Netflix Kya Hai Technology की दुनिया में आए दिन नए-नए Innovation हो रहे हैं लोगों के इस्तेमाल और उनकी समस्याओं को देखते हुए डिजिटल दुनिया में New Innovation एक नई क्रांति ला रहे हैं User को अपनी हर समस्या के लिए एक नया Gadget उपलब्ध हो रहा है.
दुनिया के सबसे बड़े Video Streaming Website मै शामिल Netflix सबसे बड़ा Platform है जहां पर करोड़ों लोग Online Movies, Online Videos, Show आदि देखते है Google Play Store पर Netflix Mobile Application लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है दुनिया भर की 190 Countries में 13 करोड़ से भी ज्यादा Paid Subscriber मौजूद हैं गूगल प्ले स्टोर पर इसी तरह की Service देने वाली Amazon Prime और इस तरह की कई सारी कंपनियां मौजूद हैं तो आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स क्या है Video Streaming कैसे काम करता है DVD किराए पर देने वाली Company आज कैसे बन गई दुनिया की नंबर वन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म.
Contents
वीडियो स्ट्रीमिंग क्या है – What is Video Streaming?
कुछ साल पहले टीवी सीरियल फिल्मे देखते थे वो देखने के हमारे पास दो साधन होते थे या तो हम उन्हे टीवी पर देख ले या हम सिनेमा हाल मै जाकर देख ले लेकिन पिछले कुछ सालो से एक ओर साधन आ गया है ओर ये है विडियो स्ट्रीमिंग अब आपके दिमाग मै यही सवाल है की वीडियो स्ट्रीमिंग क्या होता है तो इस तरह समझे की आप Youtube, Hotstar Amazon Prime या Netflix देखते है तो ये सभी वीडियो स्ट्रीमिंग Platform है.
Online Video Streaming के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत होगी जिसमे से है
1.Internet: जब आप टीवी पर कुछ देखते हो तो आपको Setbox या DTH चाहिए लेकिन विडियो स्ट्रीमिंग के लिए आपको High स्पीड इंटरनेट फिर चाहे आप Wifi लगाए या अपने मोबाइल से Hotspot का इस्तेमाल करे.
2.Screen: आप अगर टीवी पर देखते हैं तो आपको टीवी स्क्रीन चाहिए होगी जैसे आप सिनेमा जाते हैं और एक बड़ी सी स्क्रीन आपके सामने होती है Screen कहने का मतलब है कि या तो आपके पास Laptop, Tablet, या आपके Smartphone की स्क्रीन होनी चाहिए.
3.Subscription Membership Fees: जब आप टीवी देखते हैं तो उसके लिए आपको Setup Box या DTH के लिए पैसे देना पड़ते हैं तभी आपके टीवी पर सीरियल फिल्में या कोई भी Channel Telecast होता है अगर आपको फिल्म देखना है तो उस सिनेमा हॉल जाकर आपको टिकट खरीदना पड़ती है तभी आप फिल्म देख सकते हैं इसी तरह से अगर आपको वीडियो स्ट्रीमिंग में कुछ भी देखना हो तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है इस सब्सक्रिप्शन में आपको आपके हिसाब से प्लान सिलेक्ट करना होगा और सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जो पैसा आप वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी को देते हैं वही इनका Revenue Model होता है.
Online Video Streaming Website इसी तरह से अपनी कमाई करती हैं जैसे TV Channel Advertisement के द्वारा कमाई करते हैं और फिल्में बनाने वाले आपके टिकट के पैसों से कमाई करते हैं Subscription में आपको ये फायदा जरूर मिलता है कि आपको फालतू के एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलते हैं वहीं Youtube जैसे भी Platform है जहां पर कोई भी Subscription Fees आपको नहीं देना पड़ता लेकिन इसके बदले में आपको वहां पर एडवर्टाइजमेंट देखने पड़ते हैं हालांकि वहां पर आप Advertisement को Skip भी कर सकते हैं.
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आप सबक्रिप्शन लेते हैं तो आपको एडवर्टाइजमेंट से मुक्ति मिल जाती है वहां पर आपको किसी भी तरह का कोई एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलता है यहां पर आपकी मर्जी चलेगी आप जिस समय जो देखना चाहे वह आप आसानी से देख सकते हैं इसके लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होगी.
क्या है Netflix – History Netflix
अमेरिका के Scotts Valley, California शहर में रहने वाले बिजनेसमैन Reed Hastings और Computer Executive Marc Randolph ने August 29, 1997 मैं Netflix की शुरुआत की उस समय कंपनी सिर्फ लोगों को किराए पर DVD उपलब्ध करवाती थी इसके लिए कंपनी में फोन लगाते थे अपनी डिमांड बताते हुए डीवीडी उनके घर पहुंच जाती थी इस तरह की Service वहां पर काफी Popular हो गई और वह भी कम समय में कंपनी के कई Client हो गए.
Company के पॉपुलर होने के बाद साल 1998 में अपनी Website www.Netflix.Com की शुरुआत की एक कदम आगे बढ़ते हुए कंपनी ने कस्टमर को DVD किराए पर लेने के साथ साथ वह खरीद भी सकता था यह Service उपलब्ध कराई इसी के साथ कंपनी ने कहीं अलग अलग तरह के Experiment किए अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की जिसमें अलग-अलग तरह के ऑफर दिए गए जैसे एक महीने का Subscription लेने पर Unlimited DVD किराए पर ले सकते हैं.
इसके बाद कंपनी ने Video On Demand Service शुरू की जिसमें आप अपनी डिमांड के हिसाब से Content देख सकते हैं इसकी शुरुआत के बाद लोग Netflix कि इस तरह की सर्विस से काफी प्रभावित हुए और साल 2005 तक कंपनी के यूजर संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लगभग 42 लाख Paid User तक नेटफ्लिक्स पहुंच गई थी.
साल 2007 में Netflix ने Online Video Streaming Service की शुरूआत की इस सर्विस की शुरूआत में अपने यूजर Computer पर TV Shows देख सकते थे इस सेवा के लिए नेटफ्लिक्स ने Consumer Electronic Company कंपनी के साथ Partnership की जिसके बाद साल 2010 तक नेटफ्लिक्स का वीडियो कंटेंट Apple Iphone और Ipad तक पहुंच गया.
Netflix के लिए अब बदलाव का दौर शुरू हो चुका था इन सब से कुछ और हटकर करने का सोचा और अपने खुद के टीवी Shows बनाने की सूची साल 2012 में नेटफ्लिक्स ने कई Original बनाएं जो सिर्फ उनके Platform पर मौजूद है इसके बाद Streaming की दुनिया में क्रांति आई साल 2013 तक Netflix की पहुंच लंदन, नीदरलैंड, आयरलैंड जैसे देशों में हुई और पहले Primetime Emmy Award से नवाजा गया और साथ ही House Of Cards और Hemlock Grove जैसे Original Show भी इसी साल Release हुए.
Netflix ने साल 2014-2016 मै Oscar Award जीता और 130 Countries तक अपनी पहुंच बनाई Europe के 6 देशों में कंपनी काफी पॉपुलर हुई साल 2014 में Emmy Award में नेटफ्लिक्स को ओरिजिनल शो के लिए 31 नॉमिनेशन मिले और तीन अवॉर्ड भी अपने नाम किए इसी के साथ साल 2015 में पहली फिल्म Release की जिसका नाम Beasts Of No Nation था. 120 देशों तक पहुंचने के बाद 2017 में Netflix को Best Documentary Short Film The White Helmets के लिए Oscar Award दिया गया इसी साल पूरी दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के 10 करोड़ यूजर बने.
1997 से हर साल नए नए Experiment और Customers के लिए नई नई सेवाएं देने के बाद Netflix ने एक कदम और आगे चलते हुए साल 2018 में 128 फ़िल्में और सीरीज मौजूद कराए India में आने के 2 साल के भीतर ही कंपनी काफी पॉपुलर हुई और Indian User को ध्यान में रखते हुए Netflix ने हिंदी भाषा की कई फिल्में और Web Series Release की जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Secret Games हुई जिसे काफी पसंद किया गया जल्द ही इसका दूसरा Part भी रिलीज किया जाएगा आने वाले दिनों में फिल्म Bahubali पर आधारित वेब सीरीज The Rising Of Sivagami भी रिलीज की जाएगी. Indian User के बीच में भी अब काफी Popular हुआ है काफी लोग इसे देखना पसंद करते हैं.
कुछ दिन पहले आई Web Series Mowgli: Legend Of The Jungle Netflix पर रिलीज हुई जो काफी पॉपुलर हुई इस सीरीज में बॉलीवुड के कई कलाकार जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर ने अपनी आवाज दी.
Netflix की कई उपलब्धियों के बीच इंडिया में नेटफ्लिक्स एडिक्शन का भी पहला मामला दर्ज हुआ जिसमें बेंगलुरु के 26 साल के युवक को इसकी आदत लग गई और वह 10 से 12 घंटे लगातार नेटफ्लिक्स पर सिर्फ वीडियो देखा करता था जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
Netflix पर आप किस तरह देख सकते हैं Videos
अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज, फिल्में, देखना चाहते हैं तो अपने प्लेटफार्म के अनुसार Mobile App Download करें ओर Sign In करें अपना Account Create करें Simple Method हैं आप आसानी से समझ जाएंगे. कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने का भी यही तरीका है Netflix की Website ओपन करके अपना अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के साथ ही आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी वह भरे जिसके बाद अब आसानी से नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकते हैं और सबसे जरूरी बात आपको बता देते हैं कि Netflix अपने नए कस्टमर को 1 Month Free में अपनी Service देता है कहने का मतलब आप 1 महीने तक नेटफ्लिक्स पर फ्री में वीडियो फिल्म Web Series देख सकते हैं लेकिन 1 महीने के बाद आपको Paid Subscription लेना पड़ेगा आप आपकी जरूरत के हिसाब से Plan Use कर सकते हैं.
Netflix अपने यूजर को तीन तरह के Plan देता है जिसमें अलग अलग तरह की सर्विस आपको यहां पर मिलेगी बेसिक-500 रुपए महिना, स्टैंडर्ड-650 रुपए महिना ओर प्रीमियर-800 पए महिना जो एक महीने बिलकुल फ़्री है. इसमें Account बनाते समय आपको आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी देना होगा यह इसलिए कि जैसे ही आपका एक महीना खत्म होगा आपके Credit Card के द्वारा आपका Payment काट लिया जाएगा अगर आप सिर्फ एक ही महीना इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी भी समय अपनी सर्विस को कैंसिल कर सकते हैं.
एक महीने इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको लगता है तो आप आपकी जरूरत के हिसाब से तीनों प्लान में से एक प्लान Select कर सकते हैं.
OTT Platform क्या है? कैसे इस्तेमाल करें?
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!
बिना App के ऐसे करे Mobile पर Videos Edit
Video Editing Ke Best Software
अब किसी भी Song को Remix करने के लिए Downlaod करे ये software
Yaha Milege Aap Ke Har Sawalo Ke Jawaab
nice Article Sir About Netflx Thunks For Share This Post 😄😄
supper Dupper Article Sir