HD v/s SD: एचडी और एसडी में क्या अंतर होता है?

YouTube पर जब आप विडियो देखते हैं तो विडियो देखने के लिए यूट्यूब आपको अलग-अलग कैटेगरी देता है. जैसे 144 pixel, 240 pixel, 360 pixel, 480 pixel आदि. इस तरह के बहुत सारे फ़ारमैट यूट्यूब पर होते हैं. इसके अलावा आपके विडियो देखते समय एक और नाम सुना होगा जिसे हम एचडी या एसडी कहते हैं. आजकल टीवी और स्मार्टफोन की Display के लिए भी HD, Full HD, HD Ready Display जैसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है. अब इन शब्दों का क्या मतलब होता है इस बारे में आप इस लेख में जान पाएंगे.

पिक्सल क्या होते हैं? (What is Pixel?)

HD और SD को जानने से पहले हम ये जानते हैं की पिक्सल क्या होते हैं? (What is pixel?) कोई भी डिस्प्ले चाहे वो स्मार्टवॉच की हो या फिर Smart TV की हो. हर स्क्रीन की डिस्प्ले में पिक्सल का उपयोग होता है. पिक्सल हमारी स्क्रीन में डॉट की तरह होते हैं जो बहुत करीब से दिखते हैं. इनके अंदर मुख्य रूप से तीन रंगों Red, Green, Blue (RGB) का उपयोग किया जाता है. इन्हीं से ये दूसरे और रंग बनाते हैं. जिस डिस्प्ले में जितने ज्यादा पिक्सल होंगे उसकी पिक्चर क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी. हालांकि ये डिवाइस के साइज पर भी निर्भर करता है की उसकी Picture Quality उसके पिक्सल के हिसाब से कैसी होगी.

हर स्क्रीन में पिक्सल की संख्या अलग-अलग हो सकती है लेकिन इन्हें एक निश्चित तरीके से निर्धारित किया गया है. जिसमें 144, 240, 360, 480, 720, 1080 Pixel या इससे ज्यादा भी हो सकते हैं. इन्हीं पिक्सल के आधार पर ये तय किया जाता है कि विडियो एचडी आएगी या एसडी होगी. चलिये इनके पिक्सल के आधार पर जानते हैं कि कौन सी विडियो एचडी होती है और कौन सी एसडी होती है?

144 Pixel

ये सबसे लो क्वालिटी विडियो होती है. इसमें पिक्सल की संख्या बहुत कम होती है. इस क्वालिटी की विडियो को यदि आप बड़ी स्क्रीन जैसे स्मार्टफोन या फिर टीवी पर देखेंगे तो आपको बहुत ही धुंधली विडियो दिखेगी. इस तरह की विडियो फीचर फोन जो बटन वाले होते हैं उनमें काफी अच्छी दिखाई देती है क्योंकि वहाँ स्क्रीन का साइज छोटा होता है जिसके हिसाब से ये पिक्सल सही होते हैं.

240 Pixel

इनकी क्वालिटी 144 पिक्सल वाले विडियो से थोड़ी अच्छी होती है. हालांकि ये भी कुछ हद तक पूरी तरह से साफ नहीं होते. इन्हें आप ज्यादा बड़ी स्क्रीन पर नहीं देख सकते. इस तरह की विडियो को आप 4 से 5 इंच की स्क्रीन पर ठीक-ठाक तरीके से देख सकते हैं.

360 Pixel

360 Pixel की विडियो स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अच्छी तरह दिखाई देती है. हालांकि ये ज्यादा बड़ी स्क्रीन के लिए अच्छी नहीं होती क्योंकि उनके हिसाब से इसमें पिक्सल की संख्या कम होती है. हालांकि स्मार्टफोन में देखने पर भी आपको इनमें कुछ कमी महसूस हो सकती है.

SD का मतलब क्या होता है? (Meaning of SD)

480 Pixel के विडियो को एसडी विडियो कहते हैं जिसका पूरा नाम Standard Definition होता है. इसका Dimension 640×480 Pixel होता है. आप जो फ्री डिश देखते हैं उस पर इसी क्वालिटी की विडियो दिखाई जाती है. इसकी पिक्चर क्वालिटी 360 पिक्सल से काफी ज्यादा अच्छी होती है क्योंकि इसमें 3 लाख 700 पिक्सल का उपयोग स्क्रीन पर किया जाता है.

HD Ready क्या होता है? (What is HD Ready?)

720 Pixel वाले विडियो को एचडी रेडी कहा जाता है. ये पूरी तरह एचडी नहीं होते और न ही ये एसडी विडियो होते हैं. ये दोनों के बीच में होते हैं. इनका Dimension 1280×7220 Pixel होता है. मतलब इसमें कुल 9 लाख 21 हजार 600 पिक्सल होते हैं. आजकल अधिकतर 32 इंच की स्क्रीन HD Ready ही आती हैं. वहीं कई सारे स्मार्टफोन भी HD Ready डिस्प्ले के साथ ही आते हैं. इसका उपयोग वर्तमान में सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि स्मार्टफोन और टीवी दोनों के हिसाब से इसकी क्वालिटी बेलेंसिंग होती है.

एचडी क्या होता है? (What is HD?)

जिसे आप एचडी क़हते हैं उसे टेक्निकल भाषा में Full HD कहा जाता है. इसके विडियो 1080 Pixel के होते हैं.यूट्यूब पर यदि आप विडियो में 1080 pixel को सिलेक्ट करेंगे तो आपको अपने आप समझ आ जाएगा की इसकी क्वालिटी कितनी अच्छी होती है. एचडी विडियो का डायमेंशन 1920×1080 pixel का होता है. मतलब इसमें कुल 20 लाख 73 हजार 600 पिक्सल का उपयोग होता है जो काफी ज्यादा होते हैं. अगर आप 32 इंच या 42 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी विडियो देखते हैं तो आप एक अलग ही अनुभव करेंगे. कई डिश कंपनियाँ अब कई सारे चैनल एचडी में देने लगी है जिनके लिए चार्जेस अलग होते हैं.

अगर आप स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आपको Full HD Video काफी अच्छा लगेगा. वहीं अगर आप इसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाह रहे हैं तो 32 से 40 inch के टीवी पर देख सकते हैं. इतने बड़े टीवी पर Full HD Video काफी अच्छा अनुभव कराएगा.

4K क्या होता है? (What is 4K or UHD?)

विडियो की दुनिया में आपने 4K का नाम भी सुना होगा. 4के में 2160 पिक्सल का उपयोग होता है. इसका डायमेंशन 3840×2160 पिक्सल होता है. मतलब इसमें कुल 82 लाख 94 हजार 400 पिक्सल का उपयोग होता है. अतः जिस डिवाइस में इतने पिक्सल की स्क्रीन होती है उसे ही हम 4K Display कहते हैं. आजकल कई टीवी 4के क्वालिटी के साथ आती है. अगर आपने 4K टीवी खरीदा है तो उसका आनंद लेने के लिए आपके पास 4के विडियो भी होना चाहिए. 4के विडियो में भी उतने ही पिक्सल का उपयोग किया जाता है जितना की डिवाइस में किया गया था. जिस विडियो में इतने पिक्सल होंगे वो 4K Video कहलाएगा. और 4के टीवी पर आपको एक अलग ही आनंद देगा. 4के को हम Ultra hd Video भी कहते हैं. 40 इंच से ज्यादा बड़ी स्क्रीन के लिए 4के कमाल की चीज है.

मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App

Dolby On : फोन से Record करें Best Quality की Voice और Video

VIDEO KYC क्या है, कैसे करें?

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

एचडी और एसडी विडियो में क्या अंतर होता है इस बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे. ये सिर्फ किसी विडियो के लिए ही उपयोग नहीं होते बल्कि डिवाइस के लिए भी उपयोग होते हैं. विडियो को तो आप कहीं से भी डाउनलोड करके देख सकते हैं. लेकिन जब आप डिवाइस खरीदें तो ये पता करें की उसकी Display में कितने पिक्सल हैं और उसी आधार पर उसकी खरीद करें.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *