स्टेनोग्राफी क्या होती है
स्टेनोग्राफर क्या होता है इसे जानने के लिए आपको ये जानना चाहिए कि स्टेनोग्राफी क्या होती है. स्टेनोग्राफी को हिन्दी में आशुलिपि कहा जाता है. इसमें आपको टायपिंग करनी होती है. अगर आप भारत में रह रहे हैं तो आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में टायपिंग आनी चाहिए. हालांकि कम्प्युटर टायपिंग और स्टेनोग्राफी में थोड़ा अंतर होता है. स्टेनोग्राफी एक तरह की लैंगवेज़ है जिसे कोडिंग लैंगवेज़ या शॉर्ट हैंड भी कहा जाता है. जो व्यक्ति इस लैंगवेज़ का उपयोग करता है उसे स्टेनोग्राफर कहा जाता है. एक स्टेनोग्राफर का काम होता है जो सामने वाला व्यक्ति जो कह रहा है है उसे वह उतनी ही स्पीड से लिख सके जितनी स्पीड में सामने वाला बोल रहा है. इनकी जरूरत आमतौर पर सरकारी विभाग जैसे न्यायालय या कलेक्टर ऑफिस आदि में पड़ती है.
Contents
स्टेनोग्राफर कैसे बनते हैं? How to become a Stenographer?
स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको 12वी कक्षा पास करनी है और इसके बाद आप किसी आईटीआई कॉलेज या पॉलीटेक्निक कॉलेज से स्टेनोग्राफी डिप्लोमा करके स्टेनोग्राफर बन सकते हैं. एक बार कोर्स पूरा हो जाने के बाद सरकार यदि किसी वेकेन्सी को जारी करती है तो आप उस वेकेन्सी का आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं और फिर आप स्टेनोग्राफर का एक्जाम देकर उस नौकरी को पा सकते हैं और अपना भविष्य सिक्योर कर सकते हैं.
स्टेनोग्राफर बनने के लिए योग्यता Eligibility to become a Stenographer
स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपसे निम्न योग्यताओं की मांग की जाती है.
– आप 12वी पास होना चाहिए.
– आपके पास स्टेनोग्राफी से संबन्धित सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा होना चाहिए.
– आपकी टायपिंग स्पीड काफी तेज होना चाहिए. ये मान के चलिये की आपकी टायपिंग स्पीड 70 से 100 के बीच तो होना ही चाहिए.
– आपकी उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें जाती के आधार पर छूट भी दी जाती है.
स्टेनोग्राफर के लिए परीक्षा Exam for Stenographer
स्टेनोग्राफर की जरूरत देश के कई सरकारी विभाग में होती है. लेकिन इसके लिए हर विभाग अलग से कोई वेकेन्सी जारी नहीं करता. देश में स्टेनोग्राफर नियुक्त करने का काम सरकार ने एसएससी को दिया हुआ है. एसएससी हर साल रिक्तियों के हिसाब से स्टेनोग्राफर के लिए एक्जाम आयोजित करती है जिसमें भाग लेकर आप एक स्टेनोग्राफर बन सकते हैं. इसके लिए आपको
– हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में टायपिंग आना चाहिए.
– आपके पास स्टेनोग्राफर से संबन्धित कोई सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए.
– आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए.
– आपने कम से कम 12वी पास की हो.
स्टेनोग्राफर सिलेबस Stenographer Syllabus
स्टेनोग्राफर बनने के लिए जो एक्जाम एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाती है वो एक ऑनलाइन एक्जाम होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप इस एक्जाम को देना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एसएससी स्टेनोग्राफर एक्जाम का सिलेबस क्या है.
सामान्य बुद्धि तर्क
एनालोजिस, स्पेस विज्युलाइजेशन, सिमिलट्रीजं और डिफ़रेंस, प्रोब्लम सोलविंग, एनालिसिस, जजमेंट, डिसीजन मेकिंग, विज्युयल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कांसेप्ट, आइडिया व सिम्बल, वर्बल व फिगर क्वालिफिकेशन, एरीथमेटिकल नंबर सीरीज, नॉन वर्बल सीरीज आदि.
सामान्य जागरूकता
भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय संविधान, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय कला संस्कृति, भारतीय विश्व, अर्थशास्त्र, पुरुस्कार और सम्मान, देश मुद्रा और राजधानियाँ, सरकारी नीतियां योजनाएं, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय, डे इवेंट, पुस्तकें और लेखक, तकनीक विज्ञान आदि.
English
Grammar, Active and passive Voice, Homonyms, Fill in the Blanks, Direct and Indirect, Sentence Structuring, Vocabulary, Synonyms and Antonyms, Writing Ability, Basic Understanding Concepts.
स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें? prepare for stenographer
स्टेनोग्राफर की तैयारी करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें.
– सबसे पहले शॉर्ट हैंड टायपिंग पर फोकस करें.
– स्टेनोग्राफर के लिए आपने जो कोर्स चुना है उस पर पूरी तरह ध्यान दें और अच्छी तरह स्टेनोग्राफी सीखें.
– स्टेनोग्राफी से संबन्धित कोर्स की अवधि दो साल की होती है. अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इसी के साथ एसएससी स्टेनोग्राफर एक्जाम की भी तैयारी करनी होगी.
– एक्जाम की तैयारी करने के लिए सिलेबस को अच्छी तरह समझें.
– सिलेबस के सबजेक्ट के हिसाब से तैयारी करना शुरू करें.
– रोजाना करंट अफेयर भी पढ़ें क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे काफी प्रश्न आने की संभावना होती है.
– रोजाना टायपिंग प्रैक्टिस जरूर करें. क्योंकि परीक्षा पास करने के बाद आपको एक टायपिंग टेस्ट भी देना होगा. इसमें जिन लोगों की स्पीड सबसे ज्यादा होती है उन्हें ही नौकरी का दावेदार माना जाता है.
स्टेनोग्राफर का वेतन Stenographer Salary
स्टेनोग्राफर के वेतन की बात करें तो एसएससी की ओर से जारी नोटिफ़िकेशन के अनुसार एक स्टेनोग्राफर का वेतन 5200-20200 + 2600 grade pay होता है. यानि आप करीब 20 हजार रुपये से भी ज्यादा सैलरी पा सकते हैं. अगर आप किसी सरकारी विभाग में नौकरी पाते हैं तो सैलरी के अलावा भी आपको कई सारे लाभ मिलते हैं. इन लाभ के साथ आपका भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है. अगर आप 12वी के बाद ही किसी सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं तो आपके लिए स्टेनोग्राफर एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि इसमें सैलरी भी काफी अच्छी है और आपको इसमें ऑफिस वर्क मिलता है.
स्टेनोग्राफी के काफी अच्छा करियर ऑप्शन है उन लोगों के लिए जो अपनी पढ़ाई पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और जल्दी से नौकरी पाना चाहते हैं. ऐसे में वो लोग 12वी के बाद किसी अच्छे संस्थान से स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा करके SSC स्टेनोग्राफर एक्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं. ये एक सरकारी नौकरी होती है और इसमें आपको एक ऑफिस में बैठकर काम करना होता है.
NIFT में एडमिशन कैसे होते है, NIFT की तैयारी कैसे करें?
12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर