डिजिटल पेमेंट करने के लिए भारत में सबसे ज्यादा उपयोग UPI App का किया जाता है. काफी सारे एप जैसे Google Pay, Phonepe, Amazon Pay, PayTM आदि एप भारत में लोकप्रिय हैं. इन सभी में Transaction करने के लिए आपको UPI PIN की जरूरत होती है. अगर आप UPI पिन भूल गए हैं तो आप उसे आसानी से बदल भी सकते हैं. इसके लिए हर एप का अपना प्रोसेस है. यहां कुछ फेमस यूपीआई एप में UPI PIN Change करने के बारे में आप जानेंगे.
Contents
UPI PIN Change कैसे करें?
यूपीआई पिन चेंज करना आसान काम है. लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए. आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो यूपीआई एप पर आपने दिया था, जो अकाउंट लिंक हुआ है उसका डेबिट कार्ड आपके पास होना चाहिए, मोबाइल में एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए. अगर ये सभी चीजे हैं तो आप आसानी से यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं.
Google Pay UPI PIN Change कैसे करें?
Google Pay को प्ले स्टोर से 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसके अलावा काफी सारे लोग इसके बिजनेस वाले एप को उपयोग करते हैं. यदि आप Google Pay का उपयोग करते हैं तो आप यहां दिये गए तरीके से UPI PIN Change कर सकते हैं.
– सबसे पहले Google Pay App को ओपन करें.
– Right Side में मौजूद Profile Photo पर क्लिक करें.
– Payment Method पर क्लिक करें.
– Bank List में से अपना Bank चुनें.
– Forgot UPI PIN पर टैप करें.
– अब अपने डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक यहाँ दर्ज करें.
– इसके बाद अपने डेबिट कार्ड की Expiry Date फिल करें.
– अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना है.
– ओटीपी के वेरिफ़ाई होने के बाद आप नया UPI PIN बना सकते हैं.
Phonepe UPI PIN Change कैसे करें?
फोनपे को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. यानी काफी सारे भारतीय इस एप का उपयोग करते हैं. अगर आप भी फोनपे का उपयोग करते हैं और उसका यूपीआई पिन भूल गए हैं तो नीचे दिये गए तरीके से फोनपे यूपीआई पिन बदल सकते हैं.
– सबसे पहले फोनपे एप को अपने मोबाइल में ओपन करें.
– नीचे की तरफ आपको My Money का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
– इसमें Payments वाले सेक्शन में आपको Bank Account पर क्लिक करना है.
– इस पर क्लिक करते ही जो बैंक अकाउंट लिंक है वो आपके सामने आ जाएगा.
– आप जिस भी अकाउंट के लिए UPI PIN Change करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
– अब आप UPI PIN भूल गए हैं तो उसके लिए आपको Reset ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– अब आपको अपने एटीएम कार्ड के पिछले 6 अंक तथा उसकी Expiry Date लिखनी है.
– इतना करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
– इस ओटीपी को आपको यहां दर्ज करना है जिसकी मदद से आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा.
– ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको नया UPI PIN बनाने का ऑप्शन दे दिया जाएगा.
PayTM UPI PIN Change कैसे करें?
भारत में डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ाने में यदि किसी एप का योगदान है तो वो Paytm है. नोटबंदी के समय Paytm ने लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी मदद की. Paytm को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं और अपना UPI PIN भूल गए हैं तो नीचे दिये गए तरीके से नया यूपीआई पिन बना सकते हैं.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Paytm app को ओपन करें.
– इसके Dashboard में आपको Bank का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसमें लॉगिन करने के लिए आपको अपना लॉक डालना पड़ेगा. आप इसकी जगह पर अपना फिंगरप्रिंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसे नीचे की ओर स्क्रोल करें.
– नीचे की तरफ आपको अपनी बैंक का नाम दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
– इसके अंदर आपको Create New UPI PIN का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपको आपने डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक और उसकी Expiry Date फिल करनी है. इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके वेरिफ़ाई करें.
– इसके बाद आपको नया यूपीआई पिन बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा.
Amazon Pay UPI PIN Change कैसे करें?
Amazon Pay भी इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर यूपीआई एप है. अगर आप इसका उपयोग करते हैं और यूपीआई पिन भूल गए हैं तो यहाँ दिये गए तरीके से उसे नया बना सकते हैं.
– सबसे पहले Amazon App को ओपन करें.
– इसमें Amazon Pay पर क्लिक करें.
– इसके बाद Amazon Pay UPI पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर नीचे की तरफ स्क्रोल करें. नीचे आपको वो बैंक अकाउंट दिखाई देगा, जिसका आपने यूपीआई आईडी बनाया था. उसके नीचे आपको More Bank Account Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
– इसमें Forgot UPI PIN पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपको अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक तथा उसकी Expiry Date यहां फिल करनी होगी. इसके बाद Set yout UPI PIN पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जिसे यहाँ डालकर आपको वेरिफ़ाई करना है.
– इसके बाद आप नया यूपीआई पिन बना सकते हैं.
BHIM UPI PIN Change कैसे करें?
UPI का इस्तेमाल करने के लिए काफी सारे लोग BHIM App का उपयोग करते हैं. अगर आप इस पर अपना UPI PIN भूल चुके हैं तो यहाँ दिये गए तरीके से आप अपना UPI PIN फिर से बना सकते हैं.
– सबसे पहले BHIM App को ओपन कर लें.
– अपना पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
– इसमें ऊपर की तरफ दिख रहे अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.
– अब अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें.
– इसके अंदर आपको Forgot UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपको नए पेज पर अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और उसकी Expiry Date फिल करनी है.
– इसे सबमिट करने के बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे वेरिफ़ाई करने के बाद आप नया यूपीआई पिन बना पाएंगे.
इस तरह आप भारत के पॉपुलर यूपीआई एप पर अपना यूपीआई पिन बदल सकते हैं.