Facebook,twitter,Instagram जैसी सोशल मीडिया साईट का यूज किस तरह से बढ़ता ही जा रह है यह तो हम सब जानते है और इनका यूज हम कई तरह के डिवाइसेज पर करते है जिसकी वजह से कई बार हम इन डिवाइसेज से सोशल मीडिया का यूज तो कर लेते है लेकिन कई बार उन्हें लॉग-आउट करना भूल जाते है परन्तु आज हम सोशल मीडिया साईट का यूज करने वाले उन यूजर्स को कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे आप यह पता लगा सकते है की आप ने कब और कहाँ पर अपना facebook ओपन किया और लॉग-आउट नहीं किया।
smart phone यूजर :-
• पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में फेसबुक को ओपन करना है इसमें आप को ऊपर की ओर तीन लाइन्स पर क्लिक करे गे तो आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
• इसमें आपको अकाउंट सेटिंग का ऑप्शन को टॉप करना है।
• अब ‘Security और Log In के ऑप्शन पर जाना है।
• इसके बाद में आपको ‘Where you’re logged in’ का ऑप्शन मिलेगा।
• जहाँ पर उन सभी डिवाइसेज के नाम होगे जहाँ अपने facebook को लॉग इन किया है सभी डिवाइसेज को देखने के लिए आपको see more के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• बस इसके बाद में जहाँ भी अपने फेसबुक को लॉग- इन किया था वहां से लॉग-आउट करने का ऑप्शन मिलेगा।
computer यूजर्स के लिए :-
• जिस प्रकार से smart phone यूजर्स ने लॉग-आउट process की उसी प्रकार से computer में भी वही process है।
• इसमें भी facebook ओपन कर सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है।
• और सेटिंग में ‘Security और Log In का ऑप्शन का चुनाव करना है।
• जहाँ पर आपको ‘Where you’re logged in’ का ऑप्शन मिलेगा।
• see more के ऑप्शन को चुनकर उन सभी डिवाइसेज से अपने facebook लॉग-आउट कर सकते है।