किसी फिल्म को देखना है या नहीं इस बात का फैसला IMDB Rating से होने लगा है. 

IMDB  पर आप फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, विडियो गेम्स आदि के रिव्यू पढ़ सकते हैं.

IMDB का Full Form Internet Movies Data Base है.

 ये दुनिया की टॉप टेक कंपनी Amazon की वेबसाइट है.

IMDB की शुरुआत साल 1990 में Those Eyes ने की थी.

इसे बनाने वाले व्यक्ति Col Needham थे.

साल 2007 में इसे अमेज़न ने खरीद लिया.

वर्तमान में इसके मालिक अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस हैं.

ये वेबसाइट आपका माइंडसेट बदल सकती है.

IMDB पर किसी फिल्म की रेटिंग कम है तो लोग उसे अच्छा नहीं मानते