Digital Payment Apps की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है जो WhatsApp है. काफी लंबे इंतज़ार के बाद Whatsapp ने अपने पेमेंट फीचर को भारत में लॉंच कर दिया है. अब आप अपने फोन में सिर्फ WhatsApp से किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. अब WhatsApp पर पेमेंट करने का क्या तरीका है? WhatsApp में Payment Setting को कैसे Enable करना है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.
Contents
WhatsApp Payment फीचर क्या है?
WhatsApp ने के नया फीचर लॉंच किया है जो Payment फीचर है. इसके लिए आपको अलग से कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है ये आपको WhatsApp पर ही मिलेगा. इसकी मदद से आप WhatsApp पर किसी व्यक्ति को जिसका बैंक में अकाउंट है और उसका Mobile Number Registered है उसे आप अपने पैसे भेज सकते हैं वो भी कुछ आसान से क्लिक करके. इसमें दिया गया फीचर गूगल पे और फोन पे की तरह ही है जहां आप Mobile Number, UPI ID के जरिये पेमेंट करते हैं.
WhatsApp Payment Feature कैसे Enable करें?
WhatsApp ने Payment फीचर को लॉंच तो कर दिया है लेकिन ये फीचर कई लोगों के स्मार्टफोन में नहीं दिख रहा होगा. इसके लिए आपको अपने एप को अपडेट करना है. आप प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp सर्च करें और उसमें आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा. यहाँ से आप WhatsApp को अपडेट करें और ओपन करें. आपको अपने एप में Payment का फीचर मिल जाएगा. अगर फिर भी नहीं मिल रहा है तो कुछ दिन इंतज़ार करें. क्योंकि कुछ लोगों के स्मार्टफोन में ये फीचर आ रहा है और कुछ के स्मार्टफोन में अभी नहीं आया है.
WhatsApp से Payment कैसे करें?
Whatsapp से पेमेंट करने के लिए आपको अपने अकाउंट को व्हाट्सएप से लिंक करना होगा. अपने अकाउंट को Whatsapp से लिंक करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें.
– इसके बाद जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसकी चैट में जाएं.
– नीचे की तरफ आपको Attach का icon दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
– Attach में आपको Payment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Bank List आ जाएगी. इसमें से आपको वो बैंक चुनना है जिसमें आपका अकाउंट है और उसमें आपका रजिस्टर्ड नंबर वही है जिस पर आप WhatsApp चला रहे हैं.
– बैंक चुनने के बाद Verification होगा की आपने जो बैंक चुना है उसमें आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से आपका अकाउंट है या नहीं.
– वेरिफ़ाई होने के बाद आपको अपना अकाउंट सिलेक्ट करना है.
– इसके बाद पेमेंट के लिए अपने Debit Card की डिटेल्स देनी है.
इस तरह आप अपना Payment Option का सेटअप कर पाएंगे और अपने व्हाट्सएप से बैंक अकाउंट को लिंक कर पाएंगे. इसके बाद आप चैट में आ जाएंगे. पेमेंट करने के लिए आपको फिर से Attach के आइकॉन पर क्लिक करना है और Payment में रकम लिखनी है. इसके बाद अपना UPI PIN एंटर करके उसे पेमेंट करना है. तो इस तरह आप अपने व्हाट्सएप से अपने जानने वालों को पेमेंट कर पाएंगे.
Whatsapp Payment पूरी तरह सिक्योर होने का दावा करता है लेकिन फिर भी आप अपने बैंक डीटेल और यूपीआई पिन को किसी के साथ शेयर न करें. ऐसा करने से आपके अकाउंट से पैसे आसानी से गायब हो सकते हैं.
Whatsapp से पेमेंट करते वक़्त एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप किसी व्यक्ति को नंबर से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके पास Whatsapp उसी नंबर से होना चाहिए जिसका उपयोग वो बैंक अकाउंट में कर रहा है. ऐसा करने से पैसा सीधे उसके अकाउंट में पहुंचेगा और ये आप दोनों के लिए काफी सिक्योर रहेगा. अगर उसका Whatsapp नंबर अलग है और बैंक में अकाउंट दूसरे नंबर से है तो आप उसकी यूपीआई आईडी का उपयोग कर सकते हैं.
Money Transfer और Payment करने के लिए Best Mobile App
Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
UPI Payment में होगा बड़ा बदलाव, Paytm को मिलेगा फायदा
Whatsapp ने भारत में पेमेंट ऑप्शन को शुरू करने के लिए भारत की चार प्रमुख बैंक ICICI Bank, Axis Bank, SBI और HDFC के साथ हाथ मिलाया है. इन बैंक के करोड़ों ग्राहक अब व्हाट्सएप की मदद से ऑनलाइन पैसा भेज सकेंगे और अपने अकाउंट में पैसा मँगवा भी सकेंगे.