Whatsapp का इस्तेमाल अभी तक आप मुफ़्त में करते आए हैं लेकिन आने वाले समय में आपको Whatsapp चलाने के लिए पैसे चुकाने होंगे. Whatsapp प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी में है, जिसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp के एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Whatsapp का इस्तेमाल आमतौर पर Chatting और फ़ोटो शेयरिंग के लिए किया जाता था. जब ये आया था तब ये इंटरनेट की मदद से मैसेज करने वाला एप हुआ करता था. लोग पर्सनल मैसेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल करते थे लेकिन अब Whatsapp का इस्तेमाल बदल चुका है.
Whatsapp अब पर्सनल उपयोग से लेकर बिजनेस तक में उपयोग होने लगा है. आजकल काफी सारे लोग व्हाट्सएप की मदद से बिजनेस चला रहे हैं और अच्छा कमा रहे हैं. इन्हीं के लिए Whatsapp Advanced Features लेकर आने वाला है, जिसे आप पैसे देकर इस्तेमाल कर सकते हैं
Contents
Whatsapp के प्रीमियम फीचर्स
Whatsapp का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यदि आप खरीदेंगे तो आपको Normal Whatsapp से एडवांस कुछ फीचर्स मिलेंगे जो आपके बिजनेस में भी काम आएंगे. इसमें मिलने वाले फीचर्स खास होंगे और इनका आपको काफी फायदा होगा. तो चलिए जानते हैं व्हाट्सएप के प्रीमियम फीचर्स के बारे में.
1) Website Add कर सकेंगे
Whatsapp के प्रीमियम प्लान के आने के बाद आप अपनी Whatsapp Business Profile के साथ अपनी Website का लिंक भी एड कर सकेंगे. कोई भी यूजर आपकी इस लिंक पर क्लिक करेगा तो वो सीधे आपकी वेबसाइट पर पहुँच जाएगा.
इस फीचर का फायदा उन्हें मिलेगा जो Ecommerce से संबंधित बिजनेस करते हैं या फिर ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट बेचते हैं. ये अपनी Whatsapp profile से सीधे लोगों को अपनी साइट पर रैफर कर सकेंगे. इस तरीके से इनकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा साथ ही इनका बिजनेस भी बढ़ेगा. यदि आपका बिजनेस ऑनलाइन है तो ये फीचर आपके काफी काम का साबित होगा.
2) 10 Device से connect होगा account
Whatsapp का इस्तेमाल आप एक से ज्यादा डिवाइस पर अभी भी करते हैं लेकिन अभी तक आप सिर्फ 4 अलग-अलग डिवाइस पर एक ही Whatsapp account को एक्सेस कर पाते हैं लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने से आप एक साथ अपने अकाउंट को 10 डिवाइस में चला पाएंगे.
ये फीचर उन लोगों के लिए बड़ा काम का साबित होगा जिनका दिनभर Whatsapp के माध्यम से बिजनेस चलता है और उनके Whatsapp account को एक से ज्यादा लोग हैंडल करते हैं. इस फीचर के आने के बाद एक साथ एक अकाउंट को 10 लोग हैंडल कर पाएंगे और बिजनेस ज्यादा तेजी से कर पाएंगे.
3) ग्रुप मेम्बर की संख्या बढ़ेगी
Whatsapp के नए प्लान के आने के बाद ही ग्रुप मेम्बर की संख्या भी बढ़ जाएगी. अभी तक आप ग्रुप में सिर्फ 512 लोगों को जोड़ पाते हैं लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आप 1024 लोगों को जोड़ पाएंगे. जो लोग व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा लोग जोड़ना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर बहुत ही काम का साबित होगा.
Whatsapp का ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कितनी कीमत का होगा इसका खुलासा व्हाट्सएप ने नहीं किया है लेकिन व्हाट्सएप इसके लिए अलग-अलग प्लान जारी कर सकता है आपकी जरूरत के आधार पर.
Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
WhatsApp Pay क्या है WhatsApp Payment कैसे करें?
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?