फूड डिलिवरी बॉय बनकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकता है. इसके लिए बस आपके पास अपनी खुद की बाइक होना चाहिए.

भारत में कुछ प्रमुख फूड डिलिवरी कंपनी हैं जिनमें आप फूड डिलिवरी बॉय का काम कर सकते हैं.

फूड डिलिवरी बॉय का काम क्या है?

फूड डिलिवरी बॉय का काम है आपके द्वारा दिये गए फूड ऑर्डर को आप तक पहुचाना. दरअसल आप किसी ऐप जैसे zomato या swiggy के माध्यम से फूड ऑर्डर करते हैं. अब ऑर्डर करने के दौरान आप होटल भी अपनी पसंद का चुनते हैं. आपके ऑर्डर देने के बाद होटल उस ऑर्डर को तैयार करता है और फूड डिलिवरी बॉय को देता है. ये डिलिवरी बॉय इस ऑर्डर को आप तक पहुचाते हैं. इस काम के बदले में डिलिवरी बॉय को फूड डिलिवरी ऐप की कंपनी पैसा देती है.

Zomato, Swiggy या Uber Eats में जॉब कैसे करें?

अगर आप इनमें से किसी भी फूड डिलिवरी कंपनी में काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. यहाँ काम करके आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए इस बात का ध्यान रखें की आप जितनी ज्यादा डिलिवरी देंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. इसमें काम करना आसान है. आपको ऑर्डर वाली जगह पर जाना होता है जहां आप अपने स्मार्टफोन में दिये गए मैप की मदद से जा सकते हैं और खाना ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन आप इस बात पर भी ध्यान दें की आप जहां फूड डिलिवरी बॉय का काम करना चाहते हैं वहाँ हर क्षेत्र से आप वाकिफ हो. तभी आप जल्दी काम कर पाएंगे. अगर आप वहाँ की सड़कों से वाकिफ नहीं है तो आपको काफी ज्यादा भटकना पड़ सकता है.

फूड डिलिवरी बॉय बनने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट

फूड डिलिवरी बॉय बनना आसान है लेकिन इतना ज्यादा आसान भी नहीं. इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ आपको बताने होते हैं और कुछ जरूरी शर्तें भी कंपनी की मानना होती है.

– फूड डिलिवरी बॉय का काम करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास खुद की बाइक, स्कूटी, स्कूटर होना जरूरी है. क्योंकि आप इस वहाँ की मदद से ही डिलिवरी करेंगे.

– जितना जरूरी आपके पास दुपहिया वाहन का होना है उतना ही जरूरी है की आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स हो और उस बाइक के पूरे डॉकयुमेंट जैसे आरसी, इंश्योरेंस, पीयूसी कार्ड आदि हो.

– आपके पास एक smartphone होना चाहिए जिसमे Android 4.2.2 या उससे ज्यादा हो. वैसे आप बस ये समझ लीजिये की आपका स्मार्टफोन ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.

– आपका खुद का एक Bank account होना चाहिए जिसमें आपके द्वारा किए गए काम का पैसा भेजा जा सके. मतलब आपकी सैलरी उस अकाउंट में आ सके.

– इन सभी के अलावा आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.

– डिलिवरी बॉय बनने के लिए आपका कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है.

फूड डिलिवरी बॉय कितना कमाते हैं?

Swiggy, Zomato, Uber eats से डिलिवरी बॉय के रूप में जुड़कर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप ये मान सकते हैं की आप महीने भर में 20 से 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पूरे दिन ज्यादा से ज्यादा डिलिवरी करना होगी. वैसे Delivery boy की Salary फिक्स नहीं है. आप जितनी डिलिवरी करेंगे आपको उतने रुपये मिलते जाएंगे. इसके अलावा आपको पेट्रोल का खर्च कुछ कंपनी की ओर से दिया जाता है. आप चाहे तो इस काम को Part time या फिर Full time कर सकते हैं. अगर आप इसमें ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस काम को दिन में 12 बजे के बाद से शुरू करें और रात में देर तक करें तब आपको ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं.

Swiggy, Zomato, Uber Eats में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?

आजकल बड़े-बड़े शहरों में फूड डिलिवरी खूब चल रही है. हो सकता है छोटे शहरों में अभी इस काम को शुरू नहीं किया गया है लेकिन अगर आपके शहर में फूड डिलिवरी चल रही है जिसे Swiggy, Zomato, Uber eats जैसी कंपनियाँ चला रही हैं तो आप यहाँ आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Food delivery boy की जॉब के लिए आपको offline Apply करना होता है. आप इस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

सबसे पहले तो आपको ये पता करना होगा की आपके शहर में इनके ऑफिस कहाँ है. आप इस बात की जानकारी इनकी वेबसाइट से ले सकते हैं. अगर वहाँ से भी इसकी जानकारी नहीं मिल रही है तो इनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप आसानी सी इनके ऑफिस का पता लगा सकते हैं. ऑफिस का पता लगाने के बाद आपको वहाँ अपने Document लेकर जाना है. अगर आपके सारे डॉकयुमेंट सही हुए तो आपको थोड़े दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें आपको फूड डिलिवरी ऐप को कैसे उपयोग करना है और अपने ग्राहकों से कैसे बात करनी है ये सिखाया जाएगा. इसके बाद आपको फील्ड जॉब दे दी जाएगी.

फूड डिलिवरी बॉय की जॉब पाना कोई बड़ा टास्क नहीं है. कई बार आपके Social media account पर भी इसकी जानकारी आती रहती है. आप वहाँ से भी इनसे संपर्क कर सकते हैं. अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार इससे जुड़ा हुआ है तो आप उसकी मदद से भी इनसे संपर्क कर सकते हैं और फूड डिलिवरी बॉय की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Food delivery boy उन सभी लोगों के लिए कमाने का एक अच्छा जरिया है जिनके पास खुद की बाइक है और जिन्हें अच्छी जॉब नहीं मिल रही है या फिर वो बड़े शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में ये इस काम की मदद से खुद का खर्च निकाल सकते हैं. आप चाहे तब तक इस काम को करें. इसमें समय की भी कोई पाबंदी नहीं है. जिस दिन आपके पास कम समय है कम काम करें जिस दिन ज्यादा है उस दिन ज्यादा देर तक काम करें. आज कई लोग इसी काम के माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इसमें काम करने के एक फायदा ये है की आपको इसमें खुद को घूमने को मिल जाता है और आपका मूड भी फ्रेश हो जाता है. कई लोग दिन भर पढ़ाई कर कर के बोर हो जाते हैं तो वो इस काम को करके पैसे भी कमा सकते हैं और थोड़ा घूम-फिर भी सकते हैं.

Food Delivery Apps से कैसे पैसे कमाएं ?

Food Technology में बनाऐ Career यहां मिलेंगे नौकरी

OLA से कार कैसे अटैच करें,ओला से गाड़ी अटैच के लिए जरूरी दस्तावेज़

Online Work 10 से 20 हजार रुपये महीना कैसे कमाएं

इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे

Amazon Flex क्या है, कैसे डिलिवरी पार्टनर बनें,कितनी कमाई होगी?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *