Youtube Midroll Ads Policy Kya Hai In Hindi यूट्यूब पर कई सारे क्रिएटर हैं जो लाखों रुपये कमाते हैं. इनकी कमाई का जरिया है गूगल एडसेंस के जरिये आने वाले Advertisement. Youtube ये विज्ञापन हर उस Youtube को देता है जो अपने Google Adsense Account को Approval करा लेता है यानी की वो Google की शर्तें पूरी कर लेता है. यूट्यूब ने यूट्यूबर की आय को बढ़ाने वाला एक कमाल का बदलाव किया है जिसका नाम है Midroll Advertising Policy. Youtube ने इस साल एक Youtube New Policy जारी की है जिसमें उसने एक बदलाव किया है जो आपकी कमाई को बढ़ा सकता है.
Contents
Youtube Mid-Roll Ads क्या है? What is a Mid Roll on YouTube?
What is Youtube Mid-Roll Ads यूट्यूब ने साल 2020 में अपनी Monetization Policy में बदलाव किया है जिसके चलते इन होने Mid-Roll Ad के फीचर में बहुत बड़ा बदलाव किया है. इससे सीधे तौर पर आपकी इन्कम बढ़ सकती है. मिड रोल एड एक तरह की एड की सीरीज़ होती है जो अपने आप आपके विडियो में लग जाती है और कुछ निश्चित समय बाद आपके विडियो देखने वाले व्यक्ति को एड दिखाई देता है. ये सब अपने आप होता है. अधिकतर आपने Youtube पर फिल्म देखते हुए देखा होगा की उसमें बहुत सारे एड एक के बाद एक लगे होते हैं और अपने आप आते जाते हैं उन्हें ही मिड रोल एड कहा जाता है.
Youtube Mid-Roll Ads Policy में क्या बदलाव हुआ है?
आप सोच रहे होंगे की Youtub Mid-Roll Ads तो पहले भी थी तो अब इसमें क्या बदलाव हुआ है. दरअसल पहले जो मिड रोल एड थे वो 10 मिनट से ज्यादा की लंबी विडियो पर लगा करते थे. लेकिन अब आप 8 मिनट लंबी विडियो पर भी मिड रोल एड लगा सकते हैं. Mid-Roll Ads के ऑप्शन को यदि आप Activate कर देते हैं तो Youtube अपने आप आपके सभी विडियो में एड लगा देता है. एक विडियो में कितने एड दिखने हैं ये Youtube खुद ही तय करके एक के बाद एक एड लगा देता है. अगर आपकी Video 8 Minute लंबी है तो आपको बहुत फायदा मिलने वाला है. इससे आपकी Income तो बढ़ेगी ही साथ ही आपको विडियो में एड लगाने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
How to Activate Mid Roll Ads? मिड रोल एड कैसे एक्टिवेट करें?
मिड रोल एड को एक्टिवेट करना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए आपको देखना होगा की आपके चैनल को ये अपडेट अभी तक मिला है या नहीं. ये आपको आपके Youtube के Creator Studio मे मिल जाता है.
– सबसे पहले Youtube पर Creator Studio में जाएं.
– इसमें लेफ्ट साइड में आपको Monetization का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें ही आपको एक Notification के रूप में मिड रोल एड पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा.
– इसमें Actions करके एक ऑप्शन रहेगा उस पर क्लिक करें. इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. आप Open Preference पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक Pop UP खुलेगा जिसमें आपके सामने दो ऑप्शन रहेंगे.
– पहले ऑप्शन में आपसे कहा जाएगा की आप मिड रोल एड चाहते हैं और दूसरे में ये कहा जाएगा की आप मिड रोल एड नहीं चाहते हैं.
– अगर आप नहीं चाहते हैं तो आपसे कारण पूछा जाएगा जिसके लिए आपको कुछ ऑप्शन दिये जाएंगे.
– आप जो भी ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहते हैं उसे चुनें.
– इसके बाद Save पर क्लिक करें.
YouTube Premium क्या है (YouTube Paid Membership Hindi) कैसे इस्तेमाल करे?
कमाई के मामले में ये भारतीय है Most Popular YouTubers in India
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!
Google Adsense के बिना वेबसाइट पर पैसे कमाने के 6 तरीके
अगर आपने Youtub Mid-Roll Ads का ऑप्शन चुना है तो आपके सेव करने के बाद यूट्यूब अपने आप ही आपके सभी विडियो में मिड रोल एड लगा देगा लेकिन आपकी विडियो 8 मिनट या उससे ज्यादा लंबी होनी चाहिए. अगर इससे कम हुई तो उस पर मिड रोल एड नहीं लगेगा. ये नए और पुराने दोनों तरह के विडियो पर काम करेगा.