Contents
बिल, और बॉक्स जरुर मांगें
बिल मांग कर आप यह क्लियर कर सकते हैं कि फोन बेचने वाला आपको चोरी की डिवाइस नहीं दे रहा है। बिल है तो आगे भी इस फोन को बेचने या रिप्लेस करने में आसानी होती है। फिर अगर आप वेरिफिकेशन करना चाहें तो बॉक्स पर आपको IMEI नंबर भी मिल जाता है। अगर आपको Original Accessories नहीं मिली है तो आप बेचने वाले को और पैसे कम करने के लिए भी कह सकते हैं। कई बार सेकंड हैंड फोन बेचने वाले आपको चोरी का फोन बेच देते हैं। जिससे आप बढ़ी मुसीबत में पड़ सकते है
अगर ऐसा हो तो उन्हें फोन का बॉक्स देने के लिए कहें। किसी चोर ने बॉक्स के साथ फोन चोरी किया हो इसके चांस कम ही होते हैं। अगर बॉक्स नहीं हो तो *#06# डायल कर फोन का IMEI नंबर चेक करें। इसके बाद इस नंबर को IMEIdetective.com जैसे Website पर चेक करें। अगर डिवाइस चोरी का हुआ और उसके मालिक ने उसका नंबर ट्रैकिंग के लिए डाला हुआ तो आप चोरी का फोन खरीदने से बच जाएंगे।
जरूर देखें फ़ोन के फीचर्स
आज के समय में 10,000 रुपये से नीचे भी 2GB रैम वाले फोन मिलने लगे हैं। इसलिए जरूरी है कि जो भी इस्तेमाल किया हुआ फोन आप खरीदने जा रहे हैं उसमें कम से कम 2 GB Ram हो। लेकिन अगर आपका बजट ही 6000 से 8000 रुपये है तो 1 जीबी रैम वाला फोन ही मिल सकेगा। फोन का प्रोसेसर भी चेक करें। कई प्रोसेसर करीब सालभर पुराने हो गए हैं और इन प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देते। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिप वाला सेकंड हैंड स्मार्टफोन ढूंढें, वह लंबा चलेगा। इंटेल पावर्ड स्मार्टफोन्स भी अच्छे रहेंगे, लेकिन बैटरी के मामले में दिक्कत दे सकते है .
हार्डवेयर चेक करें
फोन पर ज्यादा निशान हैं या नहीं, स्क्रीन ठीक है या नहीं, यह तो आप देखेंगे ही, लेकिन जरूरत है थोड़ा और ध्यान देने की। अगर आप खुद फोन खरीदने जा रहे हैं तो लैपटॉप और एक USB केबल लेकर जाएं। लैपटॉप को स्मार्टफोन से कनेक्ट करें और देखें कि वह ठीक से चार्ज हो रहा है या नहीं। और यह भी देखें कि Data Transfer करने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। अपना सिम कार्ड डालकर देखें कि नेटवर्क कैच कर रहा है या नहीं। Web Surfing करें, कुछ ऐप डाउनलोड करें, फोटो खींचकर कैमरा भी चेक कर लें। हर तरह से ठीक होने पर ही खरीदें।
सिक्यॉर तरीके से पेमेंट करें
अगर आप ऑनलाइन फोन खरीद रहे हैं तो पेमेंट हमेशा सिक्यॉर तरीके से ही करें। इससे आपको फोन लौटाने पर पैसा आसानी से वापस मिल जाएगा।
Facebook पर खरीदें
इन दिनों चीजें खरीदने-बेचने के लिए फेसबुक बढ़िया जगह बन गया है। यहां आपको फोन बेचने वाले का Profile देखने को मिल जाता है। आप उस ग्रुप में उनकी ऐक्टिविटी देख सकते हैं जहां वे चीजें बेच रहे हैं और उसी स्मार्टफोन के लिए दूसरे कितना ऑफर कर सकते हैं, यह भी देख सकते हैं।
वॉरंटी तलाश करें
कई बार खरीदार अपने फोन को हैंडसेट खरीदने के तुरंत बाद Update कर लेते हैं। कई बार तो कुछ ही महीनों में Update कर लेते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि उन हैंडसेट्स पर ऑफिशल वॉरंटी अभी भी लागू हो सकती है। इससे आपको बहुत फायदा होगा। इसलिए ऐसे बेचने वालों को ढूंढें जो थोड़ी-बहुत ही सही, वॉरंटी के साथ फोन बेच रहे हों। थर्ड पार्टी वॉरंटी वाले फोन पर भी नजर रखें, इससे कुछ तो डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगी ही। कुछ भी न मिलने से तो यह बेहतर है।
Old Mobile Phone Ki Price Kaise Pata Kare – पुराने फोन का सही प्राइज कैसे जाने