हमारे आसपास जितने भी लोग हैं जिनके पास Smartphone है उनमें से अधिकतर लोग या तो Pubg पर लगे हुए है या फिर Tiktok पर. Tiktok पर अच्छी Video बनाना भी एक चैलेंज है. ये हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन आप एक अच्छी Videos Tiktok पर बना सकते हैं जिसमें हम आपकी मदद करेंगे.
Tiktok पर आपने देखा होगा कि Video Record करने से ज़्यादा Editing का खेल होता है. हम आपको कुछ ऐसे टिकटाॅक वीडियो Editing Mobile Apps (Tiktok Video Editing Apps) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आपके वीडियो में जान आ जाएगी. आपका वीडियो एक अलग ही लेवल का बन जाएगा.
टिकटाॅक वीडियो एडिट करने वाले ऐप (Video Editing Apps For Tiktok)
इन शाॅट (Inshot)
सबसे ज़्यादा Tiktok User इन शाॅट ऐप का प्रयोग वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं. इस ऐप में आप वीडियो को Merge कर सकते हैं. Background में Color, Border, Blur आदि FEATURES ऐड कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप में कई सारे Filters हैं, इसमें वीडियो की Brightness और Contrast को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं साथ ही Music Speed को कम-ज्यादा करने के साथ Text और Stickers अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं.
फनीमेट (Funnimate)
Funnimate किसी भी वीडियो को जल्दी से Edit करने के लिए एक बेस्ट ऐप (Best App For Tiktok Video Editing) है. इसमें 100 से अधिक Video Filters हैं जिसके साथ हम वीडियो में Music, Emoji, Text, Stickers भी लगा सकते हैं. इस ऐप की मदद से हम Video को Colabe कर सकते हैं. साथ ही वीडियो को Merge, Cut तथा Trim भी कर सकते हैं. इसमें एक ऑप्शन है जिसकी मदद से आप अलग-अलग Social Sites के हिसाब से वीडियो बना सकते हैं उसी में टिकटाॅक भी शामिल है.
विजमेटा (Vizmato)
अगर आप स्लाइड शो (Slide Show Video) जैसा कोई वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपके लिए विजमेटो बेस्ट है. इस ऐप में स्लाइड शो फाॅर्मेट में वीडियो तैयार कर सकते हैं साथ ही 40 से अधिक विजुअल इफैक्ट अप्लाई कर सकते हैं. Vizmato में हम Videos को GIF Format में भी Record कर सकते हैं साथ ही उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी एड कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें Audio को Edit करके बेबी चिपमंक आदि Effect ऐड कर शानदार Audio में बदल सकते हैं.
टिंबर (Timber)
Tiktok के लिए बेहतरीन Video Editing App है टिंबर. इसका इंटरफेस और यूज काफी सरल व आसान है. इस ऐप की मदद से हम जल्दी से एक अच्छी वीडियो तैयार कर सकते हैं. इस ऐप में हम वीडियो से Audio को गायब कर सकते हैं, Gif बना सकते हैं, तथा वीडियो को अलग-अलग जगह से कट करके अलग-अलग जगह लगा सकते हैं. टिंबर ऐप में हम वीडियो और Audio की स्पीड को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
वीडियो एडिटर (Video Editor App)
Video Editor नाम का App Tiktok के लिए कमाल के वीडियो एडिट करता है. इसमें Beauty Auto Magic Effect, जिसमें लाइट, स्टोर्म, विंटेज, Face Makeup आदि फीचर्स हैं. इस ऐप में कई अलग-अलग थीम्स भी हैं जिनसे आप अपने वीडियो को एक अलग ही Effect दे सकते हैं.
टिकटाॅक में वैसे तो खुद के Editing FEATURES हैं लेकिन आप इन 5 ऐप की मदद से अपने Tiktok और अन्य वीडियो को कमाल का बना सकते हैं और अच्छे Likes और Views पा सकते हैं.
Video Editing Ke Best Software
Mobile से ही बन जाएगा Time Lapse Video, Follow करें ये Steps
बिना App के ऐसे करे Mobile पर Videos Edit
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
Selfie लेनें के Best 10 Smart तरीके
Kya Aap Ne Dekhi Hai Ye Videos Websites
YouTube Video को MP3 File मे डाउनलोड कैसे करे!