UPI 123 Pay Kya hai : फीचर फोन से करें UPI Payment, जानिए चार तरीके

Digital Payment का इस्तेमाल करने के लिए हमें स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरूरत होती है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट दोनों चीजे नहीं है तो क्या वो डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकता. कुछ दिनों पहले तक तो ऐसा ही होता था लेकिन अब आरबीआई के द्वारा एक नया फीचर (UPI 123 Pay)  जारी किया गया है जिसकी मदद से आप अपने फीचर फोन से ही बिना इन्टरनेट के किसी भी व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस उस व्यक्त का मोबाइल नंबर होना चाहिए. अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

आरबीआई द्वारा डिजिटल पेमेंट करने के लिए जिस फीचर को लांच किया गया है उसका नाम UPI 123 Pay है. इसकी मदद से आप बिना स्मार्टफोन और इन्टरनेट के सिर्फ अपने फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

UPI 123 Pay क्या है? (What is UPI 123 Pay?) 

UPI 123 Pay का नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये एक एप या कोई वेबसाइट होगी जो UPI से संबन्धित कोई कार्य करती होगी. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

UPI 123 Pay RBI द्वारा लांच एक Digital Payment Feature है. इस फीचर की मदद से आप बिना स्मार्टफोन और बिना इन्टरनेट के किसी भी व्यक्ति को अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं तथा अपने बैंक का बैलेन्स चेक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक फीचर फोन होना चाहिए. यदि फीचर फोन नहीं है और स्मार्टफोन है तो आप उस पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

UPI 123 Pay Registration कैसे करें? (UPI 123 Pay Registration Process in Hindi) 

इस पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है. लेकिन इसके लिए आपके पास एक एक्टिव फोन, बैंक से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, एक बैंक खाता, अपने बैंक अकाउंट का एटीएम होना चाहिए. इन सभी चीजों के साथ आप इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

UPI 123 Pay Registration के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले आपने फोन से *99# डायल करें.
– इसके बाद आपके सामने आपके बैंक को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा.
– बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है.
– अब अपनी यूपीआई आईडी बनाने के लिए अपने एटीएम कार्ड के आखिर के 6 अंक यहाँ दर्ज करें.
– अपने एटीएम कार्ड की Expiry Date लिखें.
– अब अपना यूपीआई पिन बनाएँ.

यूपीआई पिन एंटर करने के बाद आपका UPI 123 Pay Registration पूरा हो जाएगा. इसके बाद आप अपने फीचर फोन से किसी भी व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं.

UPI 123 Pay पर कौन सी Services मिलेंगी? (UPI 123 Pay Features) 

UPI 123 Pay पर आपको कई तरह की सर्विस देखने को मिलेगी. इसका इस्तेमाल आप सिर्फ किसी को पैसे भेजने के लिए नहीं करेंगे बल्कि और भी कामों के लिए कर पाएंगे.

1) Money Transfer: किसी व्यक्ति को यूपीआई की मदद से पैसे भेजना है तो आप इससे कर पाएंगे.

2) LPG Gas Refill: इसकी मदद से आप अपने LPG Cylinder के बिल का भुगतान कर पाएंगे.

3) Fastag Recharge: इसकी मदद से आप अपने Fastag Wallet को रिचार्ज कर पाएंगे.

4) Mobile Recharge: आप अपना और दूसरे व्यक्तियों का मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे.

5) EMI Repayment: आपका कोई लोन चल रहा है तो आप उसकी किश्त इसी फीचर फोन से भर पाएंगे.

6) Balance Check: अपने बैंक का अकाउंट आप इसी फीचर फोन से चेक कर पाएंगे.

फीचर फोन से पेमेंट कैसे करें? (Keypad Phone se Payment Kaise kare?) 

आपके पास फीचर फोन यानी Keypad वाला फोन है जिसमें इन्टरनेट की भी सुविधा नहीं है, उस फोन में आप UPI 123 Pay की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले तो ऊपर दिये गए प्रोसेस से UPI 123 Pay Registration करना होगा. इसके बाद आप पेमेंट कर पाएंगे.

– पेमेंट करने के लिए अपने फोन से *99# डायल करें.

– इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे. इनमें Money Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद उस नंबर का चयन करें जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं. पर ध्यान रखें कि उस व्यक्ति का यूपीआई खाता होना चाहिए.

– इसके बाद आपको वो राशि दर्ज करनी है जितना पेमेंट आप उस व्यक्ति को करना चाहते हैं.

– इसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करें.

बस इस तरह आप अपने फीचर फोन की मदद से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे.

फीचर फोन से पेमेंट करने के तरीके (Types of payment by feature phone) 

फीचर फोन से पेमेंट करने का सिर्फ यही तरीका नहीं है. बल्कि UPI 123 Pay के जरिये आपको पेमेंट करने के कुछ और तरीके भी मिलने वाले हैं जिनसे आप अपने फीचर फोन से पेमेंट कर पाएंगे.

1) आप आईवीआर आधारित पेमेंट कर पाएंगे. इसमें आपको इनके दिये गए नंबर पर कॉल करना होगा. सारी डीटेल देनी होगी और फिर आप कॉल पर ही किसी व्यक्ति को पेमेंट कर पाएंगे.

2) फीचर फोन पर इनबिल्ट एप लाने की तैयारी भी आरबीआई कर रही है. जिससे फीचर फोन में मौजूद एप के जरिये ही यूजर सीधे पेमेंट कर पाएंगे.

3) आप फीचर फोन की मदद से मिस कॉल देकर भी पेमेंट कर पाएंगे.

4) दुकानों पर ध्वनि आधारित डिवाइस होगी जिस पर आप अपना फोन रखेंगे तो फीचर फोन की मदद से ही पेमेंट हो जाएगा.

इस तरह आप इन चार विकल्प के जरिये फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे. इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है और अब सिर्फ पेमेंट करने के लिए आपको महंगा स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है आप नॉर्मल फीचर फोन से ही पेमेंट कर सकते हैं.

कुछ सालों पहले तक लोग फोन पर बैंकिंग करने से काफी घबराते थे लेकिन यूपीआई ने इसे आसान कर दिया है. आज के समय में बच्चे भी यूपीआई की मदद से बैंकिंग कर पाते हैं. लेकिन इसमें काफी धोखाधड़ी भी सामने आई है. इसलिए इसके इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. यूपीआई से संबन्धित यदि कोई शिकायत है या फिर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप आरबीआई के टोल फ्री नंबर 1800-891-3333 पर कॉल कर सकते हैं.

WhatsApp Payment Service भारत में शुरू, जानिए कैसे करें पेमेंट

Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे

e-Challan कट गया है तो घर बैठे भरें फाइन, ये है प्रोसेस

आरबीआई द्वारा लांच किया गया ये फीचर कमाल का है लेकिन इसका इस्तेमाल आपको सावधानी पूर्वक करना है. इसमें आप धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं. आपकी छोटी सी गलती से किसी और व्यक्ति को भी पेमेंट जा सकता है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *