आज कल हर कोई सिर्फ WhatsApp या Facebook पर ही लगा हुआ है. छोटी से छोटी बातो को फेसबुक या वाट्सअप पर अपडेट करते है. WhatsApp यूज करने वाले के लिए एक शानदार मौका आया है. WhatsApp की दुनिया में तहलका मचाने अब एक और फीचर का प्रवेश हो चूका है. जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी के साथ GIF फाइल बना सकते है. इस फीचर को GIF फाइल नाम से जाना जाता है.
आज भी ऐसे कई व्यक्ति है जिन्हें GIF फाइल के बारे में जानकारी नहीं है. कई लोग इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं करते है क्यों की उनके पास इसे इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं है. कई व्यक्ति जानते नहीं है की इसे किस तरह बनाया किया जाए ताकि इसका उपयोग किया जा सके. आज हम आपको बताएँगे की किस तरह आप भी इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp की दुनिया में तहलका मचा सकते है.
सबसे पहले अपना WhatsApp अकाउंट को ओपन करने के बाद जिस व्यक्ति को आपको GIF फाइल में सेंड करनीं है उसका चेट बॉक्स ओपन करे.जिसके बाद इमोजी की लिस्ट पर क्लिक करे. वहा पर GIF का लोगो बना हुआ होगा जिस पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपकी GIF फ़ाइल ओपन हो जाएगी जिसे आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते है.
आप अपने पसंदीदा GIF को सर्च भी कर सकते है. यदि आप किसी वीडियो का GIF बनाना चाहते है तो आपको इस वीडियो सिलेक्ट करना होगा जो महज 6 सेकण्ड का हो . वीडियो सिलेक्ट करने के बाद वीडियो सिलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे आपका वीडियो GIF में परिवर्तित हो जायेगा.
Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
नंबर शेयर किए बिना कैसे चलाएं WhatsApp