आमतौर पर देखा गया है कि नौकरी से ज्यादा Business को बढ़ावा दिया जाता है। वैसे किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए Investment जरूरी होता है जो हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है लेकिन ऐसे भी कई Business है जिसमें Investment कम होता है और फायदा ज्यादा होता है। यदि आप कहीं नौकरी कर रहे है या अपनी पढ़ाई ख़त्म करने के बाद कोई Business Plan कर रहे है लेकिन अधिक Investment के चलते बिज़नेस Start करना असंभव लग रहा है तो चिंता ना करें क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिन्हें शुरू करने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है। Kam Paise Me Business Kaise Start Kare आइए जानते है वे कौन-से बिज़नेस है.
Contents
पेपर प्रोडक्ट्स – Paper Products
इन दिनों सरकार Plastic से जुड़ी चीज़ों को बंद करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है जिससे आने वाले समय में प्लास्टिक का उपयोग ना के बराबर होने लगेगा। ऐसे में लोग Paper से जुड़े Products की ओर अपनी रूचि दिखाएंगे जैसे- पेपर बैग्स आदि। लोगों में इसकी Demand बढ़ने लगेगी जिसके चलते आपका यह Business सफल हो सकता है।
इस Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह Paper recycle होकर बनता है जिसके लिए आपको केवल अधिक मात्रा में पुराने कागज़ और गन्ने के छिलके की जरूरत होती है।
फ़ूड वैन – Food Van
देखा गया है कि भारत में सभी कल्चर के लोग रहते है और सभी को Tasty Foods पसंद है। आज के वक़्त में ऐसी कई जगह है जहाँ Test अच्छा होने की वजह से लोगों की काफी भीड़ रहती है। यदि आप फ़ूड से जुड़ा हुआ कोई बिज़नेस करना चाहते है तो ‘फ़ूड वैन’ Best option है। इसके लिए आपको अपने बजट को ध्यान में रखते हुए एक पुरानी वैन या लॉरी खरीदना होगी और उसे Food stall में तब्दील करना होगा। अब आपका Business Ready है लेकिन इसे सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए आपको एक अच्छे शेफ की जरूरत पड़ेगी जो लोगों को उनका मनचाहा टेस्ट दे सके।
फ़ोन रिपेयरिंग वर्क – Mobile Phone Repairing
दुनिया में हर व्यक्ति के पास Smartphones है और इस बढ़ती Technology के ज़माने में Phone का खराब होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसे रिपेयर करना बहुत बड़ी बात है। Mobile Phone repairing का काम सीखने के बाद आप अपनी ख़ुद की एक Shop भी ऑपन कर सकते है क्योंकि इस Business के लिए हुनर की जरूरत होती है, इन्वेस्टमेंट की नहीं।
वैसे ख़ुद की शॉप खरीदने के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है लेकिन शुरुआत में अपने Budget को ध्यान में रखते हुए किराए की शॉप भी ले सकते है। कुछ वक़्त के बाद आपको लगता है कि मुझे इस Business में मुनाफा हो रहा है तो आप दुकान Shop को खरीद भी सकते है।
हेंडीक्राफ्ट आइटम – Handicraft items
यह बिज़नेस भी हाथ के हुनर से ही जुड़ा हुआ है। देखा गया है कि सिंपल चीज़ों की डिमांड मार्केट में काफी रहती है और हाथ से बने हुए Products इसके सबसे बड़े उदहारण है जिन्हें हम हेंडीक्राफ्ट आइटम कहते है। इस तरह के प्रोडक्ट को आप Market से खरीद सकते है और मार्केट में ही अच्छे दाम में बेच सकते है। इस Business में Competition भी कम देखने को मिलता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग – Online Advertising Marketing
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको Investment कम करना होता है लेकिन कांटेक्ट ज्यादा बनाना होते है। दरअसल, Online Marketing के तहत आप कपड़े, किराने का सामान और अन्य वस्तुओं का बिज़नेस कर सकते है। इस दौरान आपको ज्यादा Paisa खर्च नहीं करना पड़ता है और ना ही Stock मेन्टेन करना होता है। Order मिलने पर आप डायरेक्ट Wholesaler से मटेरियल खरीदकर खेरची व्यापारी को बेच सकते है।
सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
8 Tips Jo Apke Business ko Le Jayege Success Ki our
Food Technology में बनाऐ Career यहां मिलेंगे नौकरी
जानिए ज्यादा पैसा कमाने के तरीके और सीक्रेट
Mind Map क्या है कैसे बनाये Creative Concept ideas माइंड मैप
Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!