Xiaomi भारत मे अब तक की एक ऐसी कंपनी बन गई है जिसने कई लोकप्रिय कंपनियो को पीछे छोड़ कर आज No. 1 Company का स्थान बनाया है एक बार फिर नए Feature से साथ एक ओर Smartphone Indian Market मै लाने जा रहा है Xiaomi Redmi Note 7 का स्मार्ट फोन 28 फरवरी को लॉन्च कर रही है जिसे पिछले महीने चीन मे लॉन्च किया गया है जहां Xiaomi ने अपने सब Brand को भी घोषित कर दिया था इसके Launching Event मे ही इसकी Booking का सिलसिला शुरू हो चुका है
India मे Launching Redmi note 7
China मे Redmi Note 7 फोन की लोंचिंग के बाद मे लोगो ने इस प्रकार से पसंद किया की महज 3 हफ़्तों मे ही यह Smartphone की Sales का आंकड़ा करीब 10 लाख Units के पार चला गया और अब इसकी Launching 28 फरवरी को भारत मे भी होने जा रही है
Redmi Note 7 की Price
वैसे तो Redmi के सारे smartphone बेहद ही रेजनेबल प्राइस मे उपलब्ध है लेकिन Redmi Note 7 की प्राइस Xiaomi ने अभी यूसर के लिए एक सरप्राइस के तोर पर रखी गई है हालांकि चीन मे Smartphone के 3GB Ram 32GB Storage variant की Price 999 Yuan लगभग 10,300 रुपए है एंव स्मार्टफोन का 4 GB Ram और 64 GB Storage variant 1,199 Yuan लगभग 12,400 रुपए है स्मार्टफोन का 6 GB Ram 64 GB Storage variant 1,399 Yuan लगभग 14,500 रुपए में Available है
Redmi note 7 की खास बात – Xiaomi Redmi Note 7 – Full phone specifications
Xiaomi Redmi Note 7 का स्मार्ट फोन मे 6.3 Inch का Full HD Plus Display दिया है जिसमे कॉर्निंग ग्लास 5 Protection से लैस एंव फोन में Snapdragon 660 octa processor जैसे नोट 7 में 48 Megapixel और 5 Megapixel का Dual Rear Camera Setup भी दिया गया है इसके अलावा फ्रंट मे कंपनी ने 13 Megapixel का Camera एंव 4000 MAH की Battery एंव एसएटीएच क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है redmi note 7 के स्मार्ट फोन ब्लैक और ब्लू कलर मै आपको मिल सकता है.
Xiaomi ने Launch किया PUBG जैसा Survival Game जाने क्या है और कैसे खेले
Latest Smartphone Price Cut-नए साल मै सस्ते हुए ये स्मार्टफोन
2019 के Best Smartphone जो बनेंगे लोगो की पहली पसंद
Chinese Smartphone Company का भारत में क्यों है दबदबा?
Chinese Phone Saste Kiyu Hote Hai
बिना पैसे दिए खोल सकते हैं Mi Store