एक टाइम ऐसा हुआ करता था जब कुछ लोगो के पास में ही laptop हुआ करता था क्योंकि पहले Electronics gadget बहुत ही महंगे होते है जिन्हें खरीदना बहुत ही मुश्किल होता था लेकिन आज कल तो कई ऐसे E-commerce company’s आ गई है जिसके पास में कई धमाकेदार offers होते है जिसके चलते आज हर किसी के पास में laptop होता है और यदि अपने भी हाल ही में कोई नया laptop ख़रीदा है तो आप को अपने इस नए laptop में ये 6 काम जरुर कर लेने चाहिए जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वाले है तो आइये जानते है इन 6 कामो के बारे में.
Contents
1. Microsoft account बनाएं
जैसे ही आप अपना नया laptop लेकर आइये उसमे आप Microsoft account बनाएं यदि आपके पास में पहले से Xbox live account, outlook account और आपका E-mail account है तो आपके पास में आपका Microsoft account भी होगा और यदि नहीं है तो तुरंत ही बना लीजिए .
2. window defender का Turn on करे
पहले अपने laptop को मालवेयर से Protect करने के लिए window defender को ऑन करे इस को ऑन करने के लिए आप को Update एंड Security section -> Windows Defender -> Turn on the Windows Defender में जाकर check कर के इस option को ऑन करे.
3. Window update करे
जब भी आप नया laptop use करते है तो उसमे window 10 आता है और इसके अलावा Microsoft के 2 update भी किए जाते है जिसमे एक anniversary update भी मौजूद है.
4. Web browser download
यदि आप internet में Explorer को use नहीं करना चाहते है तो आप Microsoft Edge Browser ,google Chrome और Mozilla Firefox का भी use कर सकते है.
5. user account
यदि आप अपना laptop किसी से भी share करना चाहते है तो आप setting में जाकर के अपना user account बना सकते है.
6. uninstall Apps
नए laptop में कई तरह के Third Party Apps भी होते है जिन्हें use नहीं करना चाहिए इस लिए इन्हें uninstall कर दे इनको हटाने के लिए आप कोरटाना की help ले सकते है कोरटाना को ओपन कर के change और रिमूव program में से एक को select करे और जैसे ही कोई program या फिर डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाने पर उसमे application को select कर उसे delete कर दे
Sir, mai ek laptop lena chahta hun. but laptop ke vishay me mujhe 0% knowludge hai. Sir,laptop lene ke baad kitna kharcha aata hai ek new laptop lene ke baad hame kya kya karana padta hai. Sir kuch logo ka kahna hai.ki new laptop lene ke baad isme softwere install karana padta hai antiviruse dalana padta hai aor na jane kya kya total 3,4 hajar rupee ka kharcha a jata hai. To sir ye bat kya real hai. Sir mujhe laptop ke vishay me koi knowludge nahi but mobile me achchi jankari hai to sir mai ye janna chahta hun.ki laptop bhi mobile ki tarah easy hai .ya use maintenes karna kathin hai.
Sanjeev jee aisa kuch bhi nahi hai jab aap new laptop lete hai to full completed hota usme koi kharch nahi karna padta , haa agar apko koi extra software ki jarurat hoti hai to aap kharid sakte hai ye aap par nirbhar karta hai apko kya jarurat hai,