सुकन्या समृद्धि योजना देश में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही बेहतरीन योजनाओं में से एक है. ये आपकी बेटी को युवा होने पर वित्तिय सहायता प्रदान कराती है लेकिन इसके लिए आपको उसके जन्म से निवेश करना पड़ता है. सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे निवेश करें? Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना का क्या लाभ है? SSY सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? ये सारी बातें इसमें निवेश करने से पहले समझ लेनी चाहिए.
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की एक योजना है जिसे 4 दिसंबर 2014 को लॉन्च किया गया था. ये एक ऐसी योजना है जिसमें एक बेटी के जन्म लेने के बाद से इस योजना में निवेश करना शुरू करना पड़ता है. इसके बाद जब बेटी युवा हो जाती है और उसे पढ़ाई के लिए या विवाह के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तब तक आपके पास काफी धन इकट्ठा हो जाता है. कुल-मिलाकर ये आपकी बेटी को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है.
इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक आप बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके बाद आपको वार्षिक या फिर मासिक रूप से उस अकाउंट में धन जमा करना है. जब बेटी 18 साल की होगी और उसका विवाह होगा या फिर बेटी के 21 साल पूरे होने पर आप ये पैसे निकलवा सकते हैं. इन पैसों पर आपको अन्य योजना से ज़्यादा अच्छा ब्याज Interest मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए कुछ जरूरी पात्रताएं हैं जिनके होने पर ही आप इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं. Sukanya Samriddhi Yojana के लिए निम्न पात्रताएं हैं.
– इस योजना का लाभ उन्हीं लड़कियों को मलेगा जिनका जन्म भारत में हुआ है और जो आगे चलकर भारत में ही रहने वाली हैं. भारत से बाहर के लोग या फिर एनआरआई इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
– इस योजना में आपको एक अकाउंट खुलवाना पड़ता है. जिसे आप बेटी के जन्म से लेकर उसकी दस वर्ष की आयु तक खुलवा सकते हैं. बेटी 10 वर्ष से कम ही होना चाहिए. दस वर्ष से एक भी दिन ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अगर आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बेटी के अभिभावक या कानूनी अभिभावक इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अधिकृत बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जाना होगा और वहां पर इसके लिए फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने से पहले आपको ये तय करना होगा कि आप मासिक या सालाना कितना पैसा जमा करने वाले हैं. आप जितना जमा करेंगे आपको उतना ही तथा उसका ब्याज अंत में मिलेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है. इन दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी तथा फोटोकॉपी अपने साथ जरूर लेकर जाएं.
– बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
– बेटी के माता या पिता या अभिभावक का परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड.
– बेटी के माता या पिता या अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ नियम भी हैं जिन्हें जान लेना जरूरी है.
– इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए कम से कम 1000 रूपए की राशि जमा करना जरूरी है.
– इस खाते में कम से कम 1000 तथा अधिकतम 1.5 लाख रूप्ए जाम किए जा सकते हैं.
– साल के अंत में अगर 1000 रूपए ही प्राप्त किए गए तो उस खाते को निष्क्रिय माना जाएगा और उस पर 50 रूपए दंड लगाया जाएगा.
– इस योजना में खाता खुलवाने पर आप जब चाहे तब उस अकाउंट को किसी और बैंक में या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं. आपका जमा किया हुआ पैसा तब तक सुरक्षित रहेगा जब तक कि आप उसे परिपक्व होने पर निकालेंगे नहीं.
– सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा नहीं मिल पाती है. इसमें बस आपका पैसा सेफ है और उस पर आपको ब्याज मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे निकालने के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है क्योंकि ये ऐसा अकाउंट नहीं है जिसमें आप जब चाहे तब पैसा निकाल लें. आपको योजना के अनुसार पहले इसे परिपक्व होने देना होगा. इसके बाद ही आपको इसका पैसा मिलेगा. इसके परिपक्व होने की दो स्थिति है.
– अगर बेटी 18 साल की हो गई है और उसका विवाह हो रहा है तो आप पैसों को निकाल सकते हैं. इसमें आपको बेटी के विवाह होने के सबूत बताने पड़ेंगे. जैसे शादी का कार्ड आदि.
– अगर बेटी 21साल की हो गई तो आप बिना किसी आपत्ति के इस योजना से पैसे निकाल सकते हैं. इस योजना की अवधि 21 सालों की ही है. बेटी के 21 साल पूरे हो जाने पर आप चाहे तो इन पैसों से उसकी शादी करें ये फिर उसे पढ़ाई करवाएं आपकी मर्जी.
– विकट परिस्थितियों जैसे कन्या की मृत्यु अथवा किसी प्राण घातक समस्या होने पर समय से पहले पैसे निकालने की अनुमति है लेकिन इसके लिए आपको आवश्यक प्रमाण देना पड़ते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप अपनी बेटी के लिए निवेश कर रहे हैं तो नुकसान को तो भूल ही जाइए क्योंकि यहां पर आपको बहुत फायदा होने वाला है.
– अगर आप इसके अलावा कहीं निवेश करते हैं तो आपको मामूली ब्याज मिलता है. लेकिन इस योजना में निवेश करने पर आपको इन सभी से ज़्यादा ब्याज मिलता है. हर साल ब्याज दर मार्केट के हालातों को देखते हुए बदलती रहती है लेकिन जिस साल जो ब्याज दर है आपको उसी हिसाब से हर साल ब्याज मिलता है.
– इसमें निवेश करने का एक फायदा ये भी है कि आपको यहां टैक्स में छूट मिल जाती है. सेक्शन 80सी के तहत इसमें 1.5 लाख रूपए सालाना निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट मिलेगी. इससे जो ब्याज आपको मिलेगा वो भी टैक्स फ्री रहेगा. लेकिन ध्यान रहे आप 80सी के तहत कुल 1.5 लाख का ही निवेश कर सकते हैं. इसे चाहे एक जगह कीजिए या अलग-अलग जगह कीजिए.
– इसमें निवेश करने का एक लाभ ये भी मिलता है कि आप कन्या के जन्म से ही उसके लिए बचत करना शुरू कर देते हैं जिससे आगे चलकर आपको उसके शादी के खर्च के बारे में नहीं सोचना पड़ता.
बेटियों के लिए ये एक बहुत ही अच्छी योजना है. अगर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो आप भी इसमें निवेश कर सकते हैं और भविष्य में बेटी की जरूरत के लिए पैसे इकट्ठे कर सकते है. इसमें निवेश करने से आपको आगे चलकर आर्थिक भार भी नहीं झेलना पड़ेगा और आपकी बेटी की जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी.
PMEGP Scheme क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए सबसिडी वाला लोन?
84 रुपए करें हर महीने इस योजना में जमा और उठाए Lifetime Benefits
मोदी सरकार की नई योज़ना घर बैठे 1 घंटे में मिलेगा एक करोड़ का बिजनेस लोन
MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका
Hi Softfeed,
I have gone through full article. You have really written in clear manner. Awesome content.
Please have a look on our content. It might help end users.
Regards
Brijesh
good joob ….. esi hi jankari milti rahe