WordPress Website कैसे बनाएँ? WordPress Website in Hindi

इन्टरनेट पर ढेर सारी Website मौजूद है और अब भी कई लोग चाहते हैं की उनकी खुद की वेबसाइट हो जिसे लोग जाने. खैर ये सोचना सही भी है लेकिन एक वेबसाइट को बनाना और उसे चलाना काफी खर्चे वाला काम है लेकिन आप चाहे तो उसे कम खर्चे में अपनी सूझ-बुझ के आधार पर कर सकते हैं. वैसे वेबसाइट बनाने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की Website बनाने के लिए कितना पैसा लगता है या कितना पैसा खर्च करना पड़ता है.

Website किस Platform पर बनाएँ?

अगर आप खुद एक Developer हैं तो आपको तो बताने की जरूरत नहीं. आप खुद अपनी मर्जी से किसी भी फॉर्मेट जैसे WordPress, PHP, HTML आदि पर Website बना सकते हैं. लेकिन अगर आप पहली बार इस फील्ड में आ रहे हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया Platform WordPress है. WordPress Me Website Kaise Banaye वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना काफी ज्यादा आसान और सस्ता होता है. अगर आप वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं या किसी से बनवाना चाह रहे हैं तो उसे वर्डप्रेस में ही बनवाएँ.

WordPress पर Website बनाने का क्या फायदा है?

WordPress एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप आसानी से अपनी वेबसाइट में कोई भी बदलाव कर सकते हैं. इसमें हर चीज आपको बनी बनाई मिल जाती है. आपको इसमें चीजें बनाने के लिए Coding करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका इंटरफेस और इसकी भाषा की काफी आसान है जो हर किसी के समझ में आ जाती है. WordPress को समझना और चलाना बहुत ही आसान होता है.

WordPress पर Website बनाने का खर्च

वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना वैसे तो मुफ्त है लेकिन आपको वेबसाइट की दूसरी चीजों के लिए पैसे खर्च करना पड़ते हैं. वर्डप्रैस सिर्फ आपको आपकी वेबसाइट के अंदर और बाहर का एक ढांचा बना कर देता है. लेकिन उस ढांचे को चलाने के लिए दूसरी चीजों की भी जरूरत होती है जो निम्न हैं.

डोमैन – Domain

वेब होस्टिंग – Web Hosting

वर्डप्रेस सेटअप – WordPress setup

वर्डप्रेस थीम – WordPress theme

वर्डप्रेस प्लगइन – WordPress plugin

1) Domain

किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है डोमैन. ये किसी भी वेबसाइट का नाम, उसकी पहचान होती है. जिसके माध्यम से सब उसे जानते हैं और उसे ढूंढते हैं. Domain आपको मुफ्त नहीं मिलता. इसे आपको खरीदना पड़ता है. इसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके बाद अगर आप कोई ऐसा Domain Name चाह रहे हैं जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है तो फिर उसके रेट भी ज्यादा ही होंगे. डोमैन खरीदने के लिए आप godaddy, bigrock जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं. यहाँ आपको अच्छे और सस्ते प्लान मिल जाते हैं.

2) Web Hosting

वेबसाइट के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज है Web Hosting. इसे आप एक तरह की जगह समझ सकते हैं जहां पर आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने वाला डाटा रखने वाले हैं. अगर आप वेबसाइट बनाएँगे तो उस पर डाटा तो डालेंगे ही अब उस डाटा को कहीं पर तो रखना होगा. उस रखने वाली जगह को Hosting server कहते हैं. आपको होस्टिंग के लिए भी पैसे खर्च करना पड़ते हैं.

किसी भी वेबसाइट के लिए Web Hosting सबसे ज्यादा जरूरी है. आप इसे 1000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में खरीद सकते हैं. आप इसे अपनी वेबसाइट पर आने वाले यूजर के हिसाब से खरीद सकते हैं. अगर आपकी वेबसाइट में शुरुवात में कम यूजर आ रहे हैं तो कम वाला प्लान लें. फिर इसके बाद जैसे यूजर बढ़ें वैसे अपना प्लान बढ़ा लें. होस्टिंग लेने के लिए आप GoDaddy, Bluehost, HostGator कंपनी ट्राय कर सकते हैं. इसके जैसी और भी कई कंपनीय हैं आप अपनी रुचि और बजट के हिसाब से और भी कंपनियो को ट्राय कर सकते हैं.

3) WordPress Setup

वर्डप्रेस को सेटअप आप दो तरीके से कर सकते हैं. आप चाहे तो इसे खुद कर सकते हैं जिससे आपके पैसे बच सके या फिर आप किसी वेब डेवलपर से करवा सकते हैं जहां कम से कम 5 से 10 हजार रुपये आपके आसानी से लग जाएंगे. अगर आप खुद ही WordPress setup करेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा. आप चाहे तो इसके लिए Youtube या फिर Internet के आर्टिक्ल का सहारा ले सकते हैं. आजकल ढेर सारी जानकारी इससे संबन्धित मिल जाती है. ऐसे में आप खुद सेटअप करके अपने पैसे तो बचा ही सकते हैं और भविष्य में यदि कोई समस्या आती है तो आपको डेवलपर का रास्ता नहीं देखना पड़ेगा. आप उस समस्या को खुद ही दूर कर लेंगे. इससे आपका ज्ञान भी बड़ेगा और धीरे-धीरे आप ही डेवलपर का काम करने लगेंगे.

4) WordPress Theme

किसी भी वेबसाइट के लिए थीम वैसे ही होती है जैसे किसी व्यक्ति के लिए उसका चेहरा. जब कोई व्यक्ति वेबसाइट पर आता है तो वो उसके अंदर का Dashboard नहीं देखता है. उसे उस वेबसाइट की थीम दिखाई देती है. थीम वैसे तो WordPress पर आपको मुफ्त मिल जाती है लेकिन इनकी अपनी कुछ लिमिटेशन हैं. अगर आप इनमें ज्यादा बदलाव करना चाहते हैं तो फिर आप WordPress Theme खरीद कर ही उपयोग करें.

लेकिन अगर आप पहली बार ही Website बना रहे हैं तो आप WordPress Free Theme का उपयोग करें. इससे आपके पैसे बचेंगे. जब आपको लगने लगे की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो फिर आप किसी अच्छी थीम को खरीद भी सकते हैं. वैसे आप कोई भी थीम लें वो एक दम साफ, सरल और अच्छी दिखने वाली हो. उसमें भड़कीले रंगों का उपयोग न किया गया हो. इसके अलावा थीम responsive और fast होनी चाहिए. थीम को खरीदने के लिए आप Mythemshop, Themeforest, StudioPress वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहाँ आपको 5000 रुपये तक में अच्छी थीम मिल जाएगी.

5) WordPress plugin

जिस तरह घर को सजाने के लिए उसे अच्छा दिखने के लिए छोटे-छोटे सामान की जरूरत होती है ठीक उसी तरह वेबसाइट को अच्छा दिखने और सजाने के लिए उसमें प्लगइन की जरूरत होती है. वैसे प्लगइन आपकी वेबसाइट में कोडिंग की जरूरत को हटा देते हैं. Plugin का उपयोग आपकी वेबसाइट से किसी समस्या को हटाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा यदि आपको अपनी वेबसाइट में कोई सुविधा चाहिए तो आप plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्डप्रैस पर 55 हजार से ज्यादा Free plugin मौजूद हैं.

WordPress plugin required for website

जैसा की हमने बताया की WordPress में plugin आपके कितने काम के होते हैं. यहाँ पर आपको ढेर सारे प्लगइन फ्री मिल जाते है लेकिन किसी भी प्लगइन को इन्स्टाल करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें की आपकी वेबसाइट में जितने ज्यादा WordPress plugin होंगे Website की Speed उतनी ही ज्यादा कम होगी. जो वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं होगा. इसलिए अपनी वेबसाइट में सिर्फ उन प्लगइन को ही रखें जो वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी हो. वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए कुछ जरूरी प्लगइन निम्न हैं.

Contact Form 7 – आपकी साईट पर कांटेक्ट फ़ॉर्म जोड़ने की अनुमति देता है।

Soliloquy Lite – सुंदर Image Sliders जोड़ता है।

Yoast SEO – वर्डप्रेस SEO में सुधार करता है और Google से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने में मदद करता है।

WP Super Cache – आपकी साईट को फ़ास्ट बनाता है।

UpdraftPlus – Best WordPress backup plugin है।

Security plugins – आपकी साईट को मैलवेयर से सेफ रखने के लिए।

यहाँ बताई गई सारी चीजें आपकी वेबसाइट के लिए जरूरी होती हैं और इन चीजों में आपको पैसा खर्च करना पड़ता है. अब आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं की आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए कितना खर्च करना पड़ सकता है.

इसके बाद भी इस बात का ध्यान रखें की अगर आप खुद ही वेबसाइट चलाने वाले हैं तब तो आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना है लेकिन अगर आप किसी के जरिये अपनी वेबसाइट को रोजाना या फिर कभी-कभी अपडेट करवाएँगे तो आपको उसको भी पैसा देना होगा. इसलिए अपनी खुद की वेबसाइट बनाने से पहले इन सभी खर्चो का आंकलन जरूर कर लें. तब जाकर ही वेबसाइट बनाना या बनवाना शुरू करें.

वेबसाइट बनाने के दौरान हर बात को बारीकी से समझे ताकि आगे चलकर वेबसाइट में कोई दिक्कत आ जाए तो आप उसे खुद ठीक कर सके.

सॉफ्टवेयर और वेबसाइट में वाइरस कैसे चेक करें?

Google Adsense के बिना वेबसाइट पर पैसे कमाने के 6 तरीके

गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?

PHP क्या है PHP वेबसाइट कैसे बनाई जाती है

Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान

Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website

Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has 3 Comments

  1. नमस्कार मेरे प्रिय मार्गदर्शक,
    मैं एक टॉप वेबसाइट की तलाश में था। क्योंकि मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूं। इसी तलाश में मुझे आपकी वेबसाइट मिली। सच में आपकी वेबसाइट बहुत ही काबिले तारीफ हैं। आपके सभी लेख अद्वितीय हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
    इस मदद के लिए धन्यवाद।
    मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी वेबसाइट पर आकर अपनी प्रतिक्रिया दे। मेरी वेबसाइट कहानी और नवीनतम समाचारों पर आधारित है।
    https://www.blogstudy.net/2021/05/25/covid-kit-kya-hai-and-upayog-kaise-kare/
    सहयोग के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *