स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप इसमें से किसी एक या दो डिवाइस का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन में आजकल चार्जिंग के लिए अलग-अलग पोर्ट आने लगे हैं. जैसे Type B और Type C. वहीं कंप्यूटर और लैपटॉप में हमें कई सारे पोर्ट देखने को मिलते हैं जिनमें एक पोर्ट होता है Thunderbolt Port.
आमतौर पर जो नॉर्मल यूजर होते हैं वो कंप्यूटर या लैपटॉप में Thunderbolt Port को नजर अंदाज कर जाते हैं. वो सोचते हैं कि ये पोर्ट पूरी तरह Useless है और उनके किसी काम का नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है. थन्डरबोल्ट पोर्ट बहुत काम का पोर्ट होता है. ये सिर्फ एक पोर्ट, एक केबल के साथ काफी सारे काम कर सकता है. इसलिए Thunderbolt Port क्या है इस बारे में आपको अच्छे से जानना चाहिए.
Contents
Thunderbolt Port क्या है?
Thunderbolt Port दूसरे पोर्ट की तरह ही एक पोर्ट है. जिस तरह कंप्यूटर में USB, HDMI, VGA Port होता है उसी तरह एक और Port Thunderbolt होता है. होने को तो ये एक पोर्ट है लेकिन ये Multipurpose port है, जिसकी मदद से आप एक साथ काफी सारे काम कर सकते हैं.
HDMI Cable क्या है (एचडीएमआई) Cable के फायदे
Thunderbolt Port को आमतौर पर महंगे गैजेट में देखा जा सकता है. जैसे महंगे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि. ये दिखने में Type C Port की तरह होता है इसलिए इसे किसी Type C Device के साथ Connect करना काफी आसान हो जाता है.
Thunderbolt Port का इतिहास
Thunderbolt Port के इतिहास की शुरुआत होती है साल 2009 में जब Apple और Intel दोनों ने मिलकर एक Prototype तैयार किया था ताकि दोनों एक दूसरे की Technology को अपने प्रोडक्ट में यूज कर सके.
साल 2009 में दोनों ने मिलकर इसे बनाया लेकिन उस समय इसका नाम Thunderbolt नहीं बल्कि Light Peak हुआ करता था. उस समय य एक Fiber optical based तकनीक थी, मतलब इसमें जो केबल उपयोग हुआ करती थी वो Optical fiber based थी. अतः उस समय इससे आप सिर्फ डाटा ट्रांसमिट कर सकते थे न कि इसके माध्यम से आप पावर डिलीवर कर सकते थे.
USB Type C क्या होता है, इसके प्रकार और लाभ क्या हैं?
उस समय इसका उपयोग केवल Apple के प्रोडक्ट में ही हो रहा था लेकिन Intel चाहता था कि उस चीज का उपयोग सभी डिवाइस के लिए हो पाए. इसी उद्देश्य के साथ Intel और Apple ने फिर से इस पर काम किया.
इसमें Optical Fiber की जगह पर Copper का उपयोग किया गया ताकि इसके माध्यम से power delivery भी का सके. इस केबल और पोर्ट के बन जाने के बाद इसका नाम Thunderbolt Port रखा गया. उस समय इसका पूरा ट्रेडमार्क Intel को दिया गया.
आज के समय में Thunderbolt Port और Cable का पूरा ट्रेडमार्क सिर्फ Intel के पास है. यदि कोई कंपनी इसे अपनी डिवाइस में उपयोग करती है तो उसे Intel को इसके लिए पैसे देने होंगे.
Thunderbolt आज के समय में सिर्फ डाटा ट्रांसफर का ही काम नहीं करती बल्कि और भी काफी सारे काम करती है. आज के समय में ये एक Multifunction port बनकर उभरा है. अगर आपके डिवाइस में ये पोर्ट है तो आप इसकी मदद से काफी कुछ कर सकते हैं.
Thunderbolt Port का उपयोग
Thunderbolt Port आपको कई सारी डिवाइस में देखने को मिल जाता है. ये देखने में Type C Port की तरह दिखाई देता है और आप इसकी केबल को USB Type C Port के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मतलब यदि किसी पोर्ट में Type C पोर्ट है तो आप उसमें Thunderbolt port की केबल को लगा सकते हैं. आप इसकी मदद से कई सारे काम कर सकते हैं.
– Thunderbolt Port की मदद से आप अपने Laptop को Charge कर सकते हैं.
– इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन को स्मार्ट टीवी पर मिरर कर सकते हैं.
# Data Transfer
इस केबल का मुख्य काम डाटा ट्रांसफर करना है. आप इसकी मदद से दो डिवाइस या दो से ज्यादा डिवाइस के बीच डाटा ट्रांसफर का कार्य कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि यदि दो कंप्यूटर या लैपटॉप के बीच आपको डाटा ट्रांसफर करना हो तो या तो आपको पेन ड्राइव चाहिए या फिर आपको LAN Cable चाहिए. आज के समय आप इन दोनों ही तरीकों से डाटा ट्रांसफर कर पाते हैं.
डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपके मन में भी हमेशा एक ऐसा आइडिया आया होगा कि काश एक ऐसी केबल होती जिससे दो कंप्यूटर के बीच डाटा ट्रांसफर हो जाता.
आप यदि दो कंप्यूटर के बीच या दो लैपटॉप के बीच सिर्फ एक केबल लगाकर डाटा शेयर करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको दोनों कंप्यूटर या लैपटॉप को आपस में Thunderbolt Cable के साथ कनेक्ट करना होगा.
USB Debugging Mode क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें?
इस केबल से जोड़ने पर ही दोनों कंप्यूटर एक दूसरे की स्टोरेज में रखी हुई फ़ाइल का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें अपने कम्पुटर में कॉपी भी कर सकते हैं. मतलब डाटा ट्रांसफर करने के लिए आपको न तो किसी पेन ड्राइव की जरूरत पड़ेगी और न ही लेन केबल की.
Thunderbolt Cable की कीमत
आप यदि अपने डिवाइस के लिए thunderbolt cable खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत दूसरी केबल के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.
ये केबल आपको देखने में Type C To C ही लगेगी लेकिन इसकी कीमत Type C केबल से काफी ज्यादा होती है. एक अच्छी Type C केबल की कीमत 200 से 400 रूपये तक होती है.
Ethernet क्या है ईथरनेट के प्रकार और उपयोग
वहीं Thunderbolt Cable की कीमत काफी ज्यादा होती है. इसकी सबसे कम कीमत की केबल 2500 रुपये में आती है. इसके बाद इसकी कीमत बढ़ती जाती है. एक एवरेज thunderbolt cable खरीदने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
Thunderbolt Port और केबल आपके Multiple काम तो करता है लेकिन इस तकनीक को अपनाना एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी महंगा है. हालांकि जिन लोगों को Fast Speed के साथ दो कंप्यूटर या सर्वर के बीच डाटा ट्रांसफर करना होता है वो इस तकनीक को अफोर्ड करते हैं. उनके लिए टाइम की ज्यादा वैल्यू होती है. अगर आप भी इस तकनीक को उपयोग करके देखना चाहते हैं तो ट्राय करके देख सकते हैं.