Web Hosting , Website Designing Business जानिये बिजनेस में सफलता की कहानी

सिर्फ 50 रुपए की छोटी रकम से Website Designing और Hosting का बिजनेस शुरू करने वाले अभिषेक रूंगटा आज 40 करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं। कोलकाता में रहने वाले इस शख्स ने अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया। जिंदगी के कठिन संघर्ष के बाद अभिषेक ने अपनी पहचान बनाई है। कॉमर्स से ग्रैजुएट अभिषेक ने पढ़ाई के साथ ही अपना बिजनेस शुरू किया था। आज उनकी कंपनी विदेशों तक कारोबार कर रही है।

पढ़ाई के दौरान शुरू किया बिजनेस

पढ़ाई के साथ-साथ ही अभिषेक ने खुद का ई-मेल सर्विस सेंटर खोला। इसमें उनके परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। बात 1997 की है, जब इंटरनेट एक नया कॉन्सेप्ट था। अभिषेक का काम ई-मेल सर्विस के जरिए बिजनेस और उसके कस्टमर के बीच कम्युनिकेशन का था।

पैसे लेकर भाग गया सर्विस प्रोवाइडर

बिजनेस शुरू करने के लिए रुंगटा ने अपने परिवार से 46,000 रुपए का लोन लिया था। इस रकम में से उन्होंने 30,000 रुपए Internet service provider को दिए। बाकी पैसे से मॉडम खरीद लिया। उन्होंने एक कम्प्यूटर के साथ ही काम करना शुरू किया। लेकिन कुछ दिनों बाद ही सर्विस प्रोवाइडर उनका पैसा लेकर भाग गया।

पैसा डूबा पर नहीं मानी हार

शुरुआती परेशानियों के बाद भी अभिषेक ने हार नहीं मानी। उन्होंने दोबारा नए कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया, जिसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत न हो। रुंगटा को किसी ने टेक एक्सपो में जाने की सलाह दी। टेक एक्सपो में जाने से वो बिजनेस से जुड़े लोगों के संपर्क में आ गए। उस समय एक्सपो में लोग आउटलेट खोलकर अपने बिजनेस को बढ़ावा दे रहे थे। यहीं से रूंगटा की दिलचस्पी नए बिजनेस की तरफ बढ़ गई।

50 रुपए में किया अपनी कंपनी का प्रचार

अभिषेक को वेबसाइट डिजाइनिंग के बारे में काफी जानकारी थी। इसलिए उन्होंने ऐसे ही एक एक्सपो में किराए पर स्टॉल लेने का फैसला लिया। एक स्टॉल को तीन दिन किराए पर लेने का खर्च 6000 रुपए था। लेकिन तब रुंगटा के पास उतने पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वह इस स्टॉल में छोटा-सा हिस्सा लेंगे। बाकी का एरिया किसी दूसरे व्यक्ति को दे देंगे, जो उसमें मॉडम बेचेगा। उन्होंने सबसे पहले वेबसाइट डिजाइनिंग की एडवर्टाइजिंग शुरू की। वह हैंडबिल्स पर अपना प्रचार खुद करने लगे। इसकी कॉस्ट उन्हें 50 रुपए पड़ी। बस यहीं से कंपनी का नाम तय हुआ और इस तरह शुरू हुई उनकी कंपनी इंडस नेट टेक्नोलॉजी।

तीन दिन में मिले दो प्रोजेक्ट

एक्सपो में रुंगटा के अलावा एक और कंपनी Web Designing के लिए आई थी। लेकिन कम दाम पर सर्विस देने के चलते उन्हें दो प्रोजेक्ट मिल गए। दोनों प्रोजेक्ट की कीमत 20,000 रुपए थी। दोनों क्लाइंट ने 50 फीसदी एडवांस भी दिया। इस दौरान उन्होंने Web hosting services पर अपनी खोज शुरू की। इस सेक्टर में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो सर्विस के लिए ज्यादा पैसे चार्ज कर रही थीं। ऐसे में अभिषेक ने उन्हें सस्ते में सर्विस प्रोवाइड कराने की कोशिश की।

Success story of Abhishek Rungta founder and CEO Indus Net Technologies Kolkata

इटालियन कंपनी के साथ किया करार

Web Hosting Service के लिए अभिषेक ने इटालियन कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया, जो भारतीय कंपनियों को वेब हॉस्टिंग सर्विस 20 फीसदी कम प्राइस पर देने को मान गई। अभिषेक ने उस कंपनी को इस बात पर भी राजी कर लिया कि वह तीन महीने के क्रेडिट पर भारत में सर्विस प्रोवाइड करने का मौका देगी। नतीजा ये हुआ कि नई सर्विस से अभिषेक का बिजनेस बढ़ गया। साल 1997-98 के अंत तक फर्म का टर्नओवर 1 लाख रुपए तक पहुंच गया था।

ऑफिस खोला और पढ़ाई करने गए अमेरिका

अभिषेक ने इसके बाद कोलकाता के डलहौजी स्क्वेयर में एक छोटी-सी जगह किराए पर ली, यहां उन्होंने अपना ऑफिस खोला। इसी साल वह कॉमर्स से ग्रैजुएट भी हो गए। ग्रैजुएशन के बाद अपना पूरा बिजनेस बहन को सौंपकर अभिषेक आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। यहां उन्होंने Multimedia program का एक साल का कोर्स किया।

सोशल मीडिया से बढ़ाया बिजनेस

साल 2000 में जब वह अमेरिका से वापस लौटे तो उन्हें एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में डॉटकॉम कंपनियों के होर्डिंग्स लगे दिखाई दिए। अभिषेक के आने के बाद कई महीने तक कोई नया क्लाइंट नहीं आया। अभिषेक ने सोशल मीडिया साइट्स के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाना शुरू किया। धीरे-धीरे साल 2000 के अंत तक फिर से उनके पास काम आना शुरू हो गया। साल 2002 तक कंपनी का टर्नओवर 15 लाख से ज्यादा का हो गया।

आज 40 करोड़ रुपए की है कंपनी

साल 2007 में कंपनी का कारोबार 6 करोड़ रुपए का हो गया। इसी साल अभिषेक ने Digital Marketing Division शुरू की। अब अभिषेक की कंपनी डिजिटिल मार्केटिंग, वेब एप्लिकेशन सहित कई सेवाएं दे रही है। आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 40 करोड़ तक पहुंच गया। इस समय कंपनी के सर्विस स्पेक्ट्रम में 200 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं और 500 लोग कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। अगले वित्तीय वर्ष तक अभिषेक का लक्ष्य 60 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल करने का है।

विदेशों में फैल चुका है कारोबार

इंडस नेट टेक्नोलॉजी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। लेकिन कंपनी का विस्तार ग्लोबली हो चुका है। आज विदेशों में कंपनी के 5 ऑफिस हैं। दस हजार से ज्यादा क्लाइंट्स और 40 देशों में सर्विस दी जा रही है। कंपनी के पास सर्विस से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए 550 एक्सपर्ट भी हैं। कंपनी के साथ 600 से ज्यादा एम्प्लॉई काम कर रहे हैं।
ये रहे हैं कंपनी के एचीवमेंट्स

1) साल 2008 में डन और ब्रैडस्ट्रीट ने इंडस नेट टेक्नोलॉजी को पहली #IT SME होने का खिताब दिया।

2) 2010 नासकॉम ने इमरजिंग 50 कंपनी में उन्हें जगह दी।

3) टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एशिया की पहली 500 कंपनी में डेलॉएट टेक्नोलॉजी ने उन्हें जगह दी।

4) डेलॉएट ने ही उन्हें 2011 में भारत की 50 सबसे तेज ग्रोइंग कंपनियों में जगह दी।

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

1) बंगाल कॉरपोरेट अवॉर्ड, 2013

2) इंडिया एसएमई 100 अवॉर्ड, 2014

3) फ्रेंचाइज इंडिया, स्मॉल बिजनेस ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2014

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *