Computer मे कई ऐसी चीजें रहती है जो आम इंसान की समझ से बाहर हो जाती है. कई लोग Computer इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसके Hardware से अंजान रहते हैं, इसके Hardware मे से किसी चीज के बारे मे पूछा जाता है तो उन्हे कोई जानकारी नहीं होती. जैसी कई लोग नहीं जानते की RAM और ROM क्या होते हैं और इनमे क्या अंतर होता है? (Difference between RAM and ROM) इस पोस्ट मे आप RAM और ROM के बारे में अच्छी तरह से जान पाएंगे.
क्या है RAM? (What is RAM)
RAM का पूरा नाम Random Access Memory (रेंडम एक्सेस मेमोरी) होता है. ये एक तरह की प्राथमिक मेमोरी है. ये एक अस्थाई मेमोरी (Temporary Memory) होती है. इसमे डाटा स्टोर रखने के लिए पावर की जरूरत होती है. जैसी ही बिजली जाती है इसमे मौजूद सभी जानकारी अपने आप उड़ जाती है.
RAM के प्रकार (Type of RAM)
SD RAM : इसका पूरा नाम Synchronous Dynamic Random Access Memory है. इसमे अगर हमे डाटा Safe रखना है तो हमे लगातार बिजली ऑन रखना पड़ेगी ताकि ये चलता रहे और इसका data store रहे. ये RAM काफी महंगी होती है.
D RAM : इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है. इसमे डाटा स्टोर रखने के लिए हमे बार बार Refresh करना पढ़ता है ताकि डाटा उसी मे save रहे. ये RAM सस्ती होती है.
क्या है ROM (What is ROM)
ROM का पूरा नाम Read Only Memory (रीड ओन्ली मेमोरी) है. ये एक तरह की चिप होती है जो परिवर्तनशील नहीं है. मतलब इसमे मौजूद डाटा को को बदला नहीं जा सकता. हाँ ! इसमे मौजूद डाटा को हम पढ़ जरूर सकते हैं. इसे हम नॉन वोलेटाइल मेमोरी भी कहते हैं. ROM के लिए पावर की जरूरत नहीं होती है.
ROM के प्रकार (Types of ROM)
Mask ROM : चिप को बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है.
P ROM : इसे प्रोग्रामेबल रॉम कहा जाता है. इसे साल मे केवल एक ही बार बदला जाता है.
EP ROM : इसे एरेसेबल प्रोग्रामेबल रोम कहा जाता है. इसे सिर्फ अल्ट्रावायलेट किरणों द्वारा ही बदला जाता है.
EEP ROM : इसे इलेक्ट्रिकली एरेसेबल प्रोग्रामेबल रोम कहा जाता है. इसे केवल इलेक्ट्रिकली हटाया जा सकता है.
RAM और ROM में अंतर (Difference between RAM and ROM)
– ROM को हमेशा कम्प्युटर के निर्माण के समय उपयोग किया जा सकता है. वही RAM को कम्प्युटर के नॉर्मल काम जैसे Software install के लिए उपयोग किया जाता है.
– ROM मे data store करने की Process काफी लंबी है और RAM मे ये Process काफी तेजी से की जाती है.
– ROM मे आप Data को MB यानि megabyte मे स्टोर कर सकते हैं. वही RAM में डाटा को GB मे स्टोर कर सकते हैं.
– RAM का इस्तेमाल कम्प्युटर की स्पीड को तेज करने के लिए किया जाता है. आपके कम्प्युटर मे जितने ज्यादा GB की RAM होगी कम्प्युटर उतना ही तेज चलेगा.
– ROM का इस्तेमाल गेमिंग सिस्टम में किया जाता है जैसे ओरिजिनल नाइनटेंडो, गेमबॉय, सेगा जेनेसिस, और अन्य.
तो ये थे RAM और ROM में अंतर. अब तो आप जान गए होंगे की RAM और ROM क्या होते है.
Pen Drive को Ram की तरह कैसे प्रयोग करें
क्या आप भी सच मानते है Computers और Smartphones के इन झूठ को!
Repeater क्या है यह कैसे काम करता है
Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove
क्या आपका Computer और Laptop अचानक से बंद हो जाता है
नया laptop खरीदने के बाद करे ये 6 काम