Xiaomi MI ने अपने खास प्रॉडक्ट की रेंज में अपने New smart tv को लॉंच कर दिया है. MI के इस नए स्मार्ट टीवी का नाम MI TV E43K है. इस टीवी के लॉंच होते ही कीमत के मामले में पूरी दुनिया में तहलका मच गया है क्योंकि 43 Inch Full-HD Screen का इतना बड़ा टीवी आज तक इतनी कीमत में लॉंच नहीं हुआ है.
MI TV E43K काफी खास टीवी है क्योंकि इसमें कई सारे Features हैं जो इतनी कम कीमत पर मिलना लगभग नामुमकिन है. अगर आपको इन सारे फीचर्स के साथ टीवी मिल भी जाए तो ब्रांडिंग का फर्क पड़ जाएगा.
Contents
MI TV E43K Display
MI ने अपना नया टीवी काफी कम बजट और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है. MI ने इसे बैजल लेस और Full HD Resolution के साथ पेश किया है. इसके Display की बात करें तो इसका Display 1920×1080 Pixel Display को सपोर्ट करता है. इसका स्क्रीन का Refresh Rate 60 Hz और व्यूविंग एंगल 178 डिग्री है.
टीवी का डिस्प्ले कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है की आपको लगता ही नहीं की आप कोई टीवी देख रहे हैं बल्कि ऐसा लगता है मानो ये सब दुनिया का ही हिस्सा हो. अगर आपकी टीवी में High Quality के Videos आते हैं तब तो आपके लिए इस टीवी को देखने का अनुभव काफी शानदार होने वाला है.
Xiaomi Mi TV E43K Specification
MI TV E43K में कंपनी ने 1GB Ram और 8 GB Internal Storage दिया है. ये स्टोरेज एप और टीवी के Internal software के लिए इस्तेमाल होती है. इस टीवी को Wifi connectivity और Infrared signal के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
इस टीवी को आप चाहे तो MI के किसी भी मोबाइल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. हर Mi Mobile में Mi Remote आता है. इस टीवी का एक जो कमजोर पॉइंट है वो ये है की इसमें Bluetooth का सपोर्ट नहीं है. यानि अगर आप Bluetooth के माध्यम से इसमें स्पीकर जोड़ना चाहते हैं तो वो नहीं कर पाएंगे.
MI TV E43K Speaker
MI TV में Audio के लिए 8 Watt के Speaker दिये हुए हैं जो DTS 2.0 को सपोर्ट करते हैं. इस टीवी को Patchwall interface के साथ लॉंच किया गया है. कंपनी ने आपकी सुविधा के लिए इसमें कई सारे Apps पहले से Installed कर रखे हैं.
इसके अलावा इसमें Connectivity के लिए दो HDMI Port दिये हैं इनमें से एक पोर्ट HDMI Audio Return Channel (High Definition Multimedia Interface Audio) को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें AV Port के साथ दो USB Port और एक Ethernet port दिये हुए हैं.
Xiaomi Mi TV E43K Price in india
Xiaomi ने इस TV को वर्तमान में चीन के लोकल मार्केट में उतारा है. वहां इसकी कीमत 1099 CNY (Chinese Yuan) रखी है जो भारत में लगभग 11700 रुपये होती है. भारत में इसे अभी लॉंच नहीं किया गया है. न ही इसे किसी अन्य देश में लॉंच किया गया है.
- Xiaomi Mi 10 5G Smartphones ,जानिए Mi10 की Price और Feature
- क्या Redmi Xiaomi चुरा रही है आपका Personal डाटा ? Data Theft से कैसे बचें
- Top 5 Waterproof Bluetooth speaker जिनकी कीमत है सिर्फ 500
- MI Credit App : चंद मिनटों में 1 लाख का Loan दिलाता है ये App
अगर भारत में इसे लॉंच किया जाता है तो इसकी कीमत 13 हजार से 15 हजार तक हो सकती है. अगर इस रेंज में भी इसे भारत में लॉंच किया गया तो 43 Inch Smart Tv Segment में ये सबसे सस्ता टीवी होगा.