सही गाइडेंस नहीं  मिलने से कई स्टूडेंट पढ़ाई में कमजोर होते हैं.

ऐसे स्टूडेंट करियर को लेकर काफी उलझन में रहते हैं.

12वी के बाद आप आर्ट्स विषय के साथ कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

BA यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स एक पारंपरिक कोर्स है जिसे आप आर्ट्स के कुछ विषय के साथ कर सकते हैं.

12वी आर्ट्स से करने के बाद आप सीधे बीए एलएलबी करके वकील बन सकते हैं.

12वी के बाद होटल मैनेजमेंट से जुड़े बैचलर कोर्स  BHM (Hotel Management) कर सकते हैं.

आप 12वी के बाद BFA यानी Bachelor of Fine Arts कोर्स को कर सकते हैं.

बिजनेस की बारीकियाँ सीखने के लिए  12वी के बाद बीबीए कर सकते हैं.

12वी के बाद आप Bachelor of Design in Fashion Designing कर सकते हैं.

पत्रकारिता  सीखने के लिए 12वी के बाद BAMC या BJMC में एडमिशन ले सकते हैं.