कंप्यूटर और लैपटाप का उपयोग कई व्यक्ति करते हैं. जिन लोगों को घर पर और घर के बाहर भी कंप्यूटर से संबन्धित काम होता है वे लैपटाप ही खरीदते हैं. जब आप लैपटाप खरीदते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि आपको HDD वाला laptop चाहिए या SSD वाला लैपटाप. कई लोग इसमें अंतर को काफी अच्छी तरह जानते हैं लेकिन काफी सारे लोग SSD के बारे में अभी भी ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. लैपटाप में SSD क्यों जरूरी है? और लैपटाप में एसएसडी के होने से आपको क्या फायदा होगा ये सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.
Contents
SSD क्या है? | What is SSD?
SSD हार्ड डिस्क का एक प्रकार है (SSD in Hindi) जो अन्य हार्ड डिस्क के मुक़ाबले काफी तेज और बेहतरीन है. आप अपने कंप्यूटर और लैपटाप में डाटा को स्टोर करने के लिए Hard disk का उपयोग करते हैं जो कई तरह की आती है. इनके मुकया तौर पर दो प्रकार हैं. एक होता है HDD जिसे Hard Disk drive (HDD Full Form) कहते हैं और दूसरा होता है SSD जिसका पूरा नाम Solid State Drive (SSD Full Form) है.
HDD का उपयोग कंप्यूटर और laptop में सबसे ज्यादा होता है. इसमें डाटा स्टोर करने के लिए Mechanical Process का उपयोग किया जाता है. जिसकी वजह से Data Store करने और उसे Use करने में काफी ज्यादा समय लगता है. हालांकि इतना ज्यादा भी नहीं लगता कि आप काम ही न कर पाये. आमतौर पर अभी तक आप जो हार्ड डिस्क use करते आए हैं वो HDD ही है.
SSD एक ऐसी हार्ड डिस्क है जिसमें डाटा स्टोर करने के लिए छोटी-छोटी चिप का उपयोग किया जाता है. जैसे हम स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए SD Card का उपयोग करते हैं ठीक वैसे है. SSD में इन Chip के इस्तेमाल के कारण Data Transfer की speed काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसकी वजह से ये काफी तेजी से काम करती है.
SSD v/s HDD कौन बेहतर है? | Which is better SSD vs HDD?
SSD और HDD अगर दोनों में बेहतर हार्ड डिस्क की बात की जाए तो इन दोनों में SSD बेहतर है. इसमें काफी सारी क्वालिटी ऐसी हैं जो इसे बेहतर बनाती है.
SSD की क्या विशेषता है? | Features of SSD?
SSD काफी सारी विशेषताओं के साथ आती है. जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.
#1. एसएसडी ज्यादा प्रतिरोधी और टिकाऊ होती है. कभी गलती से अगर आपका laptop जमीन पर गिरता भी है तो ये संभव है कि SSD टूटने से बच सकती है.
#2. SSD की स्पीड काफी ज्यादा होती है. इसकी स्पीड 35 से 100 micro speed की स्पीड होती है. ये HDD से 100 गुना ज्यादा होती है. इससे आपके laptop की स्पीड भी बढ़ जाती है.
#3. SSD को कहीं भी लाना और ले जाना बेहद आसान होता है. ये बहुत ही हल्की होती है.
#5. SSD काफी लंबे समय तक आपका साथ देती है. वहीं HDD कुछ ही सालों में खराब हो जाती है. जिसकी वजह से आपका जरूरी डाटा भी बर्बाद हो जाता है.
#6. SSD को कंप्यूटर और लैपटाप में install करना काफी आसान होता है.
#6. SSD का साइज HDD के मुक़ाबले काफी कम होता है.
Laptop में SSD के क्या फायदे हैं? | Benefits of SSD
Laptop खरीदते समय अगर आप SSD वाला लैपटाप लेते हैं तो आपको कई सारे फायदे दूसरे लैपटाप के मुक़ाबले मिल सकते हैं.
# तेज स्पीड
SSD वाले लैपटाप की स्पीड HDD लैपटाप के मुक़ाबले काफी तेज होती है. अगर आप इसमें कोई सॉफ्टवेयर चलाते हैं तो आपको दूसरे लैपटाप के मुक़ाबले उसे चलाने की स्पीड काफी ज्यादा मिलती है. यदि आप इसमें डाटा भी ट्रांसफर करते हैं तो उसकी भी स्पीड काफी ज्यादा होती है.
# छोटा साइज
SSD का साइज काफी छोटा होता है. कोई भी laptop यदि SSD के साथ आता है तो वो काफी स्लिम होता है और उसका वजन भी कम होता है जो यूजर को ट्रैवल करने के हिसाब से सही होता है. आमतौर पर लोग हल्के लैपटाप ही लेना पसंद करते हैं.
# बुटिंग टाइम
SSD का बुटिंग टाइम HDD से काफी ज्यादा होता है. ये आमतौर पर 5 से 15 सेकंड तक के समय में बूट हो जाती है.
# बिजली की खपत
SSD वाले कंप्यूटर हो या लैपटाप दोनों ही बिजली की खपत कम करते हैं. इसलिए बिजली की बचत करने के लिए भी ये काफी अच्छे होते हैं.
SSD में कमी | Disadvantage of SSD
SSD में वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन इसकी स्पीड काफी तेज है, ये छोटी होती है, लेकिन इसकी एक कमी है जिसके कारण लोग इसे खरीदने से हिचकिचाते हैं. ये कमी SSD की कीमत है. SSD की कीमत HDD से काफी ज्यादा होती है जिसके कारण लोग इसे खरीदने से हिचकिचाते हैं. अगर आप SSD वाला कंप्यूटर या लैपटाप खरीदते हैं तो आपके कंप्यूटर या लैपटाप की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जो हो सकता है आपके बजट से बाहर निकाल जाए.
SSD की कीमत कितनी होती है? | SSD price
SSD की कीमत HDD से ज्यादा ही होती है. अगर आप 250GB की SSD खरीदते हैं तो वो करीब 3000 से 3200 रुपये के बीच होती है वहीं अगर आप 500 जीबी की हार्ड डिस्क खरीदते हैं तो उसकी कीमत 5000 रुपये या उससे अधिक होती है. वहीं अगर हम HDD की बात करें तो 500 GB तक की हार्ड डिस्क 2500 रुपये तक की कीमत में आ जाती है. अगर आप 1 TB की हार्ड डिस्क खरीदना चाहते हैं तो वो करीब 3500 से 4000 रुपये के बीच आती है.
Hard Disk Drive क्या होती है, HDD और SSD में क्या अंतर है?
Computer या Laptop दोनों में से कौन है बेहतर?
कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?
SSD वाले Laptop performance के हिसाब से काफी अच्छे होते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपको SSD वाले लैपटाप ही खरीदना चाहिए. अगर आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं तो उसमें भी आप SSD का उपयोग कर सकते हैं. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप अनुभव करेंगे कि ये पैसा वसूल है. इससे आपके लैपटाप की स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ ही डाटा ट्रांसफर भी काफी तेजी से होगा. HDD के मुक़ाबले आपको इससे ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी लेकिन बस आपको इसकी कीमत से थोड़ी सी दिक्कत रहेगी क्योंकि क्योंकि जितनी कीमत पर आपको SSD मिलती है उतनी ही कीमत पर आपको HDD में डबल स्टोरेज मिल जाती है.
बहुत बढ़िए पोस्ट है भाई शेयर करो भी इस पोस्ट को।
Lingerdigital.com