Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?

किसी भी Computer को चलाने के लिए उसमें Operating System का होना बहुत जरूरी है. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो सबसे ज्यादा कम्प्युटर में चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Windows है. दुनियाभर के लोग Windows के कई Version जैस Windows 7, 8 और 10 उपयोग करते हैं. Windows 10 Windows का सबसे Latest Operating System है जो आजकल सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है. इसके लॉंच होने के बाद से ही ये लोगों में कौतूहल का विषय रहा है. कई लोग आज भी Old Windows Version चला रहे हैं और वो Windows 10 लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें Windows 10 की सही जानकारी नहीं है.

विंडोज 10 क्या है? What is Windows 10?

Windows 10 Microsoft का एक Latest Operating System है जिसे आम यूजर्स के लिए 29 जुलाई 2015 में पेश किया गया था. ये Windows 8 के बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है. Windows 7 के Update को बंद करने की घोषणा के बाद से ही लोग विंडोज 10 की तरफ जाने लगे हैं. विंडोज 10 एक Safe और Single Platform वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. यानि ये एक Operating System कई डिवाइस के साथ चल सकता है. इसे आप Computer-Laptopसे लेकर Mobile Phone-Tablet, Gaming Device, Internetऑफ थिंग्स तक में इस्तेमाल कर सकते हैं.

विंडोज 10 के विभिन्न प्रकार Different Types of Windows 10

विंडोज 10 सिर्फ एक Operating System नहीं है बल्कि इसके अलग-अलग प्रकार भी हैं. ये प्रकार आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं.

विंडोज 10 होम Windows 10 Home

विंडोज 10 को सामान्य यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके सारे फीचर्स का इस्तेमाल हर उपभोक्ता उपयोग कर सकता है. इसे कम्प्युटर, लैपटॉप, टैबलेट में उपयोग किया जा सकता है. इसमें Windows 7 की तरह डेस्कटॉप के साथ Windows Start Button को जोड़ दिया गया है. तथा Internet Browse करने के लिए सुरक्षित और सरल Microsoft एज बनाया गया है.

विंडोज 10 प्रो Windows 10 pro

विंडोज 10 का ही Advanced प्रकार है Windows 10 प्रो. इसे छोटे बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इसे आप Laptop, PC और टैबलेट में उपयोग कर सकते हैं. Windows में Pro में कुछ एडवांस फीचर हैं जो छोटे Business को ज्यादा सुरक्षित, तेज और दक्षतापूर्ण बनाते हैं. इस एडिशन में डिवाइस तथा ऐप मैनेजमेंट ज्यादा एफ़िशिएंट हैं. इसके अतिरिक्त ये आपके डाटा को सुरक्षित रखने की भी गारंटी देता है. इसमें क्लाउड तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है.

विंडोज 10 एंटरप्राइज Windows 10 Enterprise

Windows 10 Enterprise को माध्यम और बड़े Business की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है. ये डिवाइस तथा ऐप के गोपनीय डाटा को आधुनिक खतरों से बचाने के लिए दमदार और एडवांस क्षमता प्रदान करती है. इसमें आपको Advanced Feature मिलते हैं तथा Update आने पर आप उन्हें तुरंत एक्सेस कर सकते हैं.

विंडोज 10 एजुकेशन Windows 10 Education

कम्प्युटर का एक बड़ा उपयोग Education में भी किया जाता है तथा उसकी जरूरत दूसरों की जरूरत से अलग होती है. एजुकेशन सेक्टर की इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए Microsoft ने Windows 10 Education Version उपलब्ध कराया है. इसे मुख्यतः स्कूल स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, अध्यापकों और विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

विंडोज 10 मोबाइल Windows 10 Mobile

दुनिया में कम्प्युटर से ज्यादा मोबाइल का उपयोग होता है. Windows 10 Mobile को भी स्मार्टफोन और छोटे Tablets में उपयोग करने के लिए बनाया गया है. विंडोज का मानना है की यूजर के लिए दोनों Device कों और मोबाइल पर Windows 10 का अनुभव एक जैसा रहना चाहिए. यानि आप जिस तरह इसे कम्प्युटर पर इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह आप इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Windows 10 IoT Core

हमारी दुनिया में Internet of Things का Concept भी अब सच हो गया है. Electronic Device अब स्मार्ट डिवाइस में बदलने लगे हैं. इसके लिए विंडोज 10 ने विंडोज 10 IoT Core Edition लॉंच किया है. इसका उपयोग वियरेबल डिवाइस, POS मशीन, Robots, ATM आदि में किया जाएगा.

Microsoft Windows 10 Features

विंडोज 10 में कई नए फीचर्स है जो इसे नया और एडवांस बनाते हैं.

Start Menu

Microsoft ने अपने पिछले एडिशन यानि Windows 8 में स्टार्ट बटन को हटा दिया था. अपनी इस गलती को सुधरते हुए विंडोज ने अपने Trademark start button को एक नए अवतार में उसी जगह पर पेश किया है. ये पहले से ज्यादा स्टायलिश और आसान है. अब यूजर्स को विंडोज चलाने में वहीं मजा आता है जो पहले आया करता था.

Windows Live Tiles

विंडोज 10 में पिछले एडिशन की भांति लाइव टाइल्स दी गई है. Start Menu में छुपी ये लाइव टाइल्स आपको एक अलग ही अनुभव देती हैं. इनका मजा Touch Screen Device पर कुछ ज्यादा ही हो जाता है.

Multiple Desktops

कई लोग होते हैं जो बहुत सारे प्रोग्राम पर एक साथ काम करते हैं. हर प्रोग्राम की जरूरत अलग-अलग होती है. ऐसे में एक ही Desktop पर बहुत सारे File और Folder भी बन जाते हैं और बहुत सारी खिचड़ी पक जाती है. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए विन्द्व्स 10 में Multiple Desktops का ऑप्शन दिया गया है. आप इसे ओपन करके एक प्रकार के प्रोग्राम को अलग-अलग Desktop पर पटक सकते हैं.

Windows Hello

किसी भी कम्प्युटर को सुरक्षित रखना एक बहुत बड़ा काम होता है क्योंकि इसमें काफी सारा Sensitive Data होता है. आज भी कई सारे Computer Password की मदद से सुरक्षित होते हैं लेकिन इन्हें तोड़ना काफी आसान होता है इसलिए Windows ने कम्प्युटर को सुरक्षित करने के नए और एडवांस तरीके दिये है. आप अपने कम्प्युटर को विंडोज हैलो के द्वारा लोक कर सकते हैं. ये एक Biometric Lock है जो आपकी उँगलियों के निशान, आँखों की पुतलियों और चेहरे का इस्तेमाल करके खुलते हैं.

Windows 10 continuum

कई लोग होते हैं जो मोबाइल और कम्प्युटर पर एक साथ काम करते हैं. वे मोबाइल डिवाइस को कम्प्युटर में बदलते हैं. इसके लिए विंडोज 10 में Windows Continuum Application नाम का फीचर दिया गया है. इसके जरिये विंडोज 10 मोबाइल को कम्प्युटर से कनैक्ट करके कम्प्युटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

Microsoft edge

इन्टरनेट पर सर्च करने के लिए वैसे तो कई सारे Search Engine है. लेकीन इस बार Microsoft Edge Browser लेकर आया है. ये बिलकुल नया, तेज और Safe Browser है. इसे आप विंडोज के किसी भी वर्जन के साथ उपयोग कर सकते हैं साथ ही Android Device में भी उपयोग कर सकते हैं.

Cortana Voice assistant

आपने Android Device में Google Assistant देखा होगा जिसे आप ‘Hello Google’ बोलते हैं तो वो आपकी सेवा में हाजिर हो जाता है. इसी तरह आईफोन में ‘सीरी’ होता है. अब माइक्रोसॉफ़्ट ने भी एक वॉइस असिस्टेंट ‘Cortana’ दिया है. ये आपकी मदद ठीक वैसे ही करता है जैसे Google Assistant करता है.

Important specifications for Windows 10

Windows 10 को लेकर लोगों को ये दुविधा रहती है की क्या ये उनके पुराने कम्प्युटर में Install होगा या नहीं. तो इसका सीधा सा जवाब है अगर आपके कम्प्युटर में वो जरूरी चीजें हैं जो Windows 10 के लिए चाहिए तो ये आपके Computer या Laptop में Install हो जाएगा. इसे इन्स्टाल करने के लिए आपके Computer में ये जरूरी Specification होना चाहिए.

Processor: 1 GHz (Gigahertz) या उससे ज्यादा का CPU  

Ram: 1 GB 32 Bit के लिए और 2 GB  64 Bit के लिए

Hard Disk: 16 GB 32 Bit के लिए, 20 GB  64 Bit के लिए

Graphic Card : Direct X 9 या उससे पुरानी Windows Display Driver Model 1.0 के साथ.

विंडोज 10 की कीमत Windows 10 price

विंडोज 10 की कीमत सीधे तौर पर आपकी जरूरत पर निर्भर करती है. आपको जिस तरह का विंडोज 10 चाहिए वैसी उसकी कीमत होगी. विंडोज 10 के विभिन्न प्रकारों की कीमत इनकी वैबसाइट के अनुसार निम्न है.

Windows 10 Home की Price 9299 रुपये है.

Windows 10 Pro की Price 14,799 रुपये है.

Windows 10 Pro for Workstation की Price 22,799 रुपये है.

Windows 10 कहां से खरीदें? Where to buy windows 10?

विंडोज 10 लेने का काम कई लोग अपने जान-पहचान के Hardware वाले से या Computer Repair करने वाले से करते हैं. लेकिन ध्यान रहें यहाँ से आपको Pirated Window मिलने का खतरा भी रहता है. अगर आप एक सही और असली Windows 10 खरीदना चाहते हैं तो इसे इसकी Website Shop Windows पर जाकर सीधे खरीदें. यहां से आप Online इसे खरीद सकते हैं. इसके बाद चाहे तो इसे अपने किसी जान-पहचान वाले से Install करवा लें. अगर आप इन्स्टाल करना जानते हैं तो आप खुद भी कर सकते हैं लेकिन अगर नहीं जानते हैं तो इसे इन्स्टाल करने का खतरा न उठाएँ. किसी जानकार से ही इन्स्टाल कराएं.

विंडोज 10 विंडोज 7 से कैसे बेहतर है? Windows 10 Better than Windows 7?

विंडोज 10 एक बेहतर और Advanced version है Operating System का. जो लोग विंडोज कम्प्युटर उपयोग करते हैं उन्हें पता होगा की विंडोज 7 के सपोर्ट को Microsoft ने बंद कर दिया है ऐसे में कुछ समय के बाद आपका डाटा भी सेफ नहीं रहेगा. अगर आपको कोई दिक्कत आती है विंडोज 7 चलाने में तो माइक्रोसॉफ़्ट की ओर से आपकी कोई मदद नहीं की जा सकेगी. Windows 10 एक नया, एडवांस फीचर वाला, सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है. ये बदलते जमाने के साथ आपको एडवांस रखें वाला ओएस है. इसके Features आपकी वर्तमान जरूरतों को पूरा करते हैं तथा भविष्य के लिए आपको तैयार रखते हैं.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *