इंटरनेट से Payment Transfer करना अब और भी आसान होने वाला है जैसा कि आप सब जानते हैं इंटरनेट की दुनिया में हर दिन नए नए मोबाइल ऐप मोबाइल वॉलेट लॉन्च हो रहे हैं India में Digital payment market में Paytm, Google पे, मोबिक्विक जैसी बड़ी कंपनियां मौजूद है इसी के साथ अब आपको दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp आपको Payment transfer करने की सुविधा जल्द ही देने जा रहा है.
Facebook इंडिया में अपने WhatsApp प्लेटफॉर्म के लिए पेमेंट सर्विस शुरू करने जा रहा है अगले वीक से आप चैटिंग और मैसेज के साथ पेमेंट भी ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं WhatsApp के जरिए आप किसी को भी तुरंत पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं.
WhatsApp की इस सर्विस से इंडिया के डिजिटल पेमेंट मार्केट में एक नई शुरुआत साबित होगी Facebook अपनी पेमेंट सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति बनाना चाहता है.
अभी अगर देखा जाए तो डिजिटल पेमेंट मार्केट में Paytm, Google Pay, Mobikwik, वह अन्य कई सारे Mobile wallet उपलब्ध हैं साथ ही साथ हर बैंक ने डिजिटल पेमेंट जैसी सर्विस देना शुरू कर दिया है WhatsApp की इस पेमेंट सर्विस के स्टार्ट होने से डिजिटल मार्केट में प्रतिस्पर्धा और ज्यादा तेज हो सकती है.
National Payments Corporation of India (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में यूपीआई से online payment transfer करने वालों की संख्या बढ़कर 190 मिलियन तक पहुंच गई है.
Facebook ने अपने WhatsApp प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस में सहयोगी कई बैंकों को शामिल करेगा HDFC बैंक, ICICI Bank, Axis Bank, साथ पार्टनरशिप करके ऑनलाइन आसानी से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है समय के बाद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI भी WhatsApp के साथ जुड़ सकता है.
Facebook ने मैसेजिंग ऐप WhatsApp की पेमेंट सर्विस को शुरुआती रूप से 4 बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके इसकी शुरुआत करेगा क्योंकि दूसरी कई सारी कंपनियां अपनी इस सर्विस को और आगे बढ़ाना चाहती हैं तो आगे चलकर हो सकता है कि कहीं और बैंक के भी WhatsApp के साथ इस सर्विस से जुड़ सकती है.
WhatsApp पर का बीटा वर्जन इस साल फरवरी में लांच हुआ था जिसको 1000000 यूजर का साथ मिला था Facebook के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में WhatsApp यूजर की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में अगर वह पेमेंट सर्विस लाता है तो WhatsApp के लिए काफी फायदेमंद होगा.
WhatsApp की तरफ से अभी कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन खबरों के अनुसार भारत में लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं जो कि USA की जनसंख्या के शादी के बराबर हैं WhatsApp के इंडियन यूजर के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस काफी फायदेमंद साबित हो सकती है आने वाले समय में खास करके डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री करोड़ों डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
WhatsApp पर पैसे ट्रांसफर कैसे किए जा सकते हैं
WhatsApp पर किस तरह से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, यह कितना सुरक्षा के लिहाज से सही होगा इस डिजिटल पेमेंट सर्विस आने के बाद में WhatsApp पर और किस तरह के परिवर्तन हो सकते हैं यह आगे वाले दिनों में देखा जा सकता है.
Contents