जब से मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है तब से ही हम 10 अंकों वाले नंबर का यूज कर रहे है लेकिन अब बहुत ही जल्द इन 10 अंकों में कुछ और नंबर भी जोड़ कर 13 नंबर का मोबाइल नंबर हो जाएगा और इस नंबर 13 नंबर की प्रक्रिया को 1 जुलाई से जारी कर दिया जाएगा खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है की इस 13 अंको नंबर वाली प्रक्रिया को केवल टू मोबाइल M2M के कम्युनिकेशन के लिए ही लागु किया जा रहा है जिसका यूज नेटवर्क डिवाइस और सेंसर के बीच इंफॉर्मेशन ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है हालांकि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है वही BSNL ने इस काम में अपनी तैयारी करना शुरू भी कर दिया है.
पुराने नंबरों का होगा क्या :-
पुराने 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर को अक्टूबर से 13 अंकों में अपडेट करना शुरू कर दिया जाएगा जोकि कम से 31 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक यह डिसाइड नहीं किया गया है पुराने मोबाइल नंबर को किस तरह से चेंज किया जाएगा 10 नंबरों में 3 नंबरों को आगे की तरफ जोड़ा जाएगा या पीछे की तरफ ये बताना अभी मुश्किल है.
मोबाइल सॉफ्टवेयर भी होगे अपडेट :-
मोबाइल बनाने वाली कम्पनियों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है की वह अपने सॉफ्टवेयर को 13 अंको के मोबाइल नंबर के अनुरूप सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दे अगर 10 नंबर वाले अंकों में कंट्री कोड जैसे +91 को जोड़ दिया जाए तब भी यह केवल 12 अंकों का ही नंबर रहेगा ऐसे में 1 अंक फिर भी बाकी ही रह जाएगा इस लिए पुरे तीन नंबर ही अलग-अलग रहेगा या नहीं यह कहना भी अभी नहीं पता है.
11 अंकों का होगा मोबाइल नंबर जानिए क्यों होगा बदलाव