स्मार्ट फ़ोन में किसी भी तरह का कोई भी पासवर्ड डालना आज हर स्मार्ट user के लिए कॉमन बात हो गई है लेकिन यदि आपका फ़ोन घर में या बाहर सब के बीच रहता है और कोई इस का गलत इस्तेमाल ना कर ले इस बात का आपको हमेशा डर लगा रहता है की आप कैसे अपने फ़ोन को सेफ एंव सिक्योर रखेगे लेकिन अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं क्योकि हम आपको एक ऐसा पासवर्ड लॉक बताने जा रहे है जोकि टाइम के साथ-साथ बदलता रहता है जिससे आपके मोबाइल का पासवर्ड कोई पता भी नहीं कर पाएगा और न ही कोई खोल पाएगा.
जानते है इसका यूज :-
• ऐसे पासवर्ड के लिए आपको पहले play store में जाना होगा.
• यहाँ से आपको screen lock time password App को इनस्टॉल करना है.
• इनस्टॉल करने के बाद में जब आप इसे ओपन करेगे तो यह आप से कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको स्वीकृत कर देना है.
• इस ओपन करने पर इसमें आपको कई एड्स भी नजर आएगे जिसे आप चाहे तो ब्लॉक भी कर सकते है.
• इसके बाद में आपको ऊपर की तरह Enable lock का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑन कर देना है.
• फिर इस App से बाहर जाकर और टाइम को देखना है क्योकि यह screen lock App टाइम के अनुसार काम करता है इसके लिए जो भी आपके फ़ोन में टाइम हो रहा होगा वही आपका फ़ोन पासकोड होता है.
• अब अपने फ़ोन की screen lock कर दीजिएं .
• फिर screen को दुबारा से ऑन करेगे तो आपका फ़ोन लॉक होगा जिसे आपको अपने फ़ोन में जो टाइम हो रहा था उसके हिसाब से पासकोड डालना है जिसके बाद में आपका फ़ोन unlock हो जाएगा.
•अब यदि आपका फ़ोन घर में या बाहर किसी के पास भी फोन होगा वह lock नहीं खुल पाएगा.
•इस लिए जब भी आपका फ़ोन lock होगा उसे आपको टाइम के अनुसार unlock करना है.
Strong Password कैसे बनाएं, Strong Password Generate Tools?
App Lock Setting: स्मार्टफोन में App Lock कैसे करें?