Google play store एक ऐसा play store है जहाँ पर हमे हर तरह के Apps मिल जाते है लेकिन कुछ Apps ऐसे भी है जो google play store को खतरे में डाल रहे क्योंकि कंपनी को इस बात का संदेह था की ये App मोबाइल के द्वारा user का डेटा Record कर सकते है जिनकी वजह से उनकी personal information लिक हो सकती है इस लिए google ने उन सभी Apps को बंद कर दिया है जिनकी वजह से किसी user को problem फेस करनी पड़े इस लिए आज हम आप लोगो को बताने वाले है आखिर क्यों google ने play store से इन 500 Apps को हटा दिया है तो आइये जानते है इसकी वजह
Contents
Kids Games App
google ने जिन 500 गेम को play store से हटा दिया है उसमे से कुछ Apps kids games थे यही नहीं बल्कि इसके अलावा Photo editing, fitness, games जैसे Apps भी ख़तरे की लिस्ट में शामिल है.
लीक हो सकती है personal information
Cyber security की रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है की कुछ Apps ऐसे है जिनकी वजह से खतरा हो सकता है क्योंकि इन में से कई Apps ऐसे भी है जो software को सपोर्ट करते है जिसमे किसी भी user की personal information लिक होने का risk अधिक पड़ जाता है.
App मोबाइल को कर सकते है damage
कुछ App इतने वायरस भरे होते है जिन्हें install करने पर मोबाइल पूरी तरह से damage हो जाता है
पहले भी google हटा चुका है Apps
play store पर शामिल होने वाले मैलवेयर और स्पाईवेयर से जुड़े खतरे को देख कर google ने पहले भी play store से कई Apps को हटाए है.
इस लिंक से रहे careful
सभी user को इस टाइम सिर्फ Apps नहीं बल्कि उनसे होने वाले वायरस link और massages से भी careful रहना चाहिए और रैंसमवेयर सबसे ज्यादा तो computer system में हो रही है जिसकी वजह से computer की सभी files lock हो जाती है जिसे unlock करने के लिए पैसो की मांग की जाती है .
Google Play Store पर Apps कैसे Publish करें कितनी होती है कमाई ?
Google Play Protect क्या है, ये कैसे काम करता है?