जिन-जिन लोगों का बैंक में अकाउंट हैं उनके पास ATM Card तो होगा ही. जिसे आप Debit Card भी कहते हैं. जब से देश में नोटबंदी हुई है तब से देश में डिजिटल पेमेंट का चलन ज्यादा हो गया है और Digital wallet और ATM Card का प्रयोग बढ़ गया है. हालांकि इसे हम नोटबंदी के पहले से प्रयोग करते आ रहे हैं.
क्या होता है डेबिट कार्ड (What is Debit Card?)
डेबिट कार्ड एक तरह का ATM card होता है. ये हमे तब दिया जाता है जब हमारा Savings Account या फिर करेंट Account होता है. इस कार्ड के लिए अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है. इस कार्ड से हम वो पैसे निकाल सकते हैं जिन्हें हम अपने Account में जमा करते हैं.
डेबिट कार्ड के प्रकार (Types of Debit Card)
आपने देखा होगा की आपके Debit Card भी अलग-अलग तरह के होते है. किसी में VISA लिखा होता है, किसी में Maestro लिखा होता है तो किसी में Rupay लिखा होता है. अब इन शब्दों का Debit Card में क्या मतलब होता है. ये बात शायद कम ही लोग जानते हैं.
क्या है VISA, Maestro और Rupay? (What is VISA, Maestro and Rupay Card?)
जिन तीन नामों की बात हम कर रहें है वो दरअसल आपकी बैंक और दूसरे उस व्यक्ति की बैंक जिसे आप ATM के जरिये Money transfer करते हैं या फिर Payment करते हैं उनके बीच मिडिएटर है. VISA और Maestro दोनों ही भारत से बाहर की कंपनियाँ है जिनका पूरे विश्व भर की बैंक से सम्झौता है. आप जब भी किसी को payment transfer करते हैं तो इन कंपनियों के जरिये ही दूसरे तक पैसा पहुचता है. इसके लिए ये दोनों कंपनियाँ फीस चार्ज करती है.
Rupay Card क्या होता है? (What is Rupay Card?)
जिस तरह VISA और Maestro Card है उसी तरह Rupay Card है फर्क सिर्फ इतना है की VISA और Maestro पूरे विश्व में चलते हैं और Rupay Card की मदद से आप सिर्फ भारत में ही payment कर सकते हैं. ये भारत में ही बना है और इस कार्ड के जरिये आपकी जानकारी भारत में ही रहती है. इसके अलावा आप जो फीस देते है वो भी भारत में ही रहती है और भारत की Economy को मजबूत करने में मदद करती है.
Rupay Card के फायदे (Benefits of Rupay Card)-Rupay Card के फायदे आपको भारत में ही मिल पाएंगे.
– अगर आप भारत में ही किसी को अपने कार्ड की मदद से Money transfer या फिर Payment करना चाहते हैं तो आप इस कार्ड की मदद से कर पाएंगे.
– इस कार्ड में आपको कम Fee charge की जाएगी.
– इस कार्ड के जरिये आपकी Banking detail भारत में ही रहेगी.
– Rupay Card से Money transfer करने में कम समय लगता है.
VISA और Maestro कार्ड के फायदे (Benefit of VISA and Maestro Card)
– VISA और Maestro कार्ड को आप दुनिया में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.
– अगर आप भारत में इसका प्रयोग कर रहे हैं तो आपकी Details देश के बाहर जाएंगी.
– इस पर लगने वाली फीस Rupay Card के मुक़ाबले ज्यादा होगी.
– इस कार्ड से Money transfer होने में ज्यादा समय लग सकता है.
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
Paytm Stock Broking Services क्या है, Paytm से पैसा कैसे कमाएं ?
Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?
IRCTC के 7 नए FEATURES जिनके बारे में जानना है जरूरी
Amazon-Flipkart पर Debit Card EMI से कैसे खरीदे कोई भी सामान जानिए पूरी जानकारी
Credit Card के एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो न करे ये काम