Street Vendor PM SVANidh Yojana In Hindi कोरोना के बाद सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों का हुआ है जो रोज सड़कों पर दुकान लगाते थे और रोज कमाते थे. इन्हें स्ट्रीट वेंडर Street Vendor कहा जाता है जो सड़क किनारे ठेलों पर या रेहड़ी की दुकान लगाया करते थे. Corona Lockdown के बाद जो अनलॉक हुआ उसमें Street Vendor की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidh Yojana) लॉंच की जिसमें स्ट्रीट वेंडर को बिना ब्याज के आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी. सरकार ने इसके लिए वेबसाइट और एप भी लॉंच किए है.
Contents
पीएम स्वनिधि योजना क्या है? PM SVANidh Yojana
PM SVANidh Yojana केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. इसका पूरा नाम प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना (PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi. (PM SVANidhi)) है. इस योजना के तहत ठेला लगाने वाले, सड़क किनारे दुकान लगाने वाले, रेहड़ी वालों को 10,000 रुपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा. ये लोन इन सभी व्यक्तियों को दिया जाएगा. इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर के Business को फिर से शुरू करना है. कोरोना लॉकडाउन के चलते इनका कामकाज ठप पड़ गया है जिसके चलते उन्हें ये राशि मुहैया कराई जा रही है.
Benefits of PM SVANidh Scheme पीएम स्वनिधि योजना के लाभ
पीएम स्वनिधि योजना से Street Vendor को कई तरह के लाभ होंगे.
– Street Vendor को दस हजार रुपये का Loan बिना किसी गारंटी के मिलेगा.
– इस Loan के लिए इनसे कोई ब्याज – Interest नहीं लिया जाएगा.
– स्ट्रीट वेंडर इस योजना के माध्यम से अपना काम फिर से शुरू कर सकेंगे.
– इस योजना के माध्यम से वे अपने Business को शुरू करने के लिए फिर से ख़रीदारी करके व्यवसाय को शुरू कर पाएंगे.
– उन्हें इस योजना से मिली राशि का भुगतान EMI के रूप में करना होगा.
– इसका लाभ देश के 50 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा.
– यदि Street Vendor Digital Payment प्रक्रिया को अपनाते हैं तो उन्हें और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा.
PM SVANidh Scheme Eligibility – पीएम स्वनिधि योजना पात्रता
पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए कुछ पात्रताएं हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है.
– आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
– लोन उन्हें मिलेगा जो सड़क किनारे ठेले लगाते हो, रेहड़ी पटरी पर दुकान चलाते हो.
– इन लोगों के अलावा वे लोग भी Loan ले सकते हैं जिनकी फल, सब्जी, लांड्री, सैलून या पान की दुकान है.
– इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास Certificate of Vending होना चाहिए.
– अगर आपके पास Certificate ऑफ वेंडिंग नहीं है तो आपका नाम Vending Registration Survey में होना चाहिए.
– अगर आप Vending Registration Survey में भी छूट गए हैं तो लोन लेने के लिए आपको यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी का सिफ़ारिश पत्र देना होगा.
PM SVANidh Scheme Document पीएम स्वनिधि योजना दस्तावेज़
How to Apply PM Svanidhi Yojana Loan Document पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ अपने पास रखें.
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेन्स
– मनरेगा कार्ड
– पैन कार्ड
– वेंडिंग सर्टिफिकेट या वेंडिंग कमेटी का सिफ़ारिश पत्र
PM SVANidh Yojana Online Apply पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें?
Online Registration Application Form PM SVANidh Yojana में आप Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन / Apply कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले हम आपको ऑफलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको स्वनिधि पोर्टल पर जाकर PM SVANidh Yojana Loan का Download Form करना होगा.
-फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले PM SVANidh Yojana Portal (http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/) पर जाएं.
– इसके बाद PM SVANidh Yojana Apply for loan पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है. याद रहे Mobile Number आपका Aadhaar Card से Link होना चाहिए. इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे यहाँ दर्ज करें और आगे बढ़ें.
– इसके बाद ये आपसे आपकी कैटेगरी पूछेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा की आपके पास Vending Certificate है या सिफ़ारिश पत्र है. आप जिस भी कैटेगरी में आते हो उस पर क्लिक करें.
– यदि आपके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट है तो आपको उसका नंबर यहाँ पर दर्ज करना होगा.
– यदि आपके पास यूएलबी कमेटी का सिफ़ारिश पत्र है तो उसे यहाँ Upload करना पड़ेगा.
– इसके बाद आपकी Personal Details जैसे आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि पूछे जाएंगे.
– इसके बाद आपको अपने डॉकयुमेंट जो मांगे गए हैं उनकी स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करना है.
– इसके बाद आपको अपना Submit Application करना है.
इस तरह आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
PM SVANidh Mobile App
भारत सरकार ने Street Vendor को लोन देने के लिए एप भी लॉंच किया है. इस एप की मदद से आपने जो काम वेबसाइट पर किया वो सारा काम आप एप के जरिये कर सकते हैं. एप को अभी Google Play Store पर अपलोड नहीं किया गया है. जैसे ही ये अपलोड होगा आपको दिखना शुरू हो जाएगा.
आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?
Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के नियम, फायदे और पात्रता
Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App
PMBJP जन औषधि योजना क्या है, Jan Aushadhi Kendra कैसे खोलें?
आप अगर इस योजना में भाग लेना चाहते हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने सभी जरूरी Document के साथ इस योजना में लोन के लिए आवेदन कर दें. इस योजना की सबसे खास बात ये है की इसमें कोई Interest आपको नहीं देना है और Loan लेने में कोई बीच में भी नहीं रहेगा जिसके कारण आपको दूसरे व्यक्ति को लोन लेने के लिए कोई कमीशन नहीं देना पड़ेगा.