Free Blogging Tools : ब्लॉगर हैं तो जरूर उपयोग करें गूगल के 10 Best Free Blogging Tools

एक ब्लॉगर को कंटेन्ट बनाने और वेबसाइट को चलाने के लिए की सारे टूल्स का उपयोग करना होता है. गूगल पर कई सारे Free Blogging Tools हैं जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं. इनके उपयोग से आप पैसा भी कमा सकते हैं, अपनी साइट भी चला सकते हैं और साइट के लिए कंटेन्ट भी ढूंढ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ Free Blogging Tools के बारे में जिन्हें आप गूगल की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1) Google Analytics

हर ब्लॉगर की ये चाहत होती है कि उसकी साइट पर बहुत सारे लोग आयें, उसका कंटेन्ट देखें, जिससे ब्लॉगर की मेहनत सफल हो. अपनी साइट का ट्रैफिक देखने के लिए कई लोग अलग-अलग तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आप चाहे तो गूगल का फ्री टूल Google Analytics इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर आप अपनी साइट का डाटा मॉनिटर कर सकते हैं. 

Google Analytics एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी साइट के ट्रैफिक को देख सकते हैं. ये आपको बताता है कि Realtime में आपकी साइट पर कितने यूजर्स हैं, रोजाना आपकी साइट पर कितने यूजर्स थे. 

इसके अलावा भी ये काफी सारी डिटेल्स आपको देता है. जैसे यूजर किस लोकेशन से है, यूजर कितनी देर तक आपकी साइट पर रुका, यूजर किस उम्र का है, यूजर स्त्री है या पुरुष है आदि. अगर आप अपनी साइट के ट्रैफिक को सही तरीके से मॉनिटर करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं. 

????GA4 Property क्या है? Google Analytics 4 Property कैसे सेटअप करें?

2) Google Search Console

एक ब्लॉगर के लिए ये जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है कि गूगल पर उसकी साइट किस तरह से चल रही है. Google Search Console आपको कई तरह के फीचर्स देता है जिनकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि लोग आपकी साइट के बारे में कैसे सर्च कर रहे हैं.  

Google Search Console आपको ये बताता है कि लोग आपकी साइट पर किन कीवर्ड की वजह से या रहे हैं. गूगल पर आपकी रैंकिंग कैसी है? आपके किसी पेज पर Error आ रहा है या नहीं? इसका उपयोग पूरी तरह फ्री है और आपको इसके लिए कोई पैसा नहीं देना है.

???? Google Search Console क्या है वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?

3) Google Adsense

एक वेबसाइट के लिए कई कमाई के जरिए हैं और google adsense उन्हीं में से एक है. आज के समय में ब्लॉगर सबसे ज्यादा कमाई सिर्फ गूगल एडसेंस के जरिए कर रहे हैं. ये एक फ्री टूल है जिसकी मदद से आप गूगल के एड को अपनी साइट पर लगा सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं. 

गूगल एडसेंस आपको एड देता है और इसके बदले में हर महीने पैसा भी देता है. ये पैसा आपकी साइट पर आए विजिटर और उनके द्वारा पढे गए कंटेन्ट के हिसाब से होता है. गूगल एडसेंस में आप रोजाना ये भी जान सकते हैं कि आपने कितनी कमाई की है.  

???? Google AdSense Se Paise Kaise kamaye

4) Google Mobile Friendly Test Tool

कुछ सालों पहले तक लोग इंटरनेट का उपयोग सिर्फ कंप्यूटर पर कर पाते थे इसलिए वेबसाइट को सिर्फ कंप्यूटर पर दिखने के लायक बनाया जाता था. लेकिन अब जमाना बदल गया है और अधिकतर यूजर्स सिर्फ मोबाईल से ही किसी साइट पर आते हैं. 

आप अगर अपनी साइट का एनलिटिक्स देखेंगे तो उसमें भी आप पाएंगे कि आपकी साइट अपर अधिकतर यूजर्स सिर्फ मोबाईल से आए हैं. इसलिए आपकी साइट का मोबाईल पर सही से दिखना और सही से काम करना जरूरी है. 

आपकी साइट का एक अच्छे User Experience के लिए Mobile Friendly होना बेहद जरूरी है. आपकी साइट यदि मोबाईल पर सही से नहीं खुल रही है तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी गिर सकती है. 

अपनी साइट को Optimize करने के लिए आप Google Mobile Friendly Test Tool का उपयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपकी साइट Mobile के हिसाब से कितनी ठीक है, उसमें कौन से एरर हैं? अगर कोई एरर है तो आप उसे डेवलपर को दिखाकर ठीक करवा सकते हैं. 

5) PageSpeed Insight

आपकी साइट पर आने वाले विजिटर को अच्छा अनुभव देने के लिए ये जरूरी है कि आपकी साइट की स्पीड फास्ट हो. लिंक पर क्लिक करने के कुछ सेकंड के अंदर ही आपकी साइट खुल जाए तो यूजर को अच्छा लगता है लेकिन आपकी साइट अगर लोड होने में काफी ज्यादा समय ले रही है तो इससे यूजर आपकी साइट से जा सकता है. 

आप खुद सोचिए कि आप यदि किसी साइट पर कोई इनफार्मेशन पढ़ने के लिए गए और बहुत देर के बाद भी वो साइट नहीं खुले तो आपको गुस्सा आएगा या नहीं. ठीक यही हाल आपकी वेबसाइट के साथ भी हो सकता है यदि आपकी साइट की स्पीड स्लो है तो. 

आपकी साइट का लोडिंग टाइम 3 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए. आप यदि अपनी साइट की लोडिंग स्पीड चेक करना चाहते हैं तो आप Pagespeed Insight का उपयोग कर सकते हैं. ये पूरी तरह फ्री है और सटीक जवाब देता है.   

????10 Best Website Speed Test Tool : Website की Speed Test कैसे करें?

6) Google Keyword Planner

किसी भी कंटेन्ट को बनाने के लिए उसे SEO Friendly करना जरूरी होता है. कंटेन्ट का SEO करने के लिए लोग काफी मेहनत और रिसर्च करते हैं लेकिन आप इस रिसर्च में लगने वाले समय को बचा सकते हैं सिर्फ गूगल के एक फ्री टूल से. 

आप Google Keyword Planner की मदद से ये जान सकते हैं कि आप जो कंटेन्ट बना रहे हैं उसके बारे में लोग गूगल पर कितना सर्च करते हैं, क्या सर्च करते हैं? इसकी मदद से आपको अपने कंटेन्ट के लिए Best Keyword मिलते हैं जिनका उपयोग करके लोग कंटेन्ट को सर्च करते हैं. 

आप उन Keyword का इस्तेमाल करके अपनी साइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं. 

7) Google My Business

आपकी वेबसाइट सिर्फ Content Oriented नहीं बल्कि किसी Business से संबंधित है तो आपको Business का प्रमोशन करना भी जरूरी होता है. आज के समय में अधिकतर लोग किसी भी बिजनेस के बारे में जानने के लिए गूगल का उपयोग करते हैं. आप यदि गूगल पर नहीं है तो फिर लोग अपनी राय बना लेते हैं. 

आप Google My Business का उपयोग करके अपने बिजनेस को गूगल पर लिस्ट कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि गूगल पर आप किसी बिजनेस का नाम डालते हैं तो गूगल आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देता है, ठीक वैसा ही पेज आप अपनी साइट या बिजनेस एक लिए गूगल पर Google My Business की मदद से बना सकते हैं. ये सर्विस पूरी तरह फ्री है. 

 8) Google Trends

Google Trends गूगल की ही एक साइट है जिस पर आप ये देख सकते हैं कि पिछले 24 घंटों के दौरान लोगों को किस टॉपिक को पढ़ने में रुचि आ रही है. मतलब लोग किस टॉपिक को पढ़ना पसंद कर रहे हैं. 

आप इसमें अलग-अलग देशों का डाटा देख सकते हैं. अगर आप ये जान जाते हैं कि लोग किन चीजों को पढ़ने में रुचि ले रहे हैं तो आप उसी टॉपिक पर आधारित कंटेन्ट लोगों के लिए तैयार कर सकते हैं. इस टूल का उपयोग Digital Media में काफी ज्यादा किया जाता है. आप अगर ब्लॉगर हैं तो आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं. 

9) Google News

आप यदि अपनी साइट पर News Related Content Post करते हैं तो आपको News जानने के लिए काफी सारी साइट्स को देखना पड़ता है. आप अलग-अलग जगह से पढ़कर खुद का कंटेन्ट बनाते हैं और इसमें काफी ज्यादा समय लगता है तो ऐसे में आप Google News का उपयोग कर सकते हैं. 

Google News एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप भारत के और दुनियाभर में चलने वाली Top News को एक ही जगह पर देख सकते हैं. यहाँ आप अलग-अलग मीडिया हाउस द्वारा दी गई एक ही न्यूज को भी एक ही जगह देख सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा और आप बहुत तेजी के साथ News Content बना पाएंगे. 

10) Youtube

काफी सारे ब्लॉगर अपनी साइट में वीडियो को भी दिखाना चाहते हैं लेकिन समस्या ये है कि साइट पर वीडियो डालने से काफी सारी स्पेस खत्म हो जाती है और वीडियो होस्टिंग काफी ज्यादा महंगी पड़ती है. 

ऐसे में आप अपनी साइट पर वीडियो दिखाने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप खुद के वीडियो बनाते हैं तो आप उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करके, वहाँ से Embeded Code लेकर उसे अपनी साइट पर बनाई गई पोस्ट में डाल दें. आपको वीडियो वहाँ नजर आने लगेगा. 

???? YouTube Play Buttons क्या है कब मिलता है कैसे अप्लाई करें?

आप साइट पर जब यूट्यूब वीडियो को डालेंगे तो आपको Youtube Monetization का भी फायदा मिलेगा और साइट में गूगल एडसेंस का फायदा भी मिलेगा. मतलब आपकी कमाई दोनों तरफ से होगी. 

आप यदि खुद के वीडियो नहीं बनाते हैं तो आप दूसरों के यूट्यूब वीडियो को भी अपनी साइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरीके में आप वीडियो दिखा तो पाएंगे लेकिन Youtube Monetization का लाभ आपको नहीं मिलेगा.  

आप एक ब्लॉगर हैं तो आप इन सभी टूल्स का उपयोग अपनी साइट के लिए Free of Cost कर सकते हैं. ये सभी आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है और आपकी कमाई को बढ़ाने वाले हैं. अगर आप इनका सही तरीके से उपयोग करते हैं तो आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और साथ ही आपका एडसेंस भी तेजी से बढ़ेगा. 

हमेशा याद रखें अपनी साइट पर अच्छा कंटेन्ट दें, लोगों को गलत जानकारी न दें, साइट की स्पीड को फास्ट रखें और साइट मोबाईल फ़्रेंडली हो. अगर इतने फैक्टर आप कवर करते हैं तो आपकी साइट पर काफी अच्छा ट्रैफिक रहेगा.   

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *