अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of India ऐसी Website बनाई है जहा पर गाडी नंबर डालते ही गाड़ी मालिक की जन्म कुंडली सामने आ जाएगी साथ ही गाड़ी की भी जानकारी का पता लग जायेगा.
यदि कोई व्यक्ति किसी गाड़ी से Accident कर भाग रहा हो और किसी ने गाड़ी का Number देख लिया तो आप उस व्यक्ति के साथ गाड़ी की समस्त जानकारी का पता लगा सकते है.
हालांकि Google Play Store पर कई तरह के App बने हुए है पर वहा पर आपको गाड़ी की पूरी जानकारी नहीं मिलती सिर्फ Model Number, Engine Number, ही मिल पाता है.
ऑनर नाम पता मोबाइल नंबर पता नहीं लगा सकते है. पर Government Website https://parivahan.gov.in/ पर आपको पूरी जानकारी मिल सकती है.
State Transport Department ने अलग अलग Website बनाई है. अगर आपको MP की गाड़ियों की जानकारी चाहिये तो Transport Department Of Madhya Pradesh ने www.mptransport.org Website बनाई है.
जहा पर गाड़ी नंबर डालते ही उसकी सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
RTO के मोबाइल नंबर 7738299899 पर महज SMS कर के किसी भी Vehicle Owner का नाम पता किया जा सकता है.
Vehicle के लिए किस Bank ने Finance किया है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए RTO जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
Good content!
MP 04 mH 7632
Cg11F5925
Thank you sir