पहले 15 सेकंड के VIDEO बनाने के लिए भारत में टिकटॉक काफी पॉपुलर था लेकिन इसके बैन होने के बाद देश में कई और ऐप्स ने अपनी जगह बनाई जैसे Instagram का रील, Snack Video आदि. अब इन सभी को टक्कर देने के लिए Youtube ने एक नया फीचर लॉंच किया है जिसका नाम Youtube Shorts है. इसमें आप आसानी से (Create 15-Second Shorts Videos) 15 सेकंड के विडियो को बनाकर वायरल कर सकते हैं. इसमें कई सारे Music, Video Effect और Filters आपको मिलेंगे.
Contents
What is YouTube Shorts क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स?
सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए की यूट्यूब शॉर्ट्स है क्या? अगर आप ये नहीं जानेंगे तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. Youtube Shorts कोई Apps नहीं है और न ही Youtube ने इसके लिए कोई अलग से एप लॉंच किया है. ये Youtube का ही एक फीचर है जो फिलहाल भारत में Beta Version पर चल रहा है. हालांकि कई सारे यूजर्स इसे नहीं चला पा रहे हैं. लेकिन भारत में अब यूट्यूब ने इसे पूरी तरह लॉंच कर दिया है. अब आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी Apps को Download करने की जरूरत नहीं है. आप अपने पुराने यूट्यूब एप में ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
How to use YouTube Shorts यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे इस्तेमाल करें?
यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Youtube चाहिए. अगर आपके पास पहले से यूट्यूब है तो उसे आपको अपडेट करना पड़ेगा और अगर नहीं है तो आपको Youtube को Download और Install करना होगा.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Youtube App के होमपेज पर ही + का आइकॉन दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना है और अपना विडियो रिकॉर्ड करके उसे EDIT करना है और फिर पोस्ट कर देना है.
यूट्यूब शॉर्ट्स पर दो तरह के Video Upload किया जा सकते हैं. पहला तो आप अपने कैमरा का इस्तेमाल करते हुए इस पर 15 सेकंड का विडियो बना सकते हैं. यदि आप Camera Tool Access नहीं कर पा रहे हैं तो आप स्लाइड की मदद से 60 सेकंड के Vertical Video बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं. इनके टाइटल और डिसक्रिप्शन में आपको #Shorts लिखना होगा जिससे Youtube उन्हें पहचान पाएगा.
आपके बनाए गए Shorts Video आपको शॉर्ट्स शेल्फ में दिखेंगे. इसके अलावा Youtube पर भी कई जगह Recommendation में दिखेंगे. इसके अलावा यूट्यूब आपके 60 सेकंड तक के वर्टिकल विडियो को भी हाईलाइट करेगा. जिससे आपके विडियो की रिचिंग अच्छी तरह हो सके.
Youtube Midroll Advertising Policy क्या है?
YouTube Premium क्या है (YouTube Paid Membership Hindi) कैसे इस्तेमाल करे?
Youtube ने जोड़ा UPI का फीचर, क्या होगा फायदा?
Youtube में करियर कैसे बनाएँ युवा Career के रूप में क्यों चुन रहे हैं?
YouTube Play Buttons क्या है कब मिलता है कैसे अप्लाई करें?
फिलहाल कई लोग Youtube के शॉर्ट्स फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल यूट्यूब ने फिलहाल इसे Beta Version के लिए उतारा था. जिसके कारण ये कई लोगों के एप में दिखाई नहीं दे रहा है. अगर आपके मोबाइल में ये दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अपने एप को अपडेट करें. अगर फिर भी नहीं दिखाई देता है तो थोड़ा सब्र रखें. यूट्यूब जल्द ही सभी भारतीय यूजर्स के लिए इसका इस्तेमाल शुरू कर देगा. भारत में यूट्यूब शॉर्ट्स सीधे तौर पर Instagram के रील्स को टक्कर देगा. देखना दिलचस्प होगा की लोग रील्स को ज्यादा पसंद करते हैं या शॉर्ट्स को.