Facebook user के लिए एक ऐसा platform बन गया है जिसे अगर user दिन मे कम से कम 2-3 बार open न कर ले जब तक user को चैन ही नहीं मिलता है Facebook आज कल हर किसी के लिए अपनी लाइफ का एक जरूरत हिस्सा बन गया है क्योकि Facebook के द्वारा हम दुनिया मे किसी से भी बात कर सकते है किसी को भी अपना friend बना सकते है और यदि कोई friend बन कर हमे परेशान करने लगते है तो हम उन्हे Facebook पर ब्लॉक भी कर सकते है जोकि बहुत ही आसान होता है लेकिन आज हम आप लोगो को उन 2 शख्स के बारे मे बताने करने वाले है जिन्हे आप चाहकर भी block नहीं कर सकते है जी हाँ पूरी दुनियाभर मे केवल यह 2 शख्स ही है जिन्हे आप कभी block नहीं कर सकते है तो आइये जानते है कौन है वह 2 शख्स ।
यह शख्स है Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन जी हाँ इन दोनों को ही आप Facebook पर कभी block नहीं कर सकते है मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चैन को अगर अपने block करने की कोशिश भी की तो वह block नहीं होगे फिर भी आप ने ऐसा करने के लिए कोशिश की तो आपके पास मे एक massage आएग जिसमे लिखा होगा की आप इन्हे block नहीं कर सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है की मार्क जकरबर्ग और प्रिसिला चैन के कई Followers है और मार्क Facebook पर ज्यादातर active ही रहते है और अपनी Timeline पर कुछ न कुछ लिख कर post करते रहते है लेकिन कई user ऐसे भी होते है जिन्हे उनका लिखा हुआ पसंद ही नहीं आता है जिसके कारण वो उन्हे block करने की कोशिश करते है लेकिन वह block नहीं कर पाते है रिपोर्ट के अनुसार तो यह भी कहा जा रहा है की जब user मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन को कोई भी user block करने की कोशिश करता है तो उस user के Facebook से block का option ही Disable हो जाता है ।
हालांकि मार्क जकरबर्ग एक ऐसे शख्स है जिन्होने हमे Facebook का एक ऐसा platform दिया है जिससे हम दुनिया मे कई भी क्यो न बैठे हो हम इस की जरिए किसी से भी कोई भी बाते share और post कर सकते है इस लिए जब मार्क जकरबर्ग ने Facebook का हमे इतना अच्छा platform दिया है तो वह खुद को block न करवाने का काम तो बड़ी आसानी से करावा ही सकते है न ।