स्मार्टफोन का उपयोग अधिकतर लोग करते हैं. इसमें कॉल रिकॉर्ड करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के call recording apps का भी इस्तेमाल करते हैं जिनके जरिये Call recording की जाती है. लेकिन गूगल अब नई पॉलिसी ला रहा है जिसके तहत प्ले स्टोर पर मौजूद सभी Call Recording apps को ban किया जाएगा. मतलब अब आप किसी भी Call Recording App का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Google ने Call Recording App को Ban क्यों किया है? इसके पीछे क्या वजह है और इनके बैन होने के बाद आप Call Recording कैसे कर पाएंगे. इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलने वाले हैं.
Contents
Call Recording Apps Ban क्यों किए गए?
Call Recording Apps को Google Play Store पर बैन कर रहा है. ये थर्ड पार्टी एप हैं जिन्हें आप अलग से Call Recording के लिए इस्तेमाल करते हैं. Google अपने play store पर किसी भी तरह के call recording app को नहीं रखेगा. जिस वजह से आम यूजर जिनके मोबाइल में रिकॉर्ड करने के फीचर पहले से नहीं दिया गया है वो कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे.
गूगल का कहना है कि Third Party Call Recording Apps कई तरह की परमिशन लेते हैं और आपका डाटा एक्सेस करते हैं जिसका फायदा Developer गलत तरीके से उठाते हैं. इन सभी चीजों को रोकने के लिए गूगल इन्हें बैन कर रहा है. होने वाला ये बदलाव सिर्फ थर्ड पार्टी एप को ही प्रभावित करेगा.
Call Recording कैसे कर पाएंगे?
Call Recording Apps के बैन होने पर ऐसा नहीं है कि भारत में Call Recording करना ही बैन हो गया है. भारत में आप Call Recording कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके फोन में ही Recording feature होना चाहिए. यदि आपके फोन में Inbuilt Call recording feature है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. आप आसानी से Call को रिकॉर्ड कर पाएंगे.
अब मान लेते हैं कि आपके स्मार्टफोन पर Call Recording Feature नहीं है और आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप Call Recording App Ban होने के बाद भी Call Recording apps को डाउनलोड कर उन्हें इन्स्टाल कर सकते हैं. इन्टरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो Third party apps को डाउनलोड करने की सुविधा देती है. इन पर जाकर आप अपने पसंदीदा Call Recording App को डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसी ही एक वेबसाइट Softonic है जिस पर आप किसी भी तरह के एप को सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ जाकर आपको बस सर्च बार में Call Recorder सर्च करना है और आपके सामने कई सारे Call Recording Apps आ जाएंगे. यहाँ से आप इन्हें डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करें.
Truecaller पर भी नहीं होगी Call Recording
गूगल न कहा है कि जो भी थर्ड पार्टी एप Call Recording feature दे रहे हैं उन्हें इसे बंद करना होगा. ऐसे में truecaller भी अपने Recording feature को बंद कर रहा है. आप इस एप पर भी call recording का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
WIFI Camera Setup Kaise kare: जानिए स्मार्टफोन और पीसी पर CCTV Camera Setup करने का तरीका
App Lock Setting: स्मार्टफोन में App Lock कैसे करें?
Mobile Sensors: स्मार्टफोन में इस्तेमाल होते हैं 5 सेंसर, जानिए क्या है इस्तेमाल?
स्मार्टफोन की Storage Full हो गई, 5 तरीकों से करें Data Delete
यदि आपने पिछले कुछ सालों में ही कोई स्मार्टफोन खरीदा है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इनमें सभी में Inbuilt Call recording feature होता है. इसलिए आप आसानी से अपने फोन में Call Recording कर पाएंगे और आप को दूसरे एप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल आपको वैसे भी अपने स्मार्टफोन में नहीं करना चाहिए क्योंकि इनके जरिये डाटा चोरी होने की संभावना ज्यादा होती है.