Work From Home के लिए जरूर खरीदें ये गैजेट

Must buy these gadgets for work from home भारत और अन्य देशों में कई कंपनियों ने अपने Staff/Employees को घर से काम करने के आदेश दिये हैं. अब घर से काम करना है तो आपको काफी सारी चीजों की जरूरत भी पड़ेगी. हालांकि कुछ चीजें आपको कंपनी की ओर से मिल जाती है लेकिन फिर भी कुछ जरूरी गैजेट होते हैं जो Work From Home घर से काम करने के लिए जरूरी होते हैं. ऐसे ही कुछ जरूरी Gadget के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो वर्क फ्रोम होम के लिए बहुत जरूरी है.

Foldable Laptop Table

आज के जमाने में अधिकतर लोग कंपनियों में Laptop पर ही काम करते हैं और Work From Home के लिए उन्हें लैपटाप दिया गया है ताकि वे घर पर बैठकर आराम से काम कर सके. जब आपको लैपटाप और Computer पर काम करना होता है तो आपको सही तरीके से बैठने की जरूरत होती है. आमतौर पर लैपटाप पर लोग कहीं भी बैठकर या लेटकर भी काम कर लेते है लेकिन ये हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आप लैपटाप के लिए एक Foldable Table ले सकते हैं जिस पर आप बैठकर और लेटकर दोनों तरीके से काम कर सकते हैं. ये टेबल आपको Online Flipkart या Amazon पर मिल जाती है.

Wireless Mouse

आप Laptop पर काम कर रहे हैं तो आपको Mouse की जरूरत हमेशा पड़ती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम कई बार वायर वाला माऊस खरीद लेते हैं. अगर आप Mouse को Laptop के लिए उपयोग करना चाह रहे हैं तो Wireless Mouse ही खरीदें. इससे आपको लैपटाप के साथ माऊस के वायर को संभालने का झंझट नहीं रहेगा और आप आसानी से माऊस को कहीं पर भी रखकर काम कर पाएंगे. वायरलेस माऊस आसानी से 300 से 500 रुपये के बजट में मिल जाता है. आप इसे Offline या Online दोनों तरीके से खरीद सकते हैं.

Anti Glare Glasses

आप भले ही घर पर काम करें या फिर ऑफिस में Computer Laptop पर काम करते वक़्त आपकी आँखों पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इससे बचने के लिए आप Anti Glare Glasses जरूर बनवाए. ये स्क्रीन से निकलने वाली यूवी रेडिएशन को आपकी आँखों तक पहुँचने से रोकता है. एंटी ग्लेयर चश्मा आपकी आँखों को सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है.

Earphone

घर से काम कर रहे हैं तो बार-बार कॉल और Video Call Attend करना पड़ता है ऐसे में आपके पास एक अच्छे Headphones या Earphone होना चाहिए जो नोइस कैंसल फीचर के साथ आते हो. इनकी मदद से आप अच्छे से Video calling और कॉलिंग पर बात कर पाएंगे.

Wireless USB Adapters/Dongle

आमतौर पर हर लैपटाप में Wifi Connector inbuilt होता है लेकिन कभी-कभी ये खराब हो जाता है तो आप एक Wi-fi connector खरीद सकते हैं जिससे आप सीधे अपने मोबाइल के Internet को अपने Laptop से कनैक्ट कर पाये. ये काम करने में आपकी काफी मदद करेगा.

PC Camera Webcam

घर पर काम करने के दौरान Video Calling के जरिये Meeting होती है ऐसे में कई बार हमारे Laptop का कैमरा इतना अच्छा नहीं होता और विडियो कॉलिंग पर हम ठीक से दिख नहीं पाते. इस समस्या के समाधान के लिए आप एक Webcam खरीद सकते हैं जो आपकी विडियो मीटिंग को शानदार बना सकता है.

ये है प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए बेस्ट गैजेटस – Best Gadgets to Increase Productivity

Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्‍ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?

Smartphone को Wireless Microphone कैसे बनाएँ?

USB Dongle Adapter और OTG Pendrive क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *