जमाना डिजिटल हो चला है ऐसे में काफी सारे लोग कम्प्युटर और लैपटाप पर काम करते हैं. काम करने के दौरान उन्हें कई तरह के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है. इन Software को या तो वो खरीद कर काम चलाये या फिर किसी के पास से लेकर अपने कम्प्युटर में इन्स्टाल करें. लेकिन आप सॉफ्टवेयर को Online Sownload करके Install कर सकते हैं. इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके आसानी से इन्स्टाल कर सकते हैं. यहाँ हम आपको ऐसी ही Top-9 Free Software Download Website के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप कभी भी और कहीं भी सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
ये फ्री सॉफ्टवेयर करने की एक काफी फेमस वेबसाइट है जिसे अधिकतर लोग उपयोग करते हैं. इस पर आपको काफी सारे सॉफ्टवेयर देखने को मिल जाते हैं. यहाँ से आप Windows Computer तथा Apple Computer के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. Software Download करने के लिए कई तरह की कैटेगरी दी है जैसे Browsers, Desktop, Games, Multimedia, Security & VPN, System tuning & Utility, office and news, Learning, File Sharing, Personalization, Social And Messaging. इस वेबसाइट की एक खास बात ये है कि आपको यहां पर सारे Software Update के साथ मिलते हैं. अगर आपके पास कोई पुराना सॉफ्टवेयर है और उसका अपडेट आपको चाहिए तो भी आपको यहां मिल जाता है.
Contents
2) www.Download.cnet.com
Software Download करने की दूसरी वेबसाइट है. ये भी काफी फेमस वेबसाइट है जहां पर आप ढेर सारे सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर आप विंडोज, मैक, आईओएस, एंड्रॉइड आदि के सारे सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कई तरह की कैटेगरी यहां पर दी गई है जैसे Education, Games, Multimedia, Design आदि.
3) www.Softnic.com
आपने जब भी इन्टरनेट पर कोई सॉफ्टवेयर ढूंढा होगा तो अधिकतर रिजल्ट में वो आपको Softnic वेबसाइट पर ही मिला होगा. सॉफ्टनिक वेबसाइट काफी पुरानी और काफी पॉपुलर वेबसाइट है जहां ढेर सारे सॉफ्टवेयर अवेलेबल हैं. यहां सॉफ्टवेयर के अलावा आपको नए कौन से सॉफ्टवेयर लॉंच हुए हैं, सॉफ्टवेयर का रीव्यू और सॉफ्टवेयर से संबन्धित खबरे मिल जाती हैं. इसके अलावा कम्प्युटर और मोबाइल से जुड़े कई सारे Tips and Tricks आपको यहां पढ़ने को मिल जाते हैं. सॉफ्टवेयर में आप Windows, Android, Mac आदि के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहां कई तरह की कैटेगरी दी हैं जिनमें से आप अपने लिए सॉफ्टवेयर चुन सकते हैं.
फ़ाइलहॉर्स भी Free Software Download Website है. इस पर आपको ढेर सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जाते हैं. आपको बस यहां अपनी पसंद का सॉफ्टवेयर सर्च करना होता है और फिर वो आपके सामने आ जाता है. आप उसे सीधे डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते हैं और अपने कम्प्युटर में उपयोग कर सकते हैं. यहां सॉफ्टवेयर की एक पूरी डायरेक्ट्री है जिसमें से आप कैटेगरी के अनुसार सॉफ्टवेयर को छाँट सकते हैं. इसमें आपको टॉप पर ही ये पता चल जाता है कि कौन से नए सॉफ्टवेयर आयें हैं. इसके अलावा कौन से सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए सॉफ्टवेयर हैं. आप यहां से सीधे क्लिक करके इन्हें इन्स्टाल कर सकते हैं.
अगर आपको सॉफ्टवर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और आप कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट सबसे अच्छी है. इसकी खास बात ये है कि आपको यहाँ सॉफ्टवेयर तो मिलते ही है लेकिन कुछ ऐसी जानकारी भी मिलती है जो आपके बहुत काम की होती है. जैसे Top 5 Video Editing Software कौन से हैं? इस तरह के काफी सारे फीचर्ड आर्टिकल आपको यहाँ मिल जाते हैं. इसके अलावा आप कैटेगरी के अनुसार यहाँ पर अपनी पसंद के Software Download कर सकते हैं.
6) www.Techspot.com
Techspot एक काफी अच्छी वेबसाइट है. यहाँ पर आपको Technology के बारे में कई तरह की जानकारी मिलती है जो आपके काफी काम की होती है. ये जानकारी खासतौर पर कम्प्युटर और लैपटाप से जुड़ी होती है. इसके अलावा यहाँ पर रिव्यू और टेक्नोलॉजी न्यूज़ मिलती है. इन सभी के अलावा आप अपनी जरूरत के सारे सॉफ्टवेयर यहाँ से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ पर सॉफ्टवेयर ढूँढना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आप सीधे Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कैटेगरी चुनें और उसमें अपने सॉफ्टवेयर को ढूंढकर डाउनलोड कर लें.
7) www.Softpedia.com
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ये वेबसाइट काफी अच्छी है. इसकी वजह है इसका इंटरफेस. यहाँ आपको सॉफ्टवेयर ढूँढने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. आप सीधे अपने सॉफ्टवेयर का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते हैं या फिर अपने ओएस पर क्लिक करके उस सॉफ्टवेयर को ढूंढ सकते हैं. यहाँ पर आपको सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कम्प्युटर के लिए जरूरी अपडेट और ड्राईवर मिल जाते हैं. इसके अलावा आपको यहाँ लॉंच हुए नए सॉफ्टवेयर के रिव्यू देखने को मिल जाते हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरे पढ़ना पसंद करते हैं तो उसके लिए भी ये वेबसाइट बेस्ट है. इसके अलावा अगर आप अपने Android Phone के लिए कोई एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे भी यहाँ से कर सकते हैं.
फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ये वेबसाइट भी काफी काम की है. अगर आप विंडोज से जुड़े कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं जो हैं तो छोटे पर कहीं मिल नहीं रहे हैं क्योंकि वो काफी पुराने हो चुके हैं तो ऐसे सॉफ्टवेयर आपको यहाँ मिल सकते हैं. हालांकि यहाँ नए सॉफ्टवेयर की भी कोई कमी नहीं है. आपको यहाँ हर तरीके के सॉफ्टवेयर देखने को मिलेंगे. इन्हें आप फ्री में डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते हैं और सॉफ्टवेयर को चला सकते हैं.
9) www.Ninite.com
फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए ये थोड़ी अलग तरह की वेबसाइट है. इसमें डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ कम ऐप्स दिये गए हैं लेकिन सारे ऐप्स काफी काम के हैं. इनमें से आपको कुछ ऐप्स अपनी जरूरत के हिसाब से सिलेक्ट करने हैं. अगर आप एक ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो सिर्फ एक भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे Get Your Ninite पर क्लिक करना है.
इसके बाद इस वेबसाइट से एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड होता है जिसके अंदर आपने जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए हैं वो सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाते हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना काफी आसान है लेकिन ध्यान रखें कि यहाँ पर आपको ज्यादा सॉफ्टवेयर नहीं मिल पाते हैं.
अब आप जान गए होंगे कि आप किन-किन वेबसाइट से फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. ये सभी वेबसाइट काफी अच्छी है और काफी सारे प्रोफेशनल लोग इनका उपयोग करते हैं. हालांकि अगर आप कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं तो वो ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं होना चाहिए जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जाते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें Course और College की जानकारी
Software Download Website : Computer सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करें?
Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ, Bootable Pen Drive Software कौन सा है?
Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove
Laptop Care Tips : लंबे समय तक चले लैपटाप तो ध्यान रखें ये 7 टिप्स
अगर ऐसा हुआ तो आपके कम्प्युटर में कोई वायरस वाला सॉफ्टवेयर भी आ सकता है जो आपके कम्प्युटर को खराब कर सकता है.