स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi पिछले कुछ सालों में बाजार में धूम मचाये हुए हैं. रेडमी ने अपने आने नये Smartphone Redmi Note 5 के साथ बाजार में धूम मचाने की तैयारी कर ली है. रेडमी के पिछले साल लांच हुए रेडमी नोट 4 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इस बार भी कंपनी Redmi Note 5 के साथ रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है.
Xiaomi Redmi का यह नया फ़ोन बहुत जल्दी ही बाजार में देखने को मिल सकता है. खबरों की माने तो यह समार्टफोन जनवरी महीने के अंत तक चीन में लांच हो सकता है।यह फ़ोन भारत मे भी जनवरी मेही लांच हो सकता है. हर बार की तरह ही कंपनी ने यह फ़ोन ऑनलाइन सेल पर बेचने का फसला लिया है.
एक खबर के अनुसार माने तो यह फ़ोन Redmi Note 5 से काफी अलग होगा. इसमे हमे काफी Advanced Features देखने को मिलगे. इस फ़ोन में 5.9 inches का फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
Xiaomi ने इस फ़ोन में आपको Snapdragon 630 processor देखने को मिलेगा जो कि बहुत एडवांस Processor है. जिससे फ़ोन की परफॉर्मेंस शानदार हो जायेगी. यह फ़ोन 6 GB रैम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. वही खबरों की माने तो यह फ़ोन 2 variants के साथ बाजार में आ सकता है. जिसमे एक variants में 32 GB रोम व दूसरे variants में 64 GB रोम के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इस फ़ोन में Hybrid sim का स्लॉट नही होगा.
इस फोन में कैमरे की बात करे यो यह फ़ोन 16+8 Megapixel के Dual rear camera व 16 Megapixel फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है.जिससे बहुत HD फ़ोटो ली जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 5000 Mah बैटरी के साथ बाजार में उतारा जायेगा. इस फ़ोन की कीमत 14000 रुपये तक हो सकती है.
Xiaomi की Mi Credit Scheme: Mi स्मार्टफोन वालो को मिलेगा Instant Loan