WhatsApp ला रहा है कमाल के नए 5 Features

WhatsApp अपने Users की सुविधा के लिए समय-समय पर कोई न कोई Update लेकर आता ही रहता है. जब WhatsApp लॉंच हुआ था तब कुछ और हुआ करता था. उस समय ये सिर्फ एक Messaging App हुआ करता था लेकिन आज हम इससे Message, Video Call, Phone Call बहुत कुछ कर सकते हैं. Whatsapp ने घोषणा की है की वो अपने यूजर्स के लिए 5 New Update लाने वाला है जिससे Whatsapp और भी Cool हो जाएगा. Whatsapp ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी और विडियो में अपने नए फीचर्स के बारे में बताया.

Whatsapp Animated Stickers

आमतौर पर हर Platform पर स्टिकर का उपयोग हो रहा है. Whatsapp भी काफी पहले से स्टिकर का प्रयोग कर रहा है लेकिन अब Whatsapp एक बड़ा बदलाव अपने स्टिकर में करने वाला है. थोड़े दिन बाद आपको Whatsapp पर Animated Stickers देखने को मिलेंगे. ये स्टिकर सही तरीके से आप जो कहना चाहते हैं वो बताएँगे. अगर आप गुस्सा कर रहे हैं तो गुस्सा, आगर आपको हंसी आ रही है तो हंसी ऐसे बहुत सारे Animated Sticker आपको Whatsapp पर जल्द ही देखने को मिलेंगे.

Whatsapp Desktop Dark Mode

Whatsapp ने कुछ समय पहले सभी स्मार्टफोन के लिए Dark Mode Active किया था. ये यूजर्स ने काफी पसंद भी किया क्योंकि रात के समय जब आप Chatting करते हैं तो डार्क मोड आंखों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता. अब इस Dark Mode Feature  को Whatsapp Desktop वर्जन में भी लाने जा रहा है. कई लोग होते हैं जो मोबाइल से ज्यादा अपने PC या Laptop का इस्तेमाल करते हैं जिस कारण से इन्हें Whatsapp भी इसी में इस्तेमाल करना पड़ता है. इनके लिए Whatsapp का नया फीचर कमाल का रहेगा.

Whatsapp QR code

जब आपको Mobile में Save Number करना होता है तब आप एक-एक नंबर को टाइप करके अपने मोबाइल में डायल करते हो फिर उसका नाम लिखते हो तब जाकर नया नंबर सेव होता है. Whatsapp आपकी इस समस्या के समाधान के लिए क्यूआर कोड का फीचर लाने जा रहा है. हर व्यक्ति का Contact Whatsapp के जरिये एक क्यूआर कोड में बदल जाएगा. इसे आप whatsapp पर जाकर स्कैन करेंगे तो ये कांटैक्ट आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा. यानि आपको कांटैक्ट को सेव करने के लिए Manually कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपकी मेहनत तो बचेगी ही साथ ही आपका समय भी बचेगा. आपको अपना समय सिर्फ उस कोड को स्कैन करने में लगाना होगा.

Whatsapp KaiOS Status

Android और IOS आधारित स्मार्टफोन में Whatsapp पर हम सभी Status लगा सकते हैं. ये स्टेटस 24 घंटे के बाद हट भी जाता है लेकिन KaiOS सपोर्ट करने वाले मोबाइल जैसे Jio Phone में Status का फीचर अभी तक नहीं आया है. Whatsapp इसे भी जल्दी ही लॉंच करने वाला है.

Whatsapp Video Calling

Whatsapp पर पहले आप चार लोगों को एक साथ Video Calling कर सकते थे लेकिन बाद में WhatsApp ने इसकी सीमा बढ़ाकर 8 लोगों की कर दी. 8 लोगों से जब आप बाते करते हैं तो आप किसी एक ही व्यक्ति पर मुख्य तौर से ध्यान दे सकते हैं. यानि 7 व्यक्ति सुनेंगे और सिर्फ एक बोलेगा. ऐसे में लोग उस 1 व्यक्ति को ज्यादा देखना चाहते हैं जो बोल रहा है तो WhatsApp कुछ ऐसा ही फीचर एड करने वाला है. Whatsapp के इस फीचर में आपको जिस व्यक्ति को पूरी स्क्रीन पर देखना है उसे थोड़ी देर तक टच करके रखें. उस व्यक्ति की विडियो पूरी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.

WhatsApp 6 New Features Video Call से Status तक किए खास बदलाव

WhatsApp Messenger Fingerprint Lock कैसे सेट करें

Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

ये थे Whatsapp के कुछ नए फीचर जो अभी लॉंच नहीं हुए हैं लेकिन जल्द ही हो जाएंगे. WhatsApp ने इन्हें लाने की घोषणा कर दी है. तो इन नए फीचर के लिए तैयार रहें.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *