Subdomain Kya Hota Hai Kaise Banaye in Hindi – जिन्हें Internet और Website में इन्टरेस्ट है वो वेबसाइट से जुड़ी कई चीजों के बारे में जानना चाहते हैं. अधिकतर जानकारी तो उन्हें पता रहती है जैसे होस्टिंग क्या है? (What is Hosting) डोमेन क्या होता है? (What is a domain Name) डोमेन कैसे खरीदते हैं? लेकिन क्या आप जानते हैं की Subdomain क्या होता है? सब डोमेन कैसे खरीदा जाता है? सब डोमेन कैसे बनाया जाता है? सब डोमेन क्यों उपयोग किया जाता है? अगर आप खुद की वेबसाइट चलाना चाहते हैं तो आपको सबडोमेन के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए एक लाभकारी विकल्प है.
Subdomain Name क्या है सब डोमेन से पहले हमें ये समझना होगा की Domain क्या होता है. डोमेन किसी भी वेबसाइट का Address होता है जिसके जरिये आप उस वेबसाइट के डाटा तक पहुँचते हैं. जिस तरह हमारी ज़िंदगी में किसी व्यक्ति का एड्रेस होता है. और हमें वहाँ जाना होता है तो हम Google Map पर डालकर वहाँ तक पहुँचने का डाइरेक्शन देखते हैं ठीक उसी तरह डोमेन एक एड्रेस होता है. जिसे आप गूगल पर लिखकर उस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं जो उस एड्रेस का उपयोग करके बनाई गई है. डोमेन देखने में इस तरह होता है. www.domain.com, www.softfeed.in, www.domain.org आदि तरह के Domain Name होते हैं.
ये तो हुई डोमेन की बात लेकिन अब Subdomain Kya Hota Hai? सब डोमेन को हम डोमेन का ही उप भाग बोल सकते हैं. इसे हम यूं समझ सकते हैं की एक ही पिता की अलग-अलग संतान. जिसमें डोमेन पिता है और सब डोमेन संतान है. आप एक डोमेन से बहुत सारे सब डोमेन बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की सब डोमेन बनाने के लिए आपके पास किसी एक डोमेन का होना जरूरी है. Subdomain आपको इस प्रकार दिखाई देगा जेसे : hindi.softfeed.in, english.softfeed.in आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कुछ भी नाम रख सकते है. उसी के आधार पर आप सब डोमेन बना सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे की जब आपके पास एक Domain है तो बहुत सारे सब डोमेन बनाने की क्या जरूरत है? बात सही भी है की जब आपके पास एक Website पहले से ही है तो दूसरी बनाने और उसे चलाने का झंझट क्यों पालें. सब डोमेन को अलग-अलग वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं की ये आपके लिए कोई झंझट हो. सब डोमेन आपकी सुविधा के लिए है. ये आपको और यूजर्स को काफी आसान इंटरफेस दिलाने के लिए शुरू किया गया है.
जो लोग वेबसाइट पर Content Publish कर रहे हैं वो तीन तरह के हैं. पहले वे जो किसी एक क्षेत्र से जुड़े कंटैंट पर काम करते हैं. उनकी वेबसाइट पर आपको सिर्फ उसी क्षेत्र के कंटैंट नजर आते हैं. जैसे Education, Technology, Business, Politics, News आदि. दूसरे होते हैं वो लोग जो एक से ज्यादा क्षेत्रों पर काम करते हैं जैसे कई लोगों की वेबसाइट पर आपको बिजनेस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन तीनों की जानकारी मिल जाती है. और तीसरे होते हैं वो लोग जो इन क्षेत्रों के साथ हर प्रकार की खबरों का समावेश भी अपनी वेबसाइट में रखते हैं.
अब जो लोग पहली कैटेगरी की है उन्हें Subdomain की इतनी जरूरत नहीं होती क्योंकि वो किसी एक ही कैटेगरी पर काम करते हैं और उनके लिए एक ही प्लेटफॉर्म काफी है. अब सब डोमेन की जरूरत दूसरे और तीसरे कैटेगरी वाले पब्लिशर को है. दरअसल ये बहुत सारी फील्ड पर एक साथ काम करते हैं और कई बार बहुत सारी चीजे एक ही वेबसाइट पर होने से वेबसाइट का लोड बहुत बढ़ जाता है. इसके अलावा आप एक खास तरह के यूजर्स अपनी वेबसाइट पर नहीं जोड़ पाते इसलिए लोग सब डोमेन की मदद से एक अलग Website Development कर लेते हैं. जैसे बिजनेस के लिए अलग, Technology के लिए अलग, एजुकेशन के लिए अलग. इससे जो व्यक्ति सिर्फ एजुकेशन से संबन्धित जानकारी पढ़ना चाहते हैं वो एजुकेशन वाली वेबसाइट पर चले जाएंगे. और जो कुछ और पढ़ना चाहते हैं वो उस पर चले जाएगे.
सब डोमेन का उदाहरण आपने कई वेबसाइट पर देखा होगा. जैसे कोई Online Education की वेबसाइट देख लीजिये. जिसमें फीस भरने के लिए अलग सब डोमेन होता है, टेस्ट सिरीज़ के लिए अलग सब डोमेन होता है. कंटैंट पढ़ने के लिए अलग सब डोमेन होता है.
सब डोमेन बनाने का प्रोसैस आसान है. इसके लिए आपको अपने C Panel में जाना होगा. सबसे पहले जाकर अपने C Panel में लॉगिन करें.
इसके बाद आप पेज में नीचे की तरफ Domain Section पर जाएं. डोमेन के अंदर आपको सब डोमेन का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सब डोमेन से जुड़ी जानकारी लिखना है. इसमें सबसे पहले अपने सब डोमेन का नाम लिखें, और सब डोमेन के लिए फोल्डर सिलेक्ट करें जहां आप वेबसाइट की फ़ाइल स्टोर करना चाहते हैं.
इस तरह आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अलग से वेबसाइट बना सकते हैं सबडोमेन बनाकर. आप जो सब डोमेन बनाएँगे और दूसरी वेबसाइट बनाएँगे आप उसका डिज़ाइन अपने हिसाब से बदल सकते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है की जो डिज़ाइन आपने पहले लिया था वहीं इस वेबसाइट में भी आयेगा. और इससे आपका काफी फायदा होता है.
Whois Domain Owner : डोमैन किसके नाम पर है कैसे पता करें?
Free Domain Name कैसे खरीदें, Freenom से डोमैन खरीदने का तरीका?
SSL Certificate क्या है, इसे Cpanel में कैसे install करें?
WordPress Website कैसे बनाएँ? WordPress Website in Hindi
गूगल वेबमास्टर क्या है, Google Webmaster पर वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?
आपको दूसरी वेबसाइट बनाने के लिए अलग से कोई डोमेन खरीदने में पैसा बर्बाद नहीं करना पड़ता है. आप डोमेन के प्लान के साथ ही सब डोमेन बनाकर दूसरी वेबसाइट बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट के समानान्तर दूसरी वेबसाइट चला सकते हैं. इसमें आपकी ब्रांडिंग भी रहेगी और नई वेबसाइट भी रहेगी. आशा करते है अब आप समझ गए होंगे की लोग क्यों सब डोमेन का उपयोग करते हैं.