Airplane में क्यों करवाते है मोबाइल को Flight Mode

आजकल smart फ़ोन तो हर किसी के पास में होता ही है और जाहिर से बात है की आपके पास में भी जरुर ही होगा और आपने उसके सारे फीचर का use भी किया होगा और उसी तरह से अपने smart फ़ोन में flight mode का आप्शन भी अवश्य ही देखा होगा जोकि नाम से पता चलता है की इसका use Travel में plane के द्वारा किया जाता है लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते है नहीं तो यह से जानिए Airplane में हमेशा flight के टेक ऑफ़ और लैड करते टाइम Flight attendant mobile को Flight Mode में रखने के लिए कहते है

लेकिन क्या आप जानते है की वहां आपको आपके मोबाइल को Flight Mode पर रखने के लिए क्यों कहते है दरअसल आपके फ़ोन को Flight Mode पर इस लिए करवाया जाता है क्योंकि आपका यह मोबाइल पुरे Flight के operation को Blocked कर सकता है

क्योंकि जब आप आपके मोबाइल को Flight Mode पर रखते है तो आपके फ़ोन की सारी Data service जैसे की wi-fi GSM Bluetooth सब Disable हो जाते है लेकिन यदि आपका मोबाइल Flight mode पर नहीं रखा गया तो Signal Flight की Sensitive Electronics Devices के सिग्नल को Blocked कर सकता है.

वही Flight का लैडिंग और टेक ऑफ़ होना दोनों ही process में Flight को कंट्रोल सेंटर से मिलान करना पड़ता है ऐसे में आपके मोबाइल का सिंग्नल ऐसे मिलने में स्र्कावट डालते है

जिसकी वजह से पायलट को Traffic controller से मिलने वाले Instructions अच्छे से नहीं सुनाई देगे इस लिए ही हमेशा Flight में आपके फ़ोन को Flight mode में रखने के लिए कहा जाता है क्योंकि Airplane में एक छोटी सी गलती हजारो लोगो की जान ले सकती है.

Incognito Mode क्या है, Google Maps में incognito Mode का इस्तेमाल?

Cell Phone Jammer क्या है नेटवर्क जैमर कैसे काम करता है?

फोन चोरी हो गया, सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत और फोन ब्लॉक

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *