Best 10 Chrome Extension For Blogging इंटरनेट पर पैसा कमाने के लिए कई विकल्प है जिसमें एक खास विकल्प ब्लॉगिंग भी है. ब्लॉगिंग के लिए आपको कई तरह के टूल्स की जरूरत पड़ती है जो आपको काम करने में मदद करते हैं. यहाँ हम आपको 10 blogging extension के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप Google Chrome पर उपयोग कर सकते हैं.
Blogging के लिए आप अपने कंप्यूटर पर कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ब्लॉगिंग को आसान बनाने के लिए आप कुछ Extension का उपयोग कर सकते हैं. इनकी मदद से आप अच्छे Blog लिख सकते हैं और और blog लिखने के दौरान लगने वाले समय को भी बचा सकते हैं.
Contents
Blogging क्या है? (What is Blogging)
इन्टरनेट पर आपने कई सारी वेबसाइट देखी होगी. इनमें से कुछ वेबसाइट किसी कार्य के लिए बनाई जाती है. जैसे कुछ वेबसाइट पर जाकर आप नेट बैंकिंग कर सकते हैं, कुछ पर टिकट बुक कर सकते हैं, कुछ पर आधार कार्ड तथा वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जहां पर आपसे जानकारी साझा की जाती है.
जैसे आपको जानना है ‘वोटर आईडी कैसे बनवाएँ?’ तो इसके लिए आप गूगल पर इसे सर्च करेंगे. इसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट आएगी जिन पर इस विषय से संबन्धित लेख आएंगे. इस तरह की वेबसाइट को ब्लॉग कहा जाता है. यहाँ पर ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है तथा ब्लॉगर जो कार्य कर रहा है उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है.
ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money from blogging?)
ब्लॉगिंग को सिर्फ शौक के लिए या दिखावे के लिए नहीं किया जाता बल्कि आजकल ये एक बिजनेस बन गई है. ब्लॉगिंग के माध्यम से लोग आजकल अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इसमें पैसा कमाने के कुछ प्रमुख जरिये हैं.
– आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते हैं.
– आप एफ़िलिएटेड प्रोग्राम से पैसा कमा सकते हैं.
– आप प्राइवेट एड दिखाकर पैसा कमा सकते हैं.
– किसी का कंटैंट पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग के लिए टॉप 10 एक्सटैन्शन (Best extension for blogging)
जब आप ब्लॉगिंग करते हैं तो एक ब्लॉग लिखने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ती है. आपको टॉपिक से संबन्धित काफी रिसर्च करनी पड़ती है, एसईओ करना पड़ता है, ग्रामर का ध्यान रखना पड़ता है. इन सभी चीजों में एक ब्लॉगर का काफी समय जाता है. इसलिए आप कुछ खास एक्सटैन्शन अपने क्रोम ब्राउज़र में उपयोग करके अपना काफी समय बचा सकते हैं.
1) Pocket Extension
किसी भी Article को लिखने के लिए हम काफी रिसर्च करते हैं. लेकिन कई बार हमें इन्टरनेट पर सर्चिंग करते समय कुछ आर्टिकल ऐसे भी मिलते हैं जिन्हें हम आगे बनाने की योजना बनाते हैं और उन्हें कहीं सेव कर लेते हैं. लेकिन इस काम के लिए आपको उसकी लिंक को कहीं और सेव करने की जरूरत नहीं है.
आपको कोई भी आर्टिकल बाद में पढ़ने के लिए रखना हो तो आप Pocket extension को डाउनलोड कर लें. इसके बाद जब भी कोई लेख आपको पसंद आए तो उसे इसमें सेव कर लें. बाद में आप इसमें से आराम से पढ़ सकते हैं.
2) Light Shot
किसी Blog पर आप कई तरह की जानकारी देते हैं और इसमें फ़ोटोज़ का भी उपयोग करते हैं. कई बार कंप्यूटर पर दिख रही चीजों का आपको स्क्रीनशॉट लेकर अपने ब्लॉग पर भी डालना होता है. अगर आपको इसमें कोई परेशानी होती है तो आप Light Shot Extension का उपयोग कर सकते हैं.
ये Extension Chrome Browser पर दिख रही किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लेता है बाद में आप उसे एक फोटो के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
3) Google Dictionary
जो ब्लॉगर हिन्दी कंटेन्ट लिखते हैं वे कई बार इंग्लिश कंटेन्ट को ट्रांस्लेट करते हैं. अगर आपको किसी शब्द को ट्रांसलेट करने में दिक्कत आती है तो आप Google dictionary का उपयोग कर सकते हैं. इसमें बस आपको उस वर्ड को सिलेक्ट करना है और उसका अर्थ आपके सामने आ जाएगा.
4) Grammarly
अगर आप English Blogger हैं तो आपके लिए English Grammar काफी महत्वपूर्ण होती है. आपकी Grammar की गलती बहुत बड़ी गलती मानी जाती है. लेकिन इसे सुधारने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र मे Grammarly extension को install कर सकते हैं. आपके पूरे लेख को ये चेक करेगा और गलतियाँ बताएगा.
5) MozBar
एक ब्लॉगर के अंदर इस बात को जानने की जिज्ञासा भी होती है कि दूसरी साइट के क्या टेक्निकल एकस्पेक्ट हैं. इसे जानने के लिए आप Mozbar का उपयोग कर सकते हैं. इसमें आप किसी भी Domain की Technical information प्राप्त कर सकते हैं. जैसे उस डोमैन का DA और PA क्या है?
6) AD Block
एक ब्लॉगर को कंटैंट की तलाश में कई वेबसाइट पर भटकना होता है. इन वेबसाइट मे कुछ वेबसाइट पर बड़ी मात्रा में एड होते हैं और ये एड किसी तरह का वाइरस भी लिए हुए हो सकते हैं. इनसे बचने के लिए आप अपने Chrome Browser में Adblock Extension को install कर सकते हैं. इससे आप जिस भी वेबसाइट पर जाएंगे वहां आपको विज्ञापनों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
7) Remind Me
एक ब्लॉगर कई बार कई तरह के ब्लॉग लिखने की सोचता है लेकिन भूल जाता है. लेकिन यदि आपके दिमाग में कोई आइडिया आया है और आप उस आइडिया पर कोई ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो उसे याद दिलाने के लिए आप Remind Me नाम के extension का उपयोग कर सकते हैं. आप इसमें टाइम और अपना मैसेज सेट कर सकते हैं.
8) Alexa
अलेक्सा एक फेमस क्रोम एक्सटैन्शन है. इसकी मदद से आप किसी भी साइट की भारत और दुनियाभर में क्या रैंक है ये जान सकते हैं. ये रैंक साइट के ट्रैफिक और उसके कंटेन्ट को देखते हुए तैयार की जाती है. जिस साइट की रंक 1 नंबर के जितने करीब होगी उसका ट्रैफिक दुनियाभर में सबसे ज्यादा होगा.
9) Page analytics by google
खुद की वेबसाइट के ट्रैफिक को देखने के लिए गूगल एनालिटिक्स का उपयोग सभी करते हैं. लेकिन आप अपनी वेबसाइट के किसी खास पेज का ट्रैफिक देखने के लिए Page analytics by google extension का उपयोग कर सकते हैं. ये पूरी तरह फ्री है.
10) Keyword Everywhere
एक ब्लॉग लिखने के लिए बढ़िया कीवर्ड की तलाश हर ब्लॉगर को होती है. इस तलाश को आप Keyword Everywhere Extension के द्वारा पूरी कर सकते हैं. यदि आप इसे इन्स्टाल करते हैं तो आप एक क्लिक पर ढेर सारे कीवर्ड पा सकते हैं.
- Blog के लिए Free Hosting देती हैं ये 10 वेबसाइट
- Tumblr क्या है Tumblr पर Free Blog कैसे बनाएँ?
- गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?
तो ये थे Blogger के लिए Best Chrome Extension जिनका उपयोग हर ब्लॉगर को जरूर करना चाहिए. इससे उन्हें Blogging में काफी ज्यादा हेल्प मिलेगी.