Facebook Account Ban होने के कई Reason होते हैं. फेसबुक यूजर की कुछ गलतियों के चलते फेसबुक आपके अकाउंट को बैन कर सकता है. (Why Facebook account ban?) इसलिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हुए हमें कुछ सावधानी जरूर रखनी चाहिए.
फेसबुक ने साल 2021 में लाखों अकाउंट बैन किए हैं. जिनमें काफी सारे भारतीय अकाउंट भी थे. फेसबुक का इस्तेमाल करते हुए कई लोग जानबूझकर तो कई लोग अंजाने में काफी सारी गलतियाँ कर बैठते हैं जिसके चलते उनका अकाउंट बैन हो जाता है. इसलिए आप अपने अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए ये गलतियाँ भूलकर भी न करें.
Contents
गलत नाम से फेसबुक का उपयोग (Facebook Ban My account)
फेसबुक का इस्तेमाल हम सभी सोशल मीडिया पर उपस्थित रहने के लिए करते हैं. इसके लिए हम फेसबुक पर अपने नाम से प्रोफ़ाइल बनाते हैं. लेकिन यदि आप किसी और के नाम से फेसबुक प्रोफ़ाइल बना रहे हैं. तो फेसबुक आपका अकाउंट बैन कर सकता है.
मान लीजिये कोई लड़की है जो आपकी दोस्त है और आप उसके नाम से फेसबुक अकाउंट बना रहे हैं उसके फोटो का उपयोग कर रहे हैं और वो अकाउंट उस लड़की की नजर में आ जाता है तो वो लड़की इस अकाउंट के खिलाफ शिकायत कर सकती है और फिर वो अकाउंट बैन हो सकता है. इसलिए भूलकर भी इस तरह की गलती न करें. यदि आपने उस अकाउंट से कुछ भी आपत्तिजनक किया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.
गलत पासवर्ड का उपयोग (Facbook Ban Account ke Kaaran)
फेसबुक अकाउंट आपका खुद का है लेकिन आप उसका पासवर्ड भूल गए हैं. अब आप गलत पासवर्ड के साथ बार-बार लॉगिन कर रहे हैं तो फेसबुक आपके अकाउंट को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर सकता है या फिर हमेशा के लिए बैन कर सकता है.
फेसबुक पर बार-बार गलत पासवर्ड का उपयोग भूलकर भी न करें. यदि पासवर्ड गलत है या आपको सही पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो आप Forgot password option का इस्तेमाल करके अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं और अपनी आईडी को बैन होने से बचा सकते हैं.
आपत्तिजनक कंटेन्ट (Social Media Ban Account Reason)
फेसबुक पर ये सामान्य तौर पर देखा गया है कि लोग नफरत फैलाने के लिए गलत जानकारी साझा करते हैं. कई लोग ऐसी चीजे पोस्ट करते हैं जो सच नहीं होती और आपत्तिजनक होती है.
जैसे रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है और अगर आप इससे संबन्धित कोई ऐसी जानकारी शेयर कर देते हैं या पोस्ट कर देते हैं जो लोगों को विचलित कर सकती है तो भी आपकी फेसबुक आईडी को बैन किया जा सकता है. क्योंकि ऐसी स्थिति में काफी सारे लोग आपकी पोस्ट के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं और रिपोर्ट होने पर फेसबुक तुरंत एक्शन लेता है जिस वजह से आपकी आईडी को बैन किया जा सकता है.
अधिक ग्रुप में जॉइन होना (Got Banned from facebook)
फेसबुक पर अधिक लोगों से जुडने के लिए और अपने विचारों को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हम सभी अपनी पसंद के ग्रुप में जॉइन होते हैं. लेकिन अधिक ग्रुप में जॉइन होने पर फेसबुक आपको बैन कर सकता है.
फेसबुक का इस्तेमाल करने में यदि आप ग्रुप जॉइन कर रहे हैं तो अपनी पसंद के कुछ चुनिन्दा ग्रुप को ही जॉइन करें जिनकी आपको जरूरत है. यदि आप 200 से भी ज्यादा ग्रुप को जॉइन कर लेते हैं तो फेसबुक आपको बैन करने में सोचेगा भी नहीं.
अभद्र भाषा का इस्तेमाल (Why Facebook ban my account?)
फेसबुक पर कई बार देखा गया है कि लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कमेन्ट में लोग एक दूसरे को गालियां देते हैं. तो इस तरह के लोगों को अकाउंट को बैन करने में फेसबुक ज्यादा देर नहीं लगाता है.
अपनी फेसबुक आईडी के जरिये यदि आप अभद्र भाषा वाली कोई पोस्ट साझा करते हैं या फिर किसी पोस्ट में कमेन्ट में गाली देते हैं उस पोस्ट के खिलाफ या कमेन्ट करने वाले के खिलाफ तो कोई भी आपकी रिपोर्ट फेसबुक को कर सकता है. जिसके बाद आपकी फेसबुक आईडी को बैन किया जा सकता है.
अकाउंट के हैक होने पर (Facebook account suspended reason)
फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबरे भी काई बार सामने आ चुकी है. फेसबुक अकाउंट हैक होने पर हैकर आपके अकाउंट से कोई भी गलत जानकारी साझा कर सकता है जो आपकी इमेज को नुकसान पहुंचा सकती है. फेसबुक को जरा भी शक होता है कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है तो फेसबुक आपके अकाउंट को तुरंत बैन कर सकता है.
ग्रुप में पोस्ट अधिक होने पर (Why Facebook Suspend my account?)
फेसबुक पर अधिक लाइक पाने के चक्कर में और अपनी जानकारी को अधिक लोगों तक पहुंचाने के चक्कर में कई लोग अपनी पोस्ट को बहुत सारे ग्रुप में शेयर करते हैं. लेकिन ऐसा करने पर भी फेसबुक आपको बैन कर सकता है.
फेसबुक पर यदि आप अपनी किसी पोस्ट को बहुत सारे ग्रुप में एक साथ शेयर करते हैं या फिर कुछ ग्रुप में लगातार अपनी खूब सारी पोस्ट शेयर करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको स्पैम माना जाता है और जिस आईडी के जरिए ये सब किया जा रहा है फेसबुक उसे बैन कर देता है.
विज्ञापन के कारण (Facebook Ad ban my account)
फेसबुक ने विज्ञापन के लिए फेसबुक पेज को बनाया है और उस पर आप पैसा लगाकर अपने विज्ञापन चला सकते हैं लेकिन यदि आप अपनी आईडी से किसी विज्ञापन का प्रमोशन कर रहे हैं और फेसबुक को इस बात की भनक लग जाती है तो वो आपकी आईडी को बैन कर सकता है क्योंकि फेसबुक की आईडी का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया पर उपस्थिती के लिए कर सकते हैं. बिजनेस के लिए नहीं. बिजनेस के लिए आप फेसबुक पेज का इस्तेमाल करें.
कंटेन्ट कॉपी करना (Don’t Share Copy Content on Facebook)
काफी सारे लोग फेसबुक के माध्यम से अपना कंटेन्ट शेयर करते हैं. जैसे कोई कविता, कहानी, किसी मुद्दे पर विचार या अपना अनुभव. अब यदि आप किसी व्यक्ति के द्वारा शेयर किए गए कंटैंट को कॉपी करके अपनी वाल पर पेस्ट करते हैं और उसे शेयर करते हैं तो फेसबुक आपकी आईडी को बैन कर सकता है. क्योंकि आपने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है. लेकिन यदि आप वास्तव में उस व्यक्ति द्वारा लिखी गई बात को अपनी वाल पर लाना चाहते हैं तो आप उनकी पोस्ट को अपनी वाल पर शेयर करके ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी आईडी बैन नहीं होगी.
मैसेज में गलत लिखना (Don’t message wrong thing on messenger)
फेसबुक के जरिये मैसेन्जर पर काफी सारे लोग बात करते है. लेकिन इसके इस्तेमाल में भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए. यदि आप मैसेन्जर पर किसी व्यक्ति से गलत भाषा में या अभद्र भाषा में बात करते हैं उसे ब्लैकमेल करते हैं तो वो व्यक्ति आपके अकाउंट के खिलाफ फेसबुक और साइबर सेल से आपकी शिकायत कर सकता है. ऐसा करने पर आपका अकाउंट तो बैन होगा ही. साथ ही आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.
Facebook Monetization : फेसबुक पर विडियो दिखाकर कमाएं पैसा, जानिए तीन अन्य तरीके
8 एप चुरा रहे हैं फेसबुक डाटा, फोन से तुरंत करें डिलीट
फेसबुक प्रोफ़ाइल सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Lock Feature
फेसबुक का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए. इस पर आपकी छोटी सी लापरवाही भी आपको भारी पड़ सकती है. अकाउंट बैन होने से आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन साइबर सिक्योरिटी का उल्लंघन करने पर आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी वो आपको महंगी पड़ेगी.