Hello friends आप सभी यह तो जानते है की कुछ दिन पहले ही you tube ने 12 साल बाद अपना lock change किया है और उसके साथ-साथ मे कई तरह के फीचर भी लेकर आया है वैसे You tube हमारे लिए कोई न कोई नया फीचर तो जारी करता ही रहता है उसी तरह you tube ने एक और फीचर जारी कर दिया है जोकि HDR Quality के videos है इसका मतलब है की पहले से भी ज्यादा अच्छी Quality मे वीडियो देखना जी हाँ अब तक तो हम सब ने केवल HD videos ही देखे है लेकिन अब आप you tube HDR Quality के videos भी देख सकते है हालांकि इस नए फीचर के बारे मे ज्यादा user को कोई जानकारी नहीं है इस लिए आज हम आप लोगो को you tube के इस फीचर के बारे मे बताने वाले है इसके अलावा यह भी बताएगे की यह HDR क्या होता है और यह किस smart phone मे सपोर्ट करेगा।
HDR Quality क्या है
HDR का पूरा नाम High dynamic range है जिसका मतलब होता है की किसी भी pictures के कलर को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बनाना है और आज कल यह कई smart phone मे भी दिया जाने लगा है यदि इस मोड के द्वारा कोई भी photo ली जाए तो वह रोशनी को ज्यादा से ज्यादा Closely से Capture करता है अगर आप अधिक Closely होकर इसे समझना चाहते है तो अपने smart phone HDR मोड के साथ और बिना HDR के pictures को लेकर देखिये आप को दोनों का Difference पता चल जाएगा।
HDR है you tube का नया फीचर
इस फीचर के जरिए अब किसी भी videos को पहले से भी ज्यादा Better quality मे देख सकते है अब photos हो या videos दोनों मे ही HDR Better quality देता है वही you tube के software Engineer Steve Robertson और Product Manager संजीव वर्मा का कहना यह है की Samsung Galaxy Note 8 मे HDR quality videos देखे जा सकेगे और इससे पहले LG V30, Sony Xperia XZ1 और Sony XZ Premium में HDR quality videos का सपोर्ट दिया गया है।