Google की नजरों से हम कितना भी बचने की कोशिश कर ले परन्तु गूगल आपकी लोकेशन को कैसे भी ट्रेक कर ही लेता है फिर इसके लिए हम अपने फ़ोन की सेटिंग को ऑफ ही क्यों न कर दे location सेटिंग को ऑफ करने के बाद में हम सोचते है की अब गूगल या कोई और हमे ट्रेक नहीं कर पाएगा जोकि बिलकुल सही नहीं है क्योकि हमारे फ़ोन में कुछ गुप्त ऐसी भी सेटिंग होती है जो ऑन होने की वजह से हमारी location को Trace करती है जिनके बारे में हमे पता भी नहीं होता है लेकिन आज हम उन्ही सेटिंग के बारे में आपको बताएगे और कैसे उन सेटिंग से आप अपनी location को बचा सकते है इसकी भी पूरी जानकारी देगे लेकिन इन सेटिंग को आप तभी यूज करे जब आप पूरी तरह से चाहते है की आपकी location को ट्रेक ना किया जाए क्योकि इस सेटिंग के द्वारा जब आपकी location Deactivate हो जाएगी तो आपके फ़ोन के कुछ ऐप्स का काम करना बंद हो जाएगा.
Location से बचने के लिए इन 3 सेटिंग को करेगे ऑफ :-
• अपने स्मार्ट फ़ोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर location पर टैप करे.
• इसके बाद में नए पेज में google location history पर टैप कर दे.
• अब ओपन हुए पेज में तीन लाइन पर टैप करके view /manage पर जाए.
• यहाँ पर गूगल मेप ओपन हो जाएगा जिसमे तीन लाइन पर टैप करके सेटिंग पर जाना है.
• इसमें delete all location history में जाकर पूरी history को delete कर दे.
• ऐसा करने के बाद में आपकी location हिस्ट्री हमेशा के लिए delete हो जाएगी.
दूसरी सेटिंग ऑफ :-
• इसमें बैक जाकर location history में जाए .
• इसमें आपको location ऑप्शन को बंद करना है.
• इसके बाद में बैक आकर सेटिंग में लोकेशन पर टैप करके उसे भी ऑफ कर देना है.
तीसरी सेटिंग बंद :-
• सेटिंग में गूगल पर जाकर ऊपर जो तीन लाइन दी गई उसे टैप कर दे.
• अब help&feedback में जाकर ऊपर दी गई तीन लाइन पर टैप कर दे.
• फिर view in google play store पर टैप करना है जहाँ पर प्ले सर्विस का पेज ओपन होगा जिस आपको Deactivate करना है इसके बाद में कोई भी आपकी location को ट्रेक नहीं कर सकता है.
Truecaller के बिना ऐसे निकाले किसी भी नंबर की location
WhatsApp नंबर से जाने Train का Live Status क्या है