IPO in Hindi | IPO क्या है, IPO में पैसा कैसे लगाएँ?

IPO एक ऐसा शब्द है जो आए दिन खबरों में छाया रहता है. कभी किसी कंपनी का आईपीओ जारी होता है तो वो निवेशकों को बहुत सारा मुनाफा दे जाता है तो कभी वो निवेशकों को बहुत सारा नुकसान दे जाता है. जो लोग शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं वो आईपीओ के बारे में अच्छी तरह जानते हैं लेकिन काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं लेकिन आईपीओ के बारे में नहीं जानते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि IPO क्या होता है? IPO में पैसा कैसे लगाया जाता है? आईपीओ से आप फायदा कैसे कमा सकते हैं? कंपनियाँ आईपीओ क्यों लाती हैं?

IPO क्या है? IPO meaning in hindi

आईपीओ के बारे में सारे सवालों के जवाब जानने से पहले हम ये जानते हैं कि IPO kya hai? IPO का full form क्या है और शेयर मार्केट में IPO क्या होता है? (What is IPO in share market?) IPO का पूरा नाम Initial public offering होता है. जब भी कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है तो इसे IPO यानी Initial Public Offering कहा जाता है.

IPO क्यों लाये जाते हैं? | Why IPO launch?

IPO के बारे में अगला सवाल यही आता है कि शेयर मार्केट में IPO को क्यों लाया जाता है. जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में आती है तो वो पहले से स्थापित हो चुकी होती है. मतलब वो कोई नई कंपनी नहीं होती और न कोई व्यक्ति अपनी नई कंपनी शुरू करने के लिए आईपीओ ला रहा होता है. जब किसी कंपनी को अपना कारोबार आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वो कंपनी मार्केट से कर्ज के रूप में पैसा लेने की जगह अपनी हिस्सेदारी IPO के माध्यम से बेचकर पैसा जुटाती है. IPO में कंपनी कभी भी अपने पूरे शेयर को मार्केट में नहीं उतारती क्योंकि ऐसा करने से वो अपना मालिकाना हक खो देगी. किसी भी कंपनी को मालिकाना हक रखने के लिए उसके पास कम से कम 51 प्रतिशत शेयर होने चाहिए. यदि इससे कम है तो जिसके पास 51 प्रतिशत शेयर होंगे वही असली मालिक होगा.

IPO लाने से क्या फायदा है? | Benefits of IPO

IPO में अपना पैसा निवेश करने वाले लोग ये सोचते हैं कि आखिर किसी कंपनी को IPO लाने से क्या फायदा हो सकता है. तो ये जान लीजिये कि उन्हें तो IPO लाने से काफी ज्यादा फायदा है. IPO लाकर कोई भी कंपनी बिना किसी रिस्क के मार्केट से सीधे पैसा जुटा सकती है. इस तरीके में न तो बैंक से उन्हें कर्ज लेना है और न ही ब्याज चुकाना है. लेकिन यदि कंपनी की वैल्यू बढ़ती है तो अपने फायदे में से कुछ हिस्सा अपने निवेशकों को जरूर देना है. मतलब कंपनी सीधे तौर पर मार्केट से पैसा उठाने के लिए IPO लाती है जिसमें कंपनी की जोखिम बहुत कम होती है. इसमें ज्यादा जोखिम होती है निवेशकों की जो अपना पैसा लगाते हैं. यदि उनके द्वारा खरीदे गए शेयर के दाम घटते हैं तो उन्हे ही नुकसान होता है.

IPO में पैसा कैसे लगाएँ? | How to invest in IPO?

IPO में पैसा लगाना काफी आसान काम हो गया है. आज आप ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन और इन्टरनेट की मदद से कुछ ही मिनट में IPO में अपना पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए बस आपके पास एक DMAT account, bank account, pan card, aadhaar card, mobile number जैसी चीजे होना चाहिए. फिर इसके बाद वे किसी अच्छे से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर भरोसेमंद ब्रोकर के माध्यम से IPO में अपना पैसा लगा सकते हैं. यहाँ क्लिक करके आप कुछ बढ़िया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जान सकते हैं.

IPO में कौन पैसा लगा सकता है? | Eligibility for invest money in IPO?

IPO में कोई भी व्यक्ति पैसा लगा सकता है जो 18 साल का है. उस व्यक्ति के पास खुद का पैन कार्ड तथा वैलिड डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. IPO में पैसा लगाने वाला व्यक्ति समझदार होना चाहिए. क्योंकि यहाँ पर पैसा अपने रिस्क पर लगाया जाता है. आप कभी भी किसी के बहकावे में आकर यहाँ पैसा न लगाएँ. इसमें आपको फायदा और नुकसान दोनों हो सकता है. ये बिलकुल शेयर मार्केट की तरह ही है.

IPO में कितना पैसा लगाया जा सकता है? | How much money invest in IPO?

अब जो लोग आईपीओ में अपना पैसा लगाना चाहते हैं उनके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि वो IPO में कितना पैसा लगा सकते हैं? IPO में आप अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. जब भी कोई कंपनी आईपीओ जारी करती है तो उन्हें 3 से 10 दिन के लिए ओपन रखती है. हालांकि ज्यादातर कंपनियाँ अपने IPO को 3 दिन में ही बंद कर देती है क्योंकि इन्हें काफी लोग खरीद लेते हैं. ऐसे में यदि आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो 3 दिनों के भीतर खरीदने का प्रयास करें.

IPO ग्रे मार्केट क्या है? | What is IPO Gray market?

IPO के बारे में ज्यादा जानकारी रखने वाले लोगों ने ग्रे मार्केट के बारे में भी सुना होगा. ग्रे मार्केट IPO में डील करने का एक अनाधिकारिक प्लेटफॉर्म है. ये गैर कानूनी है लेकिन काफी ज्यादा पॉपुलर है. हालांकि इसमें ज्यादा लोग निवेश नहीं करते. केवल चुनिन्दा लोग ही ग्रे मार्केट में IPO की ट्रेडिंग करते हैं. इसमें आपसी भरोसे के साथ फोन पर ट्रेडिंग होती है. इन्हें ऑपरेट करने के लिए पर्सनल कांटैक्ट होना बेहद जरूरी होता है. मतलब कोई व्यक्ति जो खुद ही IPO फोन पर ट्रेड कर रहा हो. इनमें डील होने की पूरी गारंटी नहीं होती है.

IPO से निवेशकों को क्या लाभ है? | IPO profit for investors?

कोई भी निवेशक निवेश करने से पहले फायदे के बारे में सोचता है. उसके दिमाग में यही सवाल आता है कि आखिर IPO में क्यों निवेश किया जाये. IPO पूरी तरह शेयर मार्केट जैसा ही है. इसमें आप निवेश करते हैं और जब शेयर का दाम बढ़ता है तो आपका मुनाफा भी बढ़ता है. इसी तरह IPO में भी आप शेयर खरीदते हैं. अब आपने ऐसा कोई शेयर खरीदा जिसका दाम बढ़ रहा है तो आप इन IPO से मालामाल हो सकते हैं. इसलिए अधिकतर लोग इनमें निवेश करते हैं.

Trading Account क्या होता है, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे ओपन करें?

Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?

Upstox क्या है, (What is Upstox?) इस पर पैसे कैसे कमाएं, Free Demat Account कैसे खोलें?

IPO काफी कम कीमत पर मार्केट में लाये जाते हैं. जिससे आम व्यक्ति आसानी से इनमें अपना पैसा निवेश कर सके. इनके ट्रेडिंग के रिजल्ट भी बहुत जल्दी सामने आ जाते हैं. लोगों को इनमें हो रहे बदलाव काफी जल्दी पता चल जाते हैं और वे इन्हें बेचने का फैसला कर सकते हैं. अभी तक कई सारे आईपीओ ने लोगों को बेहतरीन रिटर्न दिये हैं जिसके चलते लोगों की आईपीओ में रुचि बढ़ी है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *