दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp जिस तरह से लोगों के बीच इस्तेमाल किया जाने लगा है इस ऐप में तरह-तरह के आए दिन नए नए अपडेट होते रहते हैं Facebook के WhatsApp ऐप पर दुनिया भर में 1 बिलियन से ज्यादा यूजर मौजूद है जिसमें से 200 मिलियन से ज्यादा यूजर सिर्फ India के हैं.
WhatsApp ने फेक न्यूज़ और अफवाहों को अपने प्लेटफार्म पर रोकने के लिए एक नए Features की Testing कर रहा है जिससे WhatsApp पर शेयर किए जाने वाले मैसेज वीडियो फोटो की एक Limit set की जा रही है जिससे आप कोई भी मैसेज ज्यादा बार शेयर नहीं कर सकते या फॉरवर्ड नहीं कर सकते.
WhatsApp ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इंडियन यूजर के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है जिसके बाद मैसेज वीडियो एक सीमित समय में और सीमित मात्रा में ग्रुप में फॉरवर्ड कर सकते हैं मैसेज के साथ फॉरवर्ड वाला बटन भी हटाया जा सकता है WhatsApp ऐप में आपको मैसेज फॉरवर्ड करने की एक लिमिट तय कर दी जाएगी एक मैसेज को आप 5 बार एक ही अकाउंट से फॉरवर्ड कर सकते हैं अगर इसके बाद फॉरवर्ड का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा डिसेबल हो जाएगा.
इंडियन गवर्नमेंट नए WhatsApp को एक नोटिस भेजा था जिसमें फर्जी और अफवाह वाले मैसेज को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा था इन हवाओं के चलते देश में निर्दोष व्यक्तियों की हत्या समेत कई ऐसे मामले आ चुके हैं जो क्राइम को बढ़ावा देते हैं ऐसे संदेश फैलने पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह नोटिस भेजा गया था.
सब के इस नए अपडेट के बाद मैसेज को तुरंत Forward नहीं किया जा सकेगा इसकी एक समय सीमा तय की जा रही है साथी Indian User को एक बार में सिर्फ पांच ग्रुप में ही Message forward करने की परमिशन दी जाएगी इससे ज्यादा मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे वहीं अन्य देशों में WhatsApp यूजर को एक बार में 20 अलग-अलग WhatsApp group में मैसेज और Video share करने की परमिशन दी जा सकती है भारत में किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं.
Computer में WhatsApp कैसे चलाएँ
Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए
WhatsApp Payments से कैसे करे पैसा Transfer पूरी जानकारी
WhatsApp ने जोड़े नये फीचर, डिलीट किया हुआ डाटा फिर से ला सकेंगे
Nice article…