आज के समय मे Whatsapp, Social Networking का एक महत्वपूर्ण अंग बनता जा रहा है, आपने भी देखा होगा की Whatsapp ने कभी भी अपनी Application का कभी भी Promotion या Marketing नहीं की है, इसके बावजूद यह दुनिया मे यह ऐसी पाँचवी Application है जिसे सबसे अधिक बार Download किया जा चुका है. Whatsapp ने बहुत कम समय में जो उपल्ब्द्धि हासिल की हैं, उतनी तरक्की आजतक किसी भी Company ने नही की है. जानकारी के अनुसार इस App के एक महीने में Active Users की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा है.
Whatsapp की कब हुई शुरुआत :-
Whatsapp Application की शुरुआत Brian Acton ओर John Com ने मिलकर साल 2009 में शुरू की थी. यह दोनों ही पहले Yahoo में एक साथ कार्य कर चुके थे. अपनी नौकरी को छोड़ने के बाद, दोनों साथ मे सैर पर गये, जहा दोनों ने फेसबुक में Job के लिए Application दिया, लेकिन Facebook ने दोनों को Reject कर दिया.
John Com जनवरी 2009 में एक Iphone खरीदा, जहा उन्होनेस बात का एहसास किया जहा उन्होने इस बात को समझा की भविष्य मे Application का उपयोग अधिक बढ़ जायेगा, जिसे विचार कर Com ने एक Application बनाने का निश्चय किया, जो सभी Mobile Users को दोस्तों, व्यावसायिक संपर्कों एवं परिवार के साथ जुड़ने में सहायक हो. Brian Acton ओर John Com ने मिलकर मिलकर Yahoo के पांच अन्य सहयोगियों को को अपने साथ जोड़ा जिन्होने एक रूसी Developer को जिसका नाम Igor Solo Manikov था, एक Application बना कर John Com ने इसे Whatsapp नाम दिया, जो रोजाना प्रयोग किया जाने वाला शब्द था.
Whatsapp के लिए यह बहुत बड़ी शुरुआत थी, लेकिन कई असफलताओं को देखते हुये Com ने सोचा कि यह Application नहीं चल सकती, जिसके बाद उन्होने इसे बनाने का विचार छोड़ने का निश्चय किया, लेकिन Brian ने उन्हे प्रोत्साहित करते हुये पुनः प्रयास करने की कहा, जिससे कि Com ने एक बार फिर से इस Application पर काम करना शुरू कर दिया. इस Application में पहले की तुलना मे काफी बदलाव किया गया. 2009 अक्टूबर में Brian ने इसमें $ 250,000 का निवेश कर आधिकारिक तौर पर वह शामिल हो गए. 2013 फरवरी मे Whatsapp को करीब 200 मिलियन व्यक्ति उपयोग करने लगे थे. उस समय Whatsapp में महज 50 कर्मचारी ही काम करते थे, लेकिन फेसबुक ने $19 बिलियन में Whatsapp को खरीद कर दुनिया की सबसे बड़ी डील की थी.
Whatsapp Logo का इतिहास :-
Brian Acton ओर John Com Whatsapp App के विकास और Launch के शुरुआत में डिजाइन किया था, जिसे Third Designr को आउटसोर्स किया जा सकता था.
Whatsapp की लोकप्रियता
Whatsapp Quick Message And Audio / Video Call के रूप में मुख्य तरह से काम करता है, जानकारी के लिए बता दे की Whatsapp के Logo डिजाइन करने के लिए अलग-अलग तरह के दो Element का इस्तेमाल किया गया था, जो Text Bubble और दूसरा Telephone है.
WhatsApp Payments से कैसे करे पैसा Transfer पूरी जानकारी
Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए
क्या Whatsapp पर आपको Block कर दिया है तो ऐसे करें खुद को Unblock
ये Top 10 Apps जिन्हें Mobile में रखे बिना User रह नहीं सकते है